ACB EOW Joint Action Breaking : सुबह-सुबह ‘ऑपरेशन घेरा’: लखमा के साए में चलने वालों पर ACB-EOW का तगड़ा वार!”

Spread the love

रायपुर/दंतेवाड़ा/सुकमा, 17 मई| ACB EOW Joint Action Breaking : छत्तीसगढ़ की राजनीति में शुक्रवार की सुबह जबरदस्त हलचल का कारण बनी, जब एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के नजदीकी लोगों पर समांतर छापेमारी अभियान छेड़ दिया। यह कार्रवाई राज्य के पाँच प्रमुख जिलों के लगभग 15 ठिकानों पर एक साथ शुरू की गई, जिसने सत्ता गलियारों में खलबली मचा दी।

इनके यहाँ पड़ी रेड

लखमा के निजी ड्राइवर बशीर और कांग्रेस प्रदेश सचिव राजकुमार तामो के आवासों पर छापेमारी की पुष्टि हुई है।

दंतेवाड़ा, रायपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर, और सुकमा में कार्रवाई जारी है।

तामो के दंतेवाड़ा स्थित आवास पर दो घंटे से ज्यादा समय तक छानबीन चलती (ACB EOW Joint Action Breaking)रही।

आय से अधिक संपत्ति, और शराब घोटाले की जांच के तहत ये छापे मारे जा रहे हैं।

रायपुर और जगदलपुर में लखमा से जुड़े व्यवसायिक नेटवर्क भी जांच के दायरे में हैं।

जांच एजेंसियों की रणनीति:

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, कार्रवाई कुछ महीनों से जारी निगरानी और गोपनीय रिपोर्ट्स के आधार पर की गई है। ACB और EOW इस बात की भी पड़ताल कर रहे (ACB EOW Joint Action Breaking)हैं कि लखमा के करीबी किस हद तक शराब ठेकों से जुड़े हुए कथित घोटालों में लिप्त रहे हैं।

राजनीतिक हलकों में गूंज:

यह कार्रवाई ऐसे समय हुई है जब आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं। विपक्ष इसे राजनीतिक दबाव की कार्रवाई बता रहा है, जबकि सत्तारूढ़ पक्ष इसे “भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति” का हिस्सा बता रहा है।

अधिकारियों का कहना है:

“छापे अभी चल रहे हैं। कुछ और ठिकानों पर भी दस्तक दी जा सकती (ACB EOW Joint Action Breaking)है। शाम तक विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी।”