Accident in Bemetara : बड़ा हादसा…! धू-धू कर जला पोल्ट्री फार्म…करोड़ों के नुकसान की आशंका… VIDEO देखकर लगा सकते हैं अंदाजा

Spread the love

बेमेतरा, 24 अक्टूबर। Accident in Bemetara : विजयादशमी पर बेमेतरा में बड़ा हादसा हो गया। पोलिट्री फार्म में भीषण आग लग गयी। जानकारी के मुताबिक आग इतनी भीषण थी, कि मिनटों में ही पूरा पॉलिट्री फार्म खाक हो गया।

घटना में करोड़ों के नुकसान की खबर है। जानकारी के मुताबिक बेमेतरा के बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमी में ये भीषण आग लगी है। सुशांत पोलिट्री प्राइवेट लिमिटेड में ये आग लगने के बाद उसे बुझाने में फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

आग लगने के बाद दूर तक उसका गुबार लोगों ने देखा। जानकारी के मुताबिक आग लगने की वजह से प्रथम दृष्टिया शार्ट सर्किट बतायी जा रही है। अभी तक नुकसान की पूरी तरह से आकलन नहीं हो पाया है। जानकारी के मुताबिक विजयादशमी की वजह आज वर्कर काम आये थे। इसी बीच शाम में भीषण आग (Accident in Bemetara) लग गयी ।