Attack Breaking : अभी-अभी बड़ी खबर आई सामने…महिला MLA छन्नी साहू पर चाकू से हमला

Spread the love

राजनादगांव, 20 अगस्त। Attack Breaking : बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि खुज्जी से कांग्रेस की महिला विधायक छन्नी साहू पर चाकू से हमला किया गया है। यह पूरी घटना तब सामने आई जब वह एक कार्यक्रम में शामिल होने जोंधरा गाँव पहुंची हुई थी। इस हमले में विधायक के हाथ में चोट आई है।

ग्राम जोधारा में कार्यक्रम के दौरान खुज्जी विधायक छन्नी साहू पर एक युवक ने शराब के नशे में चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में विधायक को हाथ में चोट आई है। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि विधायक छन्नी साहू एक कार्यक्रम में जोधारा गांव गई हुई थी। जहां युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार (Attack Breaking) कर लिया है।जानकारी के मुताबिक हमला करने वाले आरोपी का नाम खिलेश्वर बताया जा रहा है।