Bhakta Charan Das : भक्त चरण दास को बड़ी जिम्मेदारी…ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त…यहां देखें आदेश कॉपी

Spread the love

नयी दिल्ली, 11 फरवरी। Bhakta Charan Das : कांग्रेस प्रमुख ने मंगलवार को भक्त चरण दास को तत्काल प्रभाव से ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दास को तत्काल प्रभाव से प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

कांग्रेस ने ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पिछले साल जुलाई में पूरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भंग कर दिया था। भक्त चरण दास अतीत में लोकसभा के सदस्य रहने के साथ बिहार के कांग्रेस प्रभारी भी रहे हैं।