Big Announcement : CM का ‘मास्टर स्ट्रोक’…उज्ज्वला ही नहीं गैर-उज्ज्वला को भी मिलेगा 450 रुपये में सिलेंडर…सूची तैयार VIDEO

Spread the love

खरगोन, 10 सितंबर। Big Announcement : मध्यप्रदेश के खरगोन में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब केवल उज्ज्वला योजना वालों को ही नहीं गैर उज्ज्वला योजना वालों को भी हमेशा साढ़े चार सौ रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा। इसके लिए वो सूची तैयार करवा रहे हैं।

दरअसल, बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार को जिले की बड़वाह विधानसभा के सनावद पहुंची। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद सीएम शिवराज, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, खरगोन सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, बड़वाह विधायक सचिन बिरला समेत कई अन्य नेता भी रथ पर सवार हुए और रोड शो किया। 

उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं की आम जनता को जानकारी दी। बड़ी संख्या में मौजूद लाडली बहनों से सीएम ने कहा कि कल 10 तारीख बहनों की जिंदगी बदलने का दिन है।

हर स्कूल के तीन बच्चों को स्कूटी

सीएम ने कहा कि कैबिनेट ने तय किया है कि मुख्यमंत्री आवास योजना, पीएम आवास योजना से वंचित लोगों को लाभ दिया जाएगा। साथ ही 60 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र और छात्राओं को लैपटाप देंगे। हर स्कूल के तीन बच्चों को स्कूटी भी दी जाएगी। पूर्व सीएम कमलनाथ पर हमला बोलते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि गरीब बहनों से जुड़ी वो सभी योजनाएं जो कमलनाथ सरकार ने छीनी थीं, वो भी चालू कर दी गई हैं। तीर्थयात्रा बंद (Big Announcement) हो गई थी। अब हम हवाई यात्रा करा रहे हैं।