Billboard : गज़ब का माफीनामा…! बिलबोर्ड पर लिखा- I am sorry Sanju…I Will never hurt you again…?

Spread the love

जयपुर, 30 जून। Billboard : यूपी के नोएडा में लगे इस बिलबोर्ड पर दो बच्‍चों की फोटो है। साथ में किसी ‘सुश’ ने ‘संजू’ से ‘I Am Sorry’ कहा है। ‘सुश’ का वादा है कि वह फिर कभी संजू को हर्ट नहीं करेगी। कुछ यूजर्स को माफी मांगने का ये तरीका पसंद आया तो कई ने हैरानी जाहिर की।

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता, अब इस ‘आई एम सॉरी संजू’ लिखे बिलबोर्ड को ही देख लीजिए। इसकी तस्वीरें ट्विटर पर जमकर शेयर की जा रही हैं। कुछ लोगों ने इसे बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के एंगल से प्रचारित किया।

https://twitter.com/c0ffe3wh0r3/status/1671717568761978885

आइए जानते हैं…

हालांकि नोएडा सेक्टर 125 में ओखला बर्ड सेंचुरी के पास लगे इस बिलबोर्ड को हटवा दिया गया है। लेकिन इसकी फोटो सोशल मीडिया वायरल हो रही है। इस पर दो बच्चों की फोटो के साथ एक मैसेज लिखा है- I am sorry Sanju…I Will never hurt you again. Your Sush… इसके साथ ही एक ❤️ का इमोजी बना हुआ है।

नोएडा सेक्टर 125 का है मामला

इस मैसेज को लेकर तरह-तरह की कहानियां सोशल मीडिया (Billboard) पर गढ़ी जा रही हैं। कोई इसे दो लवर के लड़ाई के माफीनामा बता रहा है, तो कोई ब्रेकअप और तलाक के बाद का माफीनामा। लेकिन जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि मैसेज को एक परिवार ने अपने खोए हुए बच्चे के लिए लिखा है। हालांकि, फोटो वायरल होने के बाद नोएडा प्राधिकरण ने पोस्टर को हटवा दिया है।