BJP Leader Suicide : बड़ी खबर…! पार्षद के दबाव में भाजपा नेता ने खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या…सामने आया ये दर्दनाक VIDEO

Spread the love

दतिया, 05 जनवरी। BJP Leader Suicide : मध्य प्रदेश दतिया में भाजपा के महामंत्री ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक भाजपा नेता जितेंद्र मेवाफरोश कंपनी के पूर्व मैनेजर थे। घटना के बाद जितेंद्र मेवाफरोश के भाई वीरू मेवाफिरोश का आरोप है पार्षद रिंकू दुबे, अंकित श्रीवास्तव उसके भाई पर जमीन और मकान बेचने का दवाव बना रहे थे। जिस वजह से उसने यह कदम उठाया है।

दतिया के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भदोरिया की खिड़की निवासी भारतीय जनता पार्टी के नगर महामंत्री जितेंद्र मेवाफरोश में आज खुद को गोली मार जान दे दी। जितेंद्र मेवाफरोश के भाई वीरू मेवाफिरोश ने बताया कि उसका भाई सहारा कंपनी में मैनेजर था, लेकिन कंपनी का ऑफिस बंद होने के कारण कंपनी के लेनदारों का उसके यहां आना जाना शुरू हो गया था। जिससे वह काफी परेशान था। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

कनपटी पर मारी गोली

बीजेपी नेता के गोली मारकर खुदकुशी की खबर से सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के नगर महामंत्री जितेंद्र मेवाफरोष ने अपने घर के बाहर अपनी कनपटी में गोली मार ली। गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। गोली लगने के बाद घायल भाजपा नेता जितेंद्र मेवाफरोश को परिजन अस्पताल ले गए।

जहां जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है जिस पिस्टल से गोली मारी है वह लाइसेंसी है या अवैध।