BJP List Breaking : भाजपा ने घोषित की 16 चुनाव समितियां…यहां पूरी सूची देखें

Spread the love

रायपुर, 24 जुलाई। BJP List Breaking : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए विभिन्न समितियों की घोषणा कर दी है। समितियों के संयोजक सहसंयोजक व सदस्यों के लिस्ट हुई जारी।

छत्तीसगढ़ में अमित शाह के ताबड़तोड़ मैराथन मीटिंग के बाद अब लिये गये फैसले के इम्प्लीमेंटेशन की तैयारी बीजेपी ने शुरू कर दी है। भाजपा ने आज एक साथ 15 से ज्यादा कमेटियों का ऐलान किया है।

कंट्रोल रूम एवं होेलीकॉ्टर व्यवस्था, विधिक विभाग समिति, आईटी समिति, सोशल मीडिया समिति, मीडिया समिति इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट, आवास विभाग समिति, प्रचार-प्रसार समिति, सांस्कृति दल प्रचार समिति, केंद्रीय नेताओं की आवास व्यवस्था समिति, वाहन व्यवस्था समिति सहित अन्य समितियों का ऐलान किया गया है।