Blow to BJP : बुन्देलखण्ड में कांग्रेस की बड़ी सेंध…धर्मेंद्र कटारे अपनी फौज के साथ थामा ‘हाथ’ का साथ…पूर्व CM कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता

Spread the love

भोपाल, 22 जुलाई। Blow to BJP : दमोह जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंजू कटारे के पति धर्मेंद्र कटारे आज अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। करीब 454 वाहनों के काफिले के साथ वे दमोह से भोपाल पहुंचे। उनके साथ बटियागढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष मंगल कुशवाहा सहित जनपद पंचायत सदस्य, कई सरपंच भी कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को सदस्यता ग्रहण कराई।

पीसीसी में धर्मेंद्र कटारे ने कहा मैं कमलनाथ जी की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं। हमारे साथ दमोह जिले के कई जनप्रतिनिधि आज कांग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं आने वाले समय में हम कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम करेंगे। विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर धर्मेंद्र कटारे ने कहा चुनाव लड़ने लड़ाने का काम पार्टी नेतृत्व को करना है। पार्टी जो निर्णय लेगी हम उसके अनुसार काम करेंगे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि सच्चाई का साथ देना है, जो लोग सच्चाई नहीं जानते हैं। उनको सच्चाई बताना है 15 महीने की सरकार में कई विकास के कार्य हुए। जनता के हित में फैसले लिए गए, लेकिन बीजेपी ने साजिश कर कांग्रेस को तोड़कर सरकार गिराई गई। वही कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको किसान युवा और बेरोजगारों की चिंता नहीं है। आज तेजी से घोषणों की मशीन चल रही है।