Boat Race in Kerala : बड़ी खबर…! नाव पलटी 25 महिलाओं के डूबने की आशंका…रेस्क्यू जारी…राष्ट्रपति-PM Modi-राहुल गांधी ने जताया दुख

Spread the love

अलाप्पुझा, 3 जुलाई। Boat Race in Kerala : केरल के अलाप्पुझा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सोमवार को नौका दौड़ के दौरान एक नाव पलट गई। इस नाव में 25 महिलाएं सवार थीं। प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है और अन्य सभी नौका दौड़ को फिलहाल रोक दिया गया है। इस हादसे के बारे में ज्यादा अपडेट सामने नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले भी अलाप्पुझा जिले में यात्रियो से भरी एक नाव पलट गई थी। इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई थी।नौका पर करीब 40 यात्री सवार थे। जिनमें से अब मृतकों में ज्यादातर बच्चे थे। मई के पहले हफ्ते में मलप्पुरम में पर्यटकों से भरी नाव एक नाव डूब गई थी। रात में हुए इस हादसे के बाद भारतीय नौसेना के चेतक हेलीकॉप्टर की भी मदद ली गई थी।

केंद्र सरकार ने दिया था 2 लाख मुआवजा 

इस हादसे (Boat Race in Kerala) पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रपति और पीएम नरेंद्र मोदी ने समेत कई बड़े नेताओं ने दुख जताया था। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘केरल के मलप्पुरम में नाव दुर्घटना में लोगों की मौत से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। अनुग्रह राशि के तौर पर PMNRF से 2 लाख प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रदान किए जाएंगे।’