Brutality of JAS : मौत का तांडव…! आतंकी हमले में 57 की नृशंस हत्या…70 से अधिक लापता

Spread the love

अबुजा/नाइजीरिया, 19 मई। Brutality of JAS : पश्चिम अफ्रीका एक बार फिर आतंकी हिंसा की चपेट में आ गया है। आतंकी संगठन JAS (जमातु अहलिस सुन्ना लिद्दावति वल जिहाद) ने दो गांवों पर हमला कर कम से कम 57 लोगों की नृशंस हत्या कर दी है, जबकि 70 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। यह दिल दहला देने वाली घटना नाइजीरिया के उत्तर-पूर्वी हिस्से में घटी, जो पहले से ही चरमपंथी हिंसा से ग्रस्त इलाका माना जाता है।

गांव के गांव उजाड़ दिए

स्थानीय सूत्रों और सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, सशस्त्र आतंकियों ने गांवों पर सुनियोजित तरीके से हमला किया। उन्होंने पहले घरों को आग के हवाले किया, फिर ग्रामीणों को चुन-चुनकर निशाना बनाया। कई लोगों को गोली मारी गई, जबकि कुछ को तेज हथियारों से बेरहमी से काट डाला गया। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। लापता लोगों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ लोग जंगलों और आस-पास के इलाकों में भाग गए थे और अब तक उनका कोई पता नहीं चला है।

JAS की हैवानियत से फिर दहला अफ्रीका

हमले के पीछे जिम्मेदार JAS, बोको हराम से अलग हुआ एक कट्टरपंथी संगठन (Brutality of JAS) है, जो इस्लामिक शासन की स्थापना के लिए हिंसक गतिविधियों को अंजाम देता रहा है। यह संगठन पहले भी कई नरसंहार और अपहरण जैसी घटनाओं में शामिल रहा है। हमले के बाद इलाके में भारी दहशत है और लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। स्थानीय प्रशासन और सेना की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं, लेकिन दुर्गम इलाके और कमजोर सुरक्षा व्यवस्था के चलते राहत कार्यों में बाधाएं आ रही हैं।

मानवाधिकार संगठनों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से त्वरित हस्तक्षेप और सहायता की मांग की है। यह हमला न केवल मानवीय त्रासदी है, बल्कि यह सवाल भी उठाता है कि आखिर कब तक आतंक के साए में जीते रहेंगे अफ्रीकी ग्रामीण? आतंक के खिलाफ वैश्विक सहयोग की जरूरत पहले से कहीं ज्यादा है।