नई दिल्ली, 4 मई। Buddhe Ki Dadagiri Video : जीवन में आपका उम्र कभी भी आपके जुनून और मस्ती के आड़े नहीं आनी चाहिए। चाहे आप 20 साल के हों या 70 के, अगर दिल जवान है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं। अब आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन दादा जी को ही देख लीजिए। जिन्होंने अपने डांस और स्वैग से यह साबित कर दिया कि जिंदगी को एंजॉय करने की कोई उम्र नहीं होती। यह वीडियो उन लोगों के लिए भी प्रेरणा है, जो उम्र के बहाने अपनी इच्छाओं को दबा देते हैं।
दादा जी ने हाथ में कट्टा लिए लड़कियों के साथ किया डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दादा जी, जो अपने हाथ में एक कट्टा लिए हुए हैं और उसे बड़े ही स्वैग के साथ लहरा रहे हैं। दादा जी स्टेज पर चढ़ने के बाद बिना किसी झिझक के लड़कियों के साथ डांस करना शुरू कर देते (Buddhe Ki Dadagiri Video)हैं। कट्टे को हवा में लहराते हुए वह लड़कियों के साथ मस्ती भरे अंदाज में डांस कर रहे हैं।
पीछे DJ पर बज रहे भोजपुरी गाने की धुन साफ तौर पर सुनी जा सकती है। जिसमें ‘उड़नबाज रजऊ’ गाना बज रहा है। दादा जी का यह देसी स्वैग और बिंदास अंदाज़ सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। दादा जी का यह वीडियो हमें जिंदगी को खुलकर जीने की प्रेरणा भी देता है। हाथ में कट्टा और स्टेज पर ठुमके लगाते दादा जी ने साबित कर दिया कि जोश और जुनून की कोई उम्र नहीं होती।
लोगों ने दादा जी के एनर्जी की खूब तारीफ की
वीडियो में लोग दादा जी का यह जोश देखकर उनकी एनर्जी की खूब तारीफ कर रहे हैं। कई लोग उनकी तुलना किसी फिल्मी हीरो से की है तो कई लोगों ने उन्हें अपने जमाने का सुपरस्टार बताया है। वीडियो में दादा जी के स्वैग से भरे डांस को देख लोग तालियां बजाने को मजबूर हो (Buddhe Ki Dadagiri Video)गए। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- दादा जी तो हर एक चीज में माहिर हैं।
चाहे वह कट्टा हो या फिर ठुमका। दूसरे ने लिखा- दादा जी अपने जमाने के अपराधी रह चुके हैं। तीसरे ने लिखा- उम्र सिर्फ नंबर है, दादा जी अभी भी फुल ऑन हैं। चौथे ने लिखा- वीडियो बताता है कि दादा जी ने अपनी पूरी उम्र मस्ती में गुजारी है। ऐसे ही तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया और इस उम्र में दादा जी की मस्ती भरे जीवन पर कुछ ना कुछ लिखा।
A post shared by Indrajeet Singh Raghuvanshi (@rana_sarkar_6869)