Businessman Suicide : पहले 5 पेज का सुसाइड नोट लिखा फिर वीडियो बनाकर ‘सॉरी’ बोला…देखें Suicide Note…सुने VIDEO

Spread the love

इंदौर, 26 जुलाई। Businessman Suicide : मध्य प्रदेश की व्यापारिक राजधानी इंदौर में एक मसाला व्यापारी ने सूदखोरों द्वारा परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान 35 वर्षीय वीरेंद्र सेन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, मूसाखेड़ी इलाके में अपने घर के अंदर फांसी लगाकर जान देने से पहले, मसाला व्यापारी ने पांच पेज का सुसाइड नोट लिखा और इंदौर पुलिस आयुक्त को अपनी शिकायतों का विवरण देते हुए एक वीडियो भी बनाया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में मसाला व्यापारी उन तीन ऋणदाताओं के कारण अपनी लंबी परेशानी के बारे में बताते हुए रोते हुए दिखाई दे रहा है, जिनसे उसने 2016 में एक लाख रुपये उधार लिए थे। उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसके पास मूल राशि और 10 प्रतिशत ब्याज भी है, लेकिन ऋणदाता अभी भी उसे चार-पांच लाख रुपये और देने के लिए कह रहे हैं और परेशान कर रहे हैं। मसाला व्यापारी ने कहा, “मैंने उनका कर्ज़ चुकाने के लिए अपनी दुकान बेच दी, लेकिन फिर भी वे कई और लोगों पर दबाव बना रहे हैं। मैंने सब कुछ खो दिया और यहां तक कि मैं पिछले साल से अपने दो बच्चों की स्कूल फीस भी नहीं भर पा रहा हूं।