Cat Attack : बड़ी दुखद खबर…! सवा माह के मासूम को बिल्ली उठा ले गई जंगल…क्षत-विक्षत शव देख परिजन बिलख पड़े

Spread the love

आगरा, 18 जुलाई। Cat Attack : उत्तर प्रदेश आगरा में सवा महीने के बच्चे को जंगली बिल्ली ने नोचकर मार डाला। मासूम घर के आंगन में अपनी मां के बगल में चारपाई पर सोया था। बिल्ली बच्चे को उठाकर जंगल ले गई। वहां अपने पंजों से उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को नोच डाला। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी। लाठी-डंडों से लोगों ने बिल्ली को भगाया।

पिनाहट ब्लॉक के पिढ़ौरा क्षेत्र के गांव बरपुरा में सुनील रहते हैं। उन्होंने ने बताया कि गर्मी होने के कारण पत्नी संजना अपने सवा महीने के बच्चे आरव को घर के आंगन में चारपाई पर लेकर सो रही थी। देर रात जंगली बिल्ली दीवार फांद कर घर में घुस आई और बच्चे को मुंह में दबाकर खेत में खींच ले गई। इसकी भनक संजना को नहीं हो सकी। जंगली बिल्ली बच्चे को जंगल में ले गई और उसे नोचकर मार डाला।

मां के सीने से चिपक कर सो रहा था मासूम

सुनील की पत्नी संजना की 15 जून को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसई अरेला पर डिलीवरी हुई थी। सवा महीने का मासूम अपनी मां के सीने से चिपक कर सो रहा था। जंगली बिल्ली उसे अपने मुंह में दबाकर उठा ले गई। खेत में बिल्ली ने पंजों से नोचकर बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। परिजन जब बच्चे की तलाश में खेत पर पहुंचे तो टॉर्च की रोशनी में देखा कि बिल्ली उसे नोंचकर खा रही थी। यह देखकर लोग घबरा गए और लाठी-डंडों से बिल्ली को भगाया।

घर में मचा कोहराम

सवा महीने के मासूम का क्षत-विक्षत शव देखकर परिजन बिलख (Cat Attack) पड़े। पिता सुनील और मां संजना का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। सुनील ने बच्चे के शव को दफन किया है।