Accident

Accident, National

Google Maps Accident : जब तकनीक बन जाए जाल…गूगल मैप की ग़लती से अधूरे पुल पर लटकी कार…बाल-बाल बचे तीन लोग…देखें Video…

महराजगंज, 10 जून। Google Maps Accident : एक पल की चूक और तकनीक पर अंधविश्वास जानलेवा साबित हो सकता था। यूपी के महराजगंज जिले में गूगल मैप के सहारे सफर कर रहे तीन लोग उस वक्त हैरान रह गए जब उनकी कार अचानक एक अधूरे फ्लाईओवर के किनारे जाकर लटक गई। यह चौंकाने वाली घटना गोरखपुर-सोनौली हाईवे पर बीते रविवार रात घटी। गूगल ने रास्ता दिखाया… पर मंज़िल मौत के करीब थी लखनऊ नंबर की यह कार गोरखपुर से सोनौली बॉर्डर की ओर जा रही थी। ड्राइवर पूरी तरह गूगल मैप के निर्देशों पर निर्भर था, लेकिन मैप ने उन्हें सीधे निर्माणाधीन फ्लाईओवर की ओर मोड़ दिया। फ्लाईओवर का एक सिरा बन चुका था और दूसरा सिरा अधूरा (Google Maps Accident)था, जहां मिट्टी डालकर काम जारी था। जैसे ही कार उस ओर बढ़ी, वह पुल के आखिरी किनारे पर जाकर लटक गई। मौत से चंद इंच दूर… लेकिन बच गई ज़िंदगी चमत्कार ही कहा जाएगा कि कार में सवार तीनों व्यक्ति सुरक्षित रहे। न कोई गंभीर चोट, न कोई जानमाल का नुकसान। मौके पर पहुंची पुलिस और निर्माण एजेंसी की मदद से कार को नीचे उतारा गया। गूगल मैप की भरोसेमंदी पर फिर उठा सवाल यह पहली बार नहीं है जब गूगल मैप के चलते इस तरह की घटना हुई हो। लेकिन इस बार मामला और गंभीर था, क्योंकि मामला फ्लाईओवर से गिरने जैसा खतरनाक (Google Maps Accident)था। “निर्माण स्थल पर कोई चेतावनी बोर्ड या अवरोध नहीं था, जिससे ये हादसा हुआ” – पुलिस अधिकारी किसकी जिम्मेदारी? सवाल अब यह है कि ऐसे मामलों में गलत दिशा दिखाने वाली डिजिटल टेक्नोलॉजी, स्थानीय प्रशासन और निर्माण एजेंसियां – इन सबमें किसकी लापरवाही अधिक है? और क्या ऐसे एप्स को लेकर कोई स्थानीय निगरानी तंत्र होना (Google Maps Accident)चाहिए? चेतावनी सिर्फ खबर नहीं, ज़रूरत बन चुकी है! यदि आप गूगल मैप का उपयोग कर रहे हैं, तो विशेष रूप से निर्माणाधीन क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों में आंखें बंद करके भरोसा करना खतरनाक साबित हो सकता है।

Doctor Burnt to Death : Sad... Painful accident in Bharatpur...! Doctor sitting inside a car burnt alive to death... See here
Accident

Doctor Burnt to Death : दुखद…भरतपुर में दर्दनाक हादसा…! कार के अंदर बैठे डॉक्टर की जिंदा जलकर मौत…यहां देखें

भुसावर, 08 जून। Doctor Burnt to Death : राजस्थान के भरतपुर में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। कार में आग लगने से सरकारी डॉक्टर जिंदा जल गया है। मृतक डॉक्टर विनोद मीणा भुसावर सीएचसी में तैनात थे। जानकारी के अनुसार, कार अनियंत्रित होकर भुसावर थाने से आगे असंतुलित होकर साइड में एक दुकान गुस गई, जिसके बाद कार में आग लग गई और डॉक्टर विनोद भी उसी में फंस गए। समय पर कार का गेट नहीं खुलने के चलते डॉक्टर विनोद उसी जिंदा जल गए। वैर सड़क पर जा रही थी कार जानकारी के मुताबिक, भुसावर कस्बा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर विनोद मीणा कार को लेकर वैर सड़क मार्ग पर जा रहे थे। जहां थाना परिसर से आगे अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गई और दूसरी साइड स्थित एक दुकान में जा भिड़ी। जिसके बाद कार में आग लग गई। दुकान में घुसने के कारण कार का गेट भी समय पर नहीं खुल पाया और डॉक्टर विनोद कार में ही फंसे रहे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भुसावर नगर पालिका की दमकल को बुलाकर आग पर काबू पाया।  कार में जिंदा जले डॉक्टर विनोद जब तक कार में लगी आग को बुझाया गया, तब डॉक्टर उसी में जिंदा जल गए। पुलिस ने कार में से डॉक्टर विनोद मीणा के शव को बाहर निकलवाया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। पत्नी बांसवाड़ा में हैं सरकारी टीचर डॉ. विनोद मीणा पिछले 5 साल से भुसावर में जनरल फिजिशियन के पद पर कार्यरत थे। वे मूल रूप से सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर कस्बे के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी नीलम बांसवाड़ा जिले में टीचर हैं। उनका डेढ़ साल का बेटा भी है।

Road Accident: Terrible accident…! Truck overturns on auto… 7 passengers die on the spot… People with weak heart should not watch back to back videos
Accident, BREAKING NEWS

Road Accident : भयानक हादसा…! ऑटो पर पलटा ट्रक…7 यात्रियों की मौके पर दर्दनाक मौत…कमजोर दिल वाले न देखें बैक टू बैक Video

रीवा, 05 जून। Road Accident : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सोहागी घाटी में हुआ, जो अपनी खतरनाक मोड़ों के लिए कुख्यात है। हादसे का विवरण दोपहर करीब 2:30 बजे, प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा एक ऑटो रिक्शा नेशनल हाईवे-30 पर मऊगंज के नईगढ़ी क्षेत्र में जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो पर पलट गया। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में चार मासूम बच्चे भी शामिल हैं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। तीन घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है। यह हादसा क्षेत्र में ट्रैफिक सुरक्षा और भारी वाहनों की निगरानी की आवश्यकता पर गंभीर सवाल उठाता है। स्थानीय प्रशासन से इन मुद्दों पर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। रीवा में ट्रक पलटने से सात की मौत बताया जा रहा है कि, ऑटो में प्रयागराज से गंगा स्नान (Road Accident) करके लौट रहे श्रद्धालु सवार थे। इस हादसे में चार बच्चों सहित सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। यह क्षेत्र पहले भी कई दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात रहा है।

Big Accident in MP: A truck loaded with cement overturned on an Eco car...! 9 people died on the spot
Accident, BREAKING NEWS

Big Accident in MP : 9 लोगों की मौके पर मौत…! इको कार पर पलटा सीमेंट से लदा ट्रक…यहां देखें दर्दनाक मंजर VIDEO

झाबुआ, 04 जून। Big Accident in MP : मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर इलाके में बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक सीमेंट से लदी वैन पर पलट गया। इस दुर्घटना में वैन में सवार 11 लोगों में से 9 की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रात करीब 2:30 बजे हुआ, जब एक ही परिवार के लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला के अनुसार, ट्रक मेघनगर तहसील क्षेत्र के संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अस्थायी सड़क से निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज (ROB) को पार कर रहा था। इस दौरान ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह वैन पर पलट गया। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय ईको वैन में 11 लोग सवार थे, जिसमें 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी सहित पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। एसपी पद्मविलोचन शुक्ला ने बताया कि मेघनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास निर्माणाधीन रेलवे-ओवरब्रिज (आरओबी) को पार करते समय सीमेंट से लदा ट्रेलर-ट्रक संतुलन खो बैठा और एक वैन पर पलट गया। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि हादसे के दौरान ईको वैन में 11 लोग सवार थे। एसपी ने बताया कि यह सभी लोग एक ही परिवार के थे और एक विवाह समारोह से लौट रहे थे।

Gas Cylinder Blast: Be careful...! A living person turned into a skeleton due to domestic gas cylinder explosion in a moving car... Watch the horrifying scene video here
Accident

Gas Cylinder Blast : सावधन…! चलती कार में घरेलू गैस सिलेंडर फटने से जिंदा व्यक्ति हुआ कंकाल…यहां देखें भयावह मंजर Video

जमशेदपुर, 03 जून। Gas Cylinder Blast : झारखंड के जमशेदपुर में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। कदमा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव पर एक चलती कार में अचानक घरेलू गैस सिलेंडर फट गया, जिससे कार आग के गोले में तब्दील हो गई। इस भीषण हादसे में कार की ड्राइविंग सीट पर मौजूद व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। हालांकि ये घटना पुराना है, लेकिन इससे सावधान रहना जरुरी है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही कदमा थाना प्रभारी और डीएसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया, जहां पूरी तरह जली हुई कार और ड्राइविंग सीट पर एक व्यक्ति का जला हुआ शव मिला। शव इतनी बुरी तरह जल चुका था कि उसकी तत्काल पहचान करना असंभव था। कार की अगली सीट पर एक क्षतिग्रस्त गैस सिलेंडर भी पाया गया। रजिस्ट्रेशन नंबर से लगाया मालिक का पता पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए मालिक का पता लगाया। जांच में पता चला कि कार ब्रिजिया हेरिटेज निवासी सुनील अग्रवाल की थी। पुलिस को जानकारी मिली कि सुनील अग्रवाल सुबह घर से गैस सिलेंडर लेकर निकले थे लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 5:30 से 6 बजे सूचना मिली कि सड़क किनारे एक वाहन में आग लगने से हादसा हुआ। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने पेट्रोलिंग टीम और अधिकारियों को मौके पर भेजा और खुद भी घटनास्थल पर पहुंचे। वहां एक जली हुई गाड़ी मिली, जिसमें ड्राइविंग सीट पर एक व्यक्ति का जला हुआ शव था, जिसकी पहचान संभव नहीं थी। गाड़ी की आगे वाली सीट पर एक क्षतिग्रस्त गैस सिलेंडर भी दिखा। जांच के दौरान गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से मालिक का पता लगाया गया। पता चला कि सुनील अग्रवाल नामक व्यक्ति सिलेंडर लेकर घर से निकले थे। एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया गया है और मामले की जांच जारी है। प्रारंभिक तौर पर यह हादसा प्रतीत होता है। यह घटना गैस सिलेंडर के सुरक्षित (Gas Cylinder Blast) उपयोग की आवश्यकता को फिर से उजागर करती है। विशेषज्ञों के अनुसार, घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करते समय सुरक्षा मानकों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। सिलेंडर की नियमित जांच, सही तरीके से स्टोर करना और उपयोग के दौरान सावधानी बरतना चाहिए। इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए जागरूकता और सतर्कता महत्वपूर्ण है।

Big Accident in Agra: 6 girls of the same family drowned in Yamuna... 4 teenagers died... had made REEL before the accident
Accident

Big Accident in Agra : एक ही परिवार की 6 लड़कियां यमुना में डूबी…4 किशोरियों की मौत…हादसे से पहले बनाई थी REEL

आगरा, 03 जून। Big Accident in Agra : आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित नगला नाथू गांव के पास मंगलवार को यमुना नदी में नहाते समय चार किशोरियां डूब गईं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार को छह लड़कियां सुबह करीब 10 बजे नहाने के लिए नदी में उतरी थीं, लेकिन वे सभी डूबने लगीं। स्थानीय लोगों ने उनमें से दो को बचा लिया, जबकि चार डूब गईं। बाद में स्थानीय लोगों ने उनके शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान दिव्या (14), संध्या (12), शिवानी (17) और नैना (14) के रूप में हुई है। बचाई गई दो लड़कियों, सोनम और मुस्कान को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। नगला नाथू के स्थानीय निवासी दीपेश ने कहा कि वह दोस्तों के साथ नदी पर गया था, जब उसने लड़कियों को डूबते हुए देखा। उन्होंने कहा, “वे हमसे थोड़ा आगे नहा रही थीं। अचानक, वे सभी डूबने लगीं। मैं उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गया लेकिन पानी बहुत गहरा था।” उसने शोर मचाया और गांव वालों को सूचित किया, जो मौके पर पहुंचे। उसने कहा, “किसी तरह हम दो लड़कियों को बचाने में कामयाब रहे लेकिन बाकी को नहीं बचाया जा सका।” आगरा के जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “यह एक बहुत दुखद घटना है। चार लड़कियों की मौत हो गई है। बाकी दो का अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल में मौजूद हैं और स्थिति पर नज़र रख रहे हैं।” CM योगी ने जताया गहरा दुख हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा (Big Accident in Agra) दुख जताया है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “जनपद आगरा में नदी में डूबने से हुई जनहानि अत्यंत हृदयविदारक और पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों को त्वरित एवं समुचित चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें। ॐ शांति!” यह घटना यमुना नदी के किनारे नहाने के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं की ओर ध्यान आकर्षित करती है। स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभागों से अपेक्षाएं हैं कि वे नदी किनारे सुरक्षा उपायों को सख्त करें ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Road Accident: Tragic accident from Bilaspur...! The car overturned when someone opened the door of a car running at 100 kmph to spit gutkha...1 dead, 2 critical
Accident, Chhattisgarh

Road Accident : बिलासपुर से दुखद हादसा…! 100 की स्पीड में चल रही कार का दरवाज खोलकर गुटखा थूकने के चक्कर में पलटी गाड़ी…1 की मौत 2 गंभीर

बिलासपुर, 03 जून। Road Accident : छत्तीसगढ़ से एक दुखद सड़क हादसे की खबर सामने आई है। रविवार रात करीब 1:30 बजे, चकरभाठा निवासी जैकी गेही अपने दोस्त आकाश चंदानी और पंकज के साथ पार्टी से लौट रहे थे। तभी, जैकी ने गुटखा थूकने के लिए इनोवा कार का दरवाजा खोला। इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। हादसे में जैकी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आकाश और पंकज गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसा हाई कोर्ट के पास हुआ। गाड़ी की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी। घायलों को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सड़क सुरक्षा और वाहन चलाने के दौरान सतर्कता की आवश्यकता को दर्शाती है। स्थानीय प्रशासन ने इस हादसे (Road Accident) के बाद सड़क सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की योजना बनाई है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Toll Plaza in Bhilwara: The tin shed of the toll plaza flew away like a pack of cards...! This horrifying video surfaced
Accident

Toll Plaza in Bhilwara : ताश के पत्तों की तरह उड़ गया टोल प्लाजा का टिन शेड…! सामने आया ये भयावह Video

नई दिल्ली, 29 मई। Toll Plaza in Bhilwara : राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के नौतपा क्षेत्र में बुधवार को दिनभर की तेज उमस और गर्मी के बाद शाम को अचानक मौसम ने करवट ली। तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने के बाद, दोपहर के बाद आसींद, माण्डल और भीलवाड़ा शहर में तेज आंधी और बारिश आई। इस दौरान तेज हवाओं के कारण टोल प्लाजा का टीन शेड उड़ गया, जिससे वाहनों को नुकसान हुआ और आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। यह घटना एक वीडियो में कैद हुई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और ऐसे मौसम परिवर्तन से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है। इस अप्रत्याशित मौसम परिवर्तन ने भीलवाड़ा जिले के निवासियों को चौंका दिया है और प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। आधा दर्जन वाहनों के कांच टूटे इस हादसे के कारण राजमार्ग पर खड़े लगभग आधा दर्जन वाहनों के कांच टूट (Toll Plaza in Bhilwara) गए और उन्हें नुकसान पहुंचा। माण्डल और आसींद क्षेत्र में हुई इस तेज हवा और बारिश ने मौसम में असर तो दिखाया ही, साथ ही भीलवाड़ा जिले के लोगों को दिनभर की गर्मी और उमस से राहत भी दी। इन हालातों के बीच प्रशासन ने भी सतर्कता बरती और प्रभावित इलाके का हाल जानने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए नौतपा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से तापमान में वृद्धि और उमस बनी हुई थी। ऐसे में आज शाम का यह मौसम परिवर्तन लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया। बहरहाल, मौसम विभाग ने आगे भी तेज हवा और बौछारों को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Death by Negligence : Wow Municipal Corporation...! A heart wrenching incident... Cleaning workers threw mud on a person sleeping under a tree... He died a painful death due to being suffocated
Accident

Death by Negligence : वाह रे नगर निगम…! दिल दहला देने वाली घटना…पेड़ के नीचे सो रहे शख्स पर सफाई कर्मियों ने फेंका कीचड़…दबने से हुई दर्दनाक मौत

बरेली, 26 मई। Death by Negligence : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के नवादा शेखान क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है, जिसमें 45 वर्षीय सब्जी विक्रेता सुनील कुमार प्रजापति की नगर निगम कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मौत हो गई। गुरुवार को सुनील सतीपुर रोड स्थित कब्रिस्तान के पास पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे, तभी नगर निगम के ठेकेदार नईम शास्त्री के कर्मचारियों ने नाले की सफाई से निकाली गई सिल्ट से भरी ट्रॉली उनके ऊपर पलट दी। इससे सुनील मौके पर ही दबकर दम तोड़ गए। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि सुनील की मौत सिल्ट में दबने से दम घुटने के कारण हुई। परिजनों ने आरोप लगाया कि यह घटना जानबूझकर की गई, क्योंकि वह स्थान कूड़ा डालने के लिए निर्धारित नहीं था। पुलिस ने ठेकेदार नईम शास्त्री के खिलाफ लापरवाही से हत्या का मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश जारी है। इस घटना ने नगर निगम की कार्यप्रणाली और कर्मचारियों की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल उठाए हैं। स्थानीय निवासियों और परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सब्जी बेचकर परिवार चलाते थे सुनील कुमार बताया जा रहा है कि सुनील कुमार सब्जी बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। रोज की तरह वह काम पूरा करने के बाद दोपहर में पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे कि तभी वहां पर नगर निगम की टीम आती है और ट्रॉली में भरी हुई गंदगी बिना देखी ही उनके ऊपर गिरा देती है। नगर निगम के अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है और लापरवाह ठेकेदार पर भी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम अधिकारियों पर लगे आरोप परिवार के लोगों का आरोप (Death by Negligence) है कि इस घटना के बाद मौके पर नगर निगम के कई अधिकारी भी पहुंचे और वह पीड़ित परिवार के लोगों को ही धमकाने लगे कि ‘यह व्यक्ति यहां क्यों सो रहा था।’ घटना पर दुख जाहिर करने की बजाय निगम के अधिकारियों ने परिवार पर ही दबाव बनाया। हालांकि इस पूरे मामले में परिवार की शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Snake Storage in Tank: Heart-wrenching scenes...! A group of poisonous snakes came out of the water tank... watch the video here
Accident

Snake Storage in Tank : दिल दहला देने वाले दृश्य…! पानी की टंकी से निकले जहरीले सांपों का झुंड…यहां देखें Video

महराजगंज, 20 मई। Snake Storage in Tank : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले के एक मोहल्ले में स्थित सार्वजनिक पानी की टंकी से जहरीले सांपों का झुंड निकलने का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। वीडियो में टंकी के भीतर कई सांप एक साथ रेंगते नजर आ रहे हैं, जिन्हें देख कर लोग हैरान रह गए। यहां देखें वीडियो वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पानी की टंकी में 50 से ज्यादा सांप एक-दूसरे में लिपटे हुए हैं। कुछ सांप पानी में तैरते भी दिख रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि टंकी से पिछले कुछ दिनों से पानी में अजीब सी गंध आ रही थी, जिसे लेकर शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया जैसे ही लोगों को यह पता चला कि जिस पानी को वे पी रहे थे, उसी टंकी में जहरीले सांप हैं, तो गुस्सा और डर का माहौल बन गया। टंकी के पास भीड़ जुट गई और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई। एक स्थानीय निवासी ने बताया “सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं कि हमारे बच्चे यही पानी पी रहे थे। यह तो सीधा जानलेवा लापरवाही है!” प्रशासन की लापरवाही उजागर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और तत्काल पानी की सप्लाई बंद कर दी गई। नगर पंचायत द्वारा टंकी की सफाई करवाई जा रही है और जल परीक्षण के लिए सैंपल भेजा गया है। प्रशासन का कहना है कि “यह घटना अत्यंत गंभीर है, और जांच के बाद संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।” वन विभाग की एक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। विशेषज्ञों का मानना है कि संभवतः यह सांप (Snake Storage in Tank) बारिश और गर्मी के कारण शरण की तलाश में टंकी में घुस गए होंगे, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में जहरीले सांपों का पाया जाना असामान्य और खतरनाक है। महराजगंज की यह घटना सिर्फ एक चेतावनी नहीं, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य तंत्र की लापरवाही की गंभीर पोल खोलती है। अब ज़रूरत है कि पानी की टंकियों की नियमित जांच और सफाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।