रायपुर, 18 जून। Cabinet Meet : छत्तीसगढ़ सरकार ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए अनुकंपा नियुक्ति नीति में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब शहीद के किसी भी पात्र सदस्य को राज्य के किसी भी विभाग में अनुकंपा नियुक्ति दी जा सकेगी, भले ही वह पुलिस विभाग से संबंधित न हो। यह निर्णय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। मुख्य बिंदु विस्तारित पात्रता : पहले केवल पुलिस विभाग में ही अनुकंपा नियुक्ति दी जाती थी, लेकिन अब शहीद के परिवार के सदस्य को राज्य के किसी भी विभाग में नियुक्ति का अधिकार मिलेगा। प्राथमिकता : नियुक्ति के लिए प्राथमिकता शहीद के परिवार के सदस्य को दी जाएगी, जो शहीद के समकक्ष पद के लिए योग्य होंगे। न्यायिक हस्तक्षेप : इससे पहले, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने भी शहीद पुलिस अधिकारी के बेटे को सहायक उपनिरीक्षक (ASI) के पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने का आदेश दिया था, जिससे सरकार की नीति को न्यायिक समर्थन मिला है। अनुसूचित जाति/जनजाति समकक्ष जातियों को छात्रवृत्ति व छात्रावास सुविधा मंत्रिपरिषद ने डिहारी कोरवा, बघेल क्षत्री, संसारी उरांव, पबिया, पविया, पवीया और डोमरा जातियों के विद्यार्थियों को अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के समकक्ष राज्य मद से छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति और छात्रावास-आश्रमों में प्रवेश देने की सहमति दी है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना: सोलर रूफटॉप पर राज्य सहायता राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना के लिए केंद्रीय सहायता के साथ-साथ राज्य से भी वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ टाइगर फाउंडेशन सोसायटी का गठन राज्य में बाघों के संरक्षण और ईको-पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ टाइगर फाउंडेशन सोसायटी का गठन किया जाएगा। यह संस्था स्व-वित्तपोषित होगी और स्थानीय समुदाय की भागीदारी से वन्यजीव संरक्षण और ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देगी। रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर की सहयोगी संस्था का मर्ज मंत्रिपरिषद ने रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर की सहयोगी संस्था ‘विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल हेल्थ वेलफेयर एवं सेवाएं, छत्तीसगढ़ (विश्वास)’ को रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में अंतर्भूत (मर्ज) करने का अनुमोदन किया है। जशपुर जिले में उत्पादित ‘JashPure’ ब्रांड का हस्तांतरण जशपुर जिले में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित हर्बल व महुआ चाय जैसे पारंपरिक उत्पाद ‘JashPure’ ब्रांड को राज्य शासन अथवा CSIDC को हस्तांतरण करने के प्रस्ताव का मंत्रिपरिषद ने अनुमोदन किया है। शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति में राहत मंत्रिपरिषद ने नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस सेवकों के परिवार के किसी भी पात्र सदस्य (महिला या पुरुष) को विकल्प के आधार पर पुलिस विभाग के अलावा, किसी अन्य विभाग में, राज्य के किसी भी जिला, संभाग में अनुकंपा नियुक्ति देने का निर्णय लिया है।