BREAKING NEWS

Technical Breaks in CR Feeding: Confidential report process of 3.75 lakh employees-officers stuck in Chhattisgarh...! General Administration Department forced to extend the time limit
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Technical Breaks in CR Feeding : छत्तीसगढ़ में 3.75 लाख कर्मचारियों-अधिकारियों की गोपनीय प्रतिवेदन प्रक्रिया अटकी…! समय-सीमा बढ़ाने पर मजबूर हुआ सामान्य प्रशासन विभाग

रायपुर, 24 जून। Technical Breaks in CR Feeding : छत्तीसगढ़ में पौने चार लाख कर्मचारियों और अधिकारियों की गोपनीय प्रतिवेदन (APAR/CR) समय पर पूरी नहीं हो सकी है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) को मजबूरी में टाइम लिमिट बढ़ानी पड़ी, ताकि लंबित प्रक्रियाएं पूरी हो सकें। क्यों बढ़ानी पड़ी समय-सीमा? क्या है असर? नई डेडलाइन जल्द GAD अब जल्द ही संशोधित समय-सीमा घोषित करेगा, ताकि सभी लंबित फीडिंग पूरी की जा सके और कर्मचारियों को भविष्य में प्रशासनिक असुविधा न हो। तकनीकी और प्रशासनिक अड़चनों के कारण राज्य सरकार (Technical Breaks in CR Feeding) को कर्मचारियों की एपीएआर प्रक्रिया की समय-सीमा बढ़ानी पड़ी है। यह कदम लाखों कर्मचारियों के हित में जरूरी है, लेकिन यह भी स्पष्ट करता है कि डिजिटल प्रक्रिया अपनाने के साथ-साथ समयबद्ध अनुशासन और जवाबदेही भी उतनी ही अहम है।

Relief to Card Holders: Relief to ration card holders...! Now ration for June-August will be available till 20th July...! 3.41 crore biometric transactions in ration distribution...Chhattisgarh government asked for additional time
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Relief to Card Holders : राशन कार्ड धारकों को राहत…! अब 20 जुलाई तक मिलेगा जून-अगस्त का राशन…! राशन वितरण में 3.41 करोड़ बायोमेट्रिक ट्रांजेक्शन…छत्तीसगढ़ सरकार ने मांगा अतिरिक्त समय

रायपुर, 24 जून। Relief to Card Holders : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के राशनकार्डधारी परिवारों को जून से अगस्त 2025 तक के तीन माह के राशन वितरण की समय-सीमा बढ़ाने का आग्रह केंद्र सरकार से किया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री दयाल दास बघेल के निर्देश पर खाद्य विभाग की सचिव श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने इस संबंध में भारत सरकार के उप निदेशक, खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग को पत्र लिखकर यह मांग की है। 30 जून से बढ़ाकर 20 जुलाई तक करने का प्रस्ताव फिलहाल तीन माह का राशन एकमुश्त वितरण करने की अंतिम तिथि 30 जून 2025 निर्धारित है, जिसे बढ़ाकर 20 जुलाई 2025 तक किए जाने का अनुरोध किया गया है। साथ ही, खाद्यान्न भंडारण की समय-सीमा को भी 23 जून 2025 तक बढ़ाने की बात कही गई है। कई कारणों से वितरण में आ रही है बाधा पत्र में सचिव श्रीमती कंगाले ने वितरण में आ रही व्यावहारिक समस्याओं का उल्लेख करते हुए बताया कि: हितग्राहियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्णय राज्य सरकार ने यह कदम हितग्राहियों को समय पर और सुगमता से राशन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उठाया है। अगर केंद्र सरकार से अनुमति मिलती है, तो उपभोक्ताओं को 20 जुलाई तक राशन प्राप्त करने का अतिरिक्त समय मिल जाएगा। वितरण प्रणाली में आ रही तकनीकी व भौतिक अड़चनों (Relief to Card Holders) को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र से राशन वितरण की समय-सीमा बढ़ाने की मांग की है। यदि मांग स्वीकार होती है, तो यह राज्य के लाखों हितग्राहियों को राहत प्रदान करेगा।

Spying for the ISI: Shameful face... These two traitor soldiers of the army sent military information during 'Operation Sindoor'... got 2 lakh rupees in return... Security agencies of the country in shock
BREAKING NEWS, National

Spying for the ISI : शर्मनाक चेहरा…आर्मी के ये दो गद्दार जवान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भेजी सैन्य सूचनाएं…बदले में मिले 2 लाख रुपए…​​सदमे में देश की सुरक्षा एजेंसियां

अमृतसर, 24 जून। Spying for the ISI : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले भारतीय सेना के जवान गुरप्रीत सिंह और उसके साथी साहिल मसीह के मामले ने देश की सुरक्षा एजेंसियों को चौंका दिया है। जांच में सामने आया है कि दोनों को पिछले दो महीनों में दो लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए थे। यह रकम गुरप्रीत ने अपने साथी साहिल के बैंक खाते में डलवाई थी। ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की भेजी सूचनाएं पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि गुरप्रीत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान कई सैन्य ठिकानों की संवेदनशील जानकारी आईएसआई को भेजी थी। वह जम्मू, दिल्ली कैंट और मेरठ कैंट जैसे रणनीतिक क्षेत्रों में तैनात रह चुका है और वहीं से सूचनाएं लीक की गईं। आईएसआई एजेंट राणा जावेद से संपर्क दुबई के नशा तस्कर ने करवाया गुरप्रीत का संपर्क आईएसआई एजेंट राणा जावेद से गांव के दुबई में रह रहे नशा तस्कर अर्जन ने करवाया था। पुलिस ने बताया है कि अर्जन के खिलाफ जल्द ही एलओसी (लुक आउट सर्कुलर) जारी किया जाएगा। यह भी सामने आया है कि गुरप्रीत का पिता एक गुरुद्वारे में सेवादार है, जिससे गांव में सनसनी फैल गई है। दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क गिरफ्तार किए गए गुरप्रीत और साहिल फिलहाल फताहपुर जेल में बंद हैं। उन्हें कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है और मंगलवार को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। अमृतसर स्थित ज्वाइंट इंटेरोगेशन सेंटर (JIC) में इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। जासूसी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है मामला वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि यह मामला कोई एकल घटनाक्रम नहीं, बल्कि एक व्यापक जासूसी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। इसी कारण देश की कई खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां अमृतसर में डेरा डाले हुए हैं और इस नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी हैं। सेना के भीतर से ही देश की सुरक्षा (Spying for the ISI) जानकारी का लीक होना गंभीर खतरे का संकेत है। जासूसी जैसे मामलों में शामिल तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई जरूरी हो गई है, ताकि देश की सीमाएं और सैन्य प्रतिष्ठान हर स्थिति में सुरक्षित रहें।

Mother and Son Murder: Brutal murder of mother and son revealed in Durg...! Fell in love on Instagram... Gave a painful death for refusing to marry... Two cousins ​​arrested
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Mother and Son Murder : दुर्ग में मां-बेटे की नृशंस हत्या का खुलासा…! इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार…शादी से इंकार करने पर दी दर्दनाक मौत…दो चचेरे भाई गिरफ्तार

दुर्ग, 23 जून। Mother and Son Murder : दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र से सामने आए एक दिल दहला देने वाले दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने महज 12 घंटे में खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में 30 वर्षीय महिला और उसके 8 वर्षीय बेटे की बेरहमी से हत्या कर शवों को दो अलग-अलग कुओं में फेंक दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में दो चचेरे भाइयों छत्रपाल सिंगौर (26) और शुभम कुमार सिंगौर (22) को गिरफ्तार किया है। ऐसे हुआ मामले का खुलासा 22 जून को ग्राम खम्हरिया में राधेलाल गायकवाड़ की बाड़ी स्थित एक कुएं से दुर्गंध आने की सूचना पर पहुंची पुलिस को प्लास्टिक की बोरी में लिपटा 8-10 साल के बच्चे का शव मिला। पास ही भगवान दास महिलांग की बाड़ी के कुएं से लाल साड़ी में लिपटी एक महिला की लाश बरामद की गई, जिसके हाथ-पैर बंधे थे और बोरी में पत्थर बांधा गया था। इस मामले में दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया गया। जांच में पता चला कि महिला का नाम सुनिता चतुर्वेदी उर्फ पल्लवी है, जो रायपुर में अपने 8 वर्षीय बेटे के साथ रहती थी। इंस्टाग्राम से हुई पहचान, शादी का वादा और फिर हत्या मुखबिर की सूचना पर जब छत्रपाल सिंगौर को हिरासत में लिया गया तो पूछताछ में उसने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि सुनिता से उसकी पहचान इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। सुनिता ने बताया था कि उसके पति की मौत हो चुकी है। छत्रपाल ने उससे शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में उसने किसी और महिला से शादी कर ली। सुनिता जब उस पर लगातार साथ रहने का दबाव बनाने लगी, तो छत्रपाल ने अपने चचेरे भाई शुभम के साथ मिलकर उसकी और उसके बेटे की हत्या की साजिश रची। हत्या की योजना और वारदात की क्रूरता 18 जून 2025 को छत्रपाल सुनिता और उसके बेटे को इलेक्ट्रिक स्कूटी से रायपुर (Mother and Son Murder) से ग्राम खम्हरिया लाया, जहां खेत में दोनों ने मिलकर गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। शवों को साड़ी में लपेटकर, प्लास्टिक की बोरियों में डालकर और पत्थर बांधकर अलग-अलग कुओं में फेंक दिया गया। पुलिस ने मामले में धारा 103(1), 238(ए) बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 70/2025 दर्ज कर लिया है।

Family Murder Case: Family murder case in Jashpur...! Drunk husband killed his wife and 2 children and buried their bodies in the river... sensation in the village
BREAKING NEWS, Crime

Family Murder Case : जशपुर में पारिवारिक कत्ल कांड…! शराबी पति ने पत्नी और 2 बच्चों की हत्या कर शव नदी में दफनाए…गांव में सनसनी

जशपुर, 23 जून। Family Murder Case : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक बेहद सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के तपकरा थाना क्षेत्र के साजबहार गांव में एक शराबी युवक ने पत्नी और दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति शवों को उतियाल नदी में दफनाकर फरार हो गया। घटना का खुलासा खुद आरोपी ने शराब के नशे में गांव के कुछ लोगों के सामने कर दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने तपकरा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और नदी से महिला और दोनों बच्चों के शव बरामद कर लिए हैं। मृतकों में 12 वर्षीय बेटी और 4 वर्षीय बेटा शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी पति का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी जांच जारी है। तपकरा थाना प्रभारी संदीप कौशिक ने बताया कि मामले की जानकारी जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को दे दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फारेंसिक टीम को मौके पर भेजने के निर्देश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही हत्या के सही कारणों का खुलासा (Family Murder Case) हो पाएगा। फिलहाल आरोपी की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Transfer Breaking: These officers will get posting after promotion...! See the order here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Transfer Breaking : प्रमोशन के बाद इन अफसरों को मिलेगी पोस्टिंग…! यहां देखें आदेश

रायपुर, 23 जून। Transfer Breaking : राज्य सरकार ने वाणिज्यकर विभाग में प्रमोशन के बाद पोस्टिंग का आदेश जारी किया है। 31 दिसंबर 2024 को पदोन्नत हुए उपायुक्त राज्य कर को पोस्टिंग दी गयी है। देखिये किसे कहां भेजा गया है। यहां देखें आदेश

Surrendered Naxalites Killed: Brutality of Naxalites in Bijapur...! Kidnapped from home and took to the jungle...Two surrendered Naxalites were brutally murdered and their bodies were thrown on the road
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Surrendered Naxalites Killed : बीजापुर में नक्सलियों की दरिंदगी…! घर से अगवा कर ले गया जंगल…दो आत्मसमर्पित नक्सलियों की नृशंस हत्या कर शव को फेंका सड़क पर

बीजापुर, 23 जून। Surrendered Naxalites Killed : राज्य के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में माओवादियों ने एक बार फिर बर्बरता की सारी हदें पार कर दी हैं। शनिवार रात पामेड़ इलाके के यमपुरम गांव में नक्सलियों ने दो आत्मसमर्पित नक्सलियों की निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद शवों को सड़क पर फेंककर फरार हो गए। मृतकों की पहचान वेको देवा और समैया के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात बड़ी संख्या में नक्सली यमपुरम गांव में पहुंचे और घर में घुसकर दोनों ग्रामीणों को जबरन उठाकर अपने साथ ले गए। आरोप है कि नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में इनकी हत्या की है। दोनों पहले माओवादी संगठन से जुड़े रहे चुके थे और बाद में आत्मसमर्पण कर ग्रामीण जीवन जी रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किएवारदात की जानकारी मिलते ही पामेड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि नक्सलियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में दहशत और तनाव का माहौल है। एक हफ्ते में 5 हत्याएं यह पहली बार नहीं है। इसी सप्ताह गंगालूर थाना क्षेत्र में भी नक्सलियों ने आत्मसमर्पित नक्सली दिनेश मोडियम और उसके परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें दो स्कूली छात्र भी शामिल थे। लगातार हो रही इन हत्याओं से नक्सलियों की बौखलाहट साफ नजर आ रही है। सुरक्षाबलों का दबाव बढ़ा, माओवादी हिंसक छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे ऑपरेशनों के चलते माओवादियों पर भारी दबाव बना है। अब तक 425 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं और हजारों ने आत्मसमर्पण किया है। इसी बौखलाहट में नक्सली अब निर्दोष और आत्मसमर्पित ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं। लगातार हो रही नक्सली हत्याएं राज्य की आंतरिक सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं। एक ओर सुरक्षाबलों की कार्रवाई से माओवादी कमजोर हो रहे हैं, तो दूसरी ओर वे दहशत फैलाने के लिए नरसंहार पर उतर आए हैं। आवश्यकता है कि सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता और दबाव बनाए रखें, ताकि निर्दोष लोगों (Surrendered Naxalites Killed) की जान बचाई जा सके।

Big Success in Naxal Operation : ब्रेकिंग...नक्सली विरोधी अभियानों में बड़ी सफलता...! 2 शीर्ष सहित 7 नक्सली ढेर...स्कूल रसोइया भी निकला माओवादी
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Big Success in Naxal Operation : ब्रेकिंग…नक्सली विरोधी अभियानों में बड़ी सफलता…! 2 शीर्ष सहित 7 नक्सली ढेर…स्कूल रसोइया भी निकला माओवादी

बीजापुर, 22 जून। Big Success in Naxal Operation : बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में जून 2025 के पहले पखवाड़े के दौरान सुरक्षाबलों को माओवादी विरोधी अभियानों में बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ों के बाद कुल सात माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें भाकपा (माओवादी) की केंद्रीय समिति का सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर और राज्य समिति सदस्य भास्कर राव शामिल हैं। इन दोनों शीर्ष नेताओं की मौत को संगठन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। नक्सली निकला रसोइया बरामद शवों में एक की पहचान महेश कोडियम के रूप में हुई है, जो इरपागुट्टा गांव (थाना फरसगढ़) का निवासी था। चौंकाने वाली बात यह है कि महेश एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में रसोई सहायक के रूप में कार्यरत था और मार्च 2025 तक उसे नियमित वेतन भी दिया गया था। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि वह माओवादी संगठन का सक्रिय सदस्य था और उसकी भूमिका नेशनल पार्क डिवीजन में रही। पुलिस कर रही जांच अब जांच का फोकस इस बात पर है कि कैसे एक सरकारी कर्मचारी प्रतिबंधित संगठन (Big Success in Naxal Operation) से जुड़ गया, और किन परिस्थितियों में वह शीर्ष माओवादी नेताओं के संपर्क में आया। पुलिस ने इस मामले की गहराई से, निष्पक्ष और पेशेवर जांच शुरू कर दी है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि जो भी माओवादी संगठन से किसी भी रूप में जुड़े हैं, वे तुरंत उससे नाता तोड़ लें। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि माओवाद से जुड़ाव न केवल कानून व्यवस्था के लिए खतरा, बल्कि संबंधित व्यक्ति के जीवन और भविष्य के लिए भी विनाशकारी है।

Horrific accident on West Bengal NH-18...! 9 people died on the spot in a collision between a Bolero and a high-speed truck... Wave of mourning in the entire village
Accident, BREAKING NEWS

West Bengal NH‑18 पर भीषण हादसा…! बोलेरो और तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर में मौके पर ही 9 की दर्दनाक मौत…पूरे गांव में शोक की लहर

पुरुलिया, 20 जून। West Bengal NH‑18 : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में शुक्रवार सुबह एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही गाड़ी में सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बलरामपुर थाना क्षेत्र के नामशोल के पास NH-18 पर हुई, जब बोलेरो गाड़ी और तेज रफ्तार ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। सभी यात्रियों की मौके पर मौत जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक झारखंड के तिलाईटांड जा रहे थे। वे सभी पश्चिम बंगाल के बड़ाबाजार थाना क्षेत्र के अदबाना गांव के निवासी थे और एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग (West Bengal NH‑18) पर उनकी बोलेरो गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के तुरंत बाद घायलों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त किया स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर ट्रेलर को जब्त कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।हादसे की असली वजह अभी सामने नहीं आई है लेकिन तेज रफ्तार और लापरवाही को इसका प्राथमिक कारण माना जा रहा है। परिवारों में मचा कोहराम मृतकों के परिजनों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, पूरे गांव में शोक (West Bengal NH-18) की लहर दौड़ गई। एक ही दिन में 9 लोगों की मौत से गांव में हर आंख नम है और चारों ओर मातम पसरा है। प्रशासन की ओर से मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को आवश्यक सहायता दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

Cabinet Meet: Change in compassionate appointment policy...! Eligible members of the families of martyred policemen will be given appointment on the basis of option...CM Sai took an important decision... In which departments will the job be available... See the list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Cabinet Meet : अनुकंपा नियुक्ति नीति में बदलाव…! शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार के पात्र सदस्य को विकल्प के आधार पर दी जाएगी नियुक्ति…CM साय ने लिया अहम फैसला…किन विभागों में मिलेगी नौकरी…यहां देखें List

रायपुर, 18 जून। Cabinet Meet : छत्तीसगढ़ सरकार ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए अनुकंपा नियुक्ति नीति में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब शहीद के किसी भी पात्र सदस्य को राज्य के किसी भी विभाग में अनुकंपा नियुक्ति दी जा सकेगी, भले ही वह पुलिस विभाग से संबंधित न हो। यह निर्णय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। मुख्य बिंदु विस्तारित पात्रता : पहले केवल पुलिस विभाग में ही अनुकंपा नियुक्ति दी जाती थी, लेकिन अब शहीद के परिवार के सदस्य को राज्य के किसी भी विभाग में नियुक्ति का अधिकार मिलेगा। प्राथमिकता : नियुक्ति के लिए प्राथमिकता शहीद के परिवार के सदस्य को दी जाएगी, जो शहीद के समकक्ष पद के लिए योग्य होंगे। न्यायिक हस्तक्षेप : इससे पहले, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने भी शहीद पुलिस अधिकारी के बेटे को सहायक उपनिरीक्षक (ASI) के पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने का आदेश दिया था, जिससे सरकार की नीति को न्यायिक समर्थन मिला है। अनुसूचित जाति/जनजाति समकक्ष जातियों को छात्रवृत्ति व छात्रावास सुविधा मंत्रिपरिषद ने डिहारी कोरवा, बघेल क्षत्री, संसारी उरांव, पबिया, पविया, पवीया और डोमरा जातियों के विद्यार्थियों को अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के समकक्ष राज्य मद से छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति और छात्रावास-आश्रमों में प्रवेश देने की सहमति दी है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना: सोलर रूफटॉप पर राज्य सहायता राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना के लिए केंद्रीय सहायता के साथ-साथ राज्य से भी वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ टाइगर फाउंडेशन सोसायटी का गठन राज्य में बाघों के संरक्षण और ईको-पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ टाइगर फाउंडेशन सोसायटी का गठन किया जाएगा। यह संस्था स्व-वित्तपोषित होगी और स्थानीय समुदाय की भागीदारी से वन्यजीव संरक्षण और ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देगी। रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर की सहयोगी संस्था का मर्ज मंत्रिपरिषद ने रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर की सहयोगी संस्था ‘विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल हेल्थ वेलफेयर एवं सेवाएं, छत्तीसगढ़ (विश्वास)’ को रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर में अंतर्भूत (मर्ज) करने का अनुमोदन किया है। जशपुर जिले में उत्पादित ‘JashPure’ ब्रांड का हस्तांतरण जशपुर जिले में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित हर्बल व महुआ चाय जैसे पारंपरिक उत्पाद ‘JashPure’ ब्रांड को राज्य शासन अथवा CSIDC को हस्तांतरण करने के प्रस्ताव का मंत्रिपरिषद ने अनुमोदन किया है। शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति में राहत मंत्रिपरिषद ने नक्सली हिंसा में शहीद पुलिस सेवकों के परिवार के किसी भी पात्र सदस्य (महिला या पुरुष) को विकल्प के आधार पर पुलिस विभाग के अलावा, किसी अन्य विभाग में, राज्य के किसी भी जिला, संभाग में अनुकंपा नियुक्ति देने का निर्णय लिया है।