Business

Rail Fare Hike: Train passengers' pockets will be empty...! How much will the fare increase from AC-Non-AC-Mail and Express to Local... Know the details here
Business, National

Rail Fare Hike : ट्रेन यात्रियों की जेब होगी खाली…! AC-Non-AC-Mail और ExHpress से लेकर लोकल का कितना बढ़ेगा किराया…यहां जानिए डिटेल्स

नई दिल्ली, 24 जून। Rail Fare Hike : रेल यात्रियों के लिए एक अहम खबर है। 1 जुलाई 2025 से रेल किराए में बढ़ोतरी हो सकती है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की संभावित बढ़ोतरी की जा सकती है। सूत्रों के अनुसार, यह फैसला रेलवे के बढ़ते परिचालन खर्चों और राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से लिया जा सकता है। यदि यह वृद्धि लागू होती है, तो लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को कुल किराए में कुछ रुपये से लेकर दर्जनों रुपये तक अधिक चुकाने पड़ सकते हैं। हालांकि, रेलवे की ओर से अब तक इस पर औपचारिक घोषणा (Rail Fare Hike) नहीं की गई है। उम्मीद है कि जल्द ही इस संबंध में स्पष्टता आएगी। लागत कितना बढ़ेगा? नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर, जबकि एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि होगी। क्या सभी यात्रियों पर प्रभाव होगा? नए बढ़े हुए किराए का असर मुख्य रूप से लंबी दूरी की ट्रेनों पर होगा। स्थानीय और उपनगरीय यात्रियों को इससे राहत मिलेगी, क्योंकि उनपर कोई असर नहीं पड़ेगा। 1000 किमी की यात्रा पर कितना ज्यादा देना पड़ेगा? इसका उदाहरण देते हुए : AC में 1000 किमी पर ₹20 और नॉन-एसी में ₹10 की बढ़ोतरी होगी। बढ़ोतरी क्यों की जा रही है? क्या अब आधिकारिक घोषणा हो गई है? इकोनॉमिक टाइम्स के सूत्रों के आधार पर 1 जुलाई से बदलाव होने की जानकारी दी गई है, लेकिन रेलवे बोर्ड की ओर से अब तक आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं हुई है। तत्काल टिकटों की बुकिंग में भी बदलाव इसके अलावा, रेलवे ने एक और बड़ा फैसला लिया है। 1 जुलाई, 2025 से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा। 10 जून, 2025 को रेलवे मंत्रालय ने सभी रेलवे जोन को एक सूचना दी है। इस सूचना में कहा गया है कि इसका मकसद ये है कि तत्काल योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंचे। रेलवे की (Rail Fare Hik) आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार है। तत्‍कालीन जानकारी के लिए, यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट या स्टेशन से पुष्टि करना उपयुक्त रहेगा।

Business

Shocking on FD : FD पर झटका…!HDFC Bank और ICICI Bank ने चुनिंदा अवधि वाली FD दरों में की कटौती…10 जून से लागू…

नई दिल्ली, 10 जून। Shocking on FD : एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने चुनिंदा अवधियों में अपनी सावधि जमा (एफडी) दरों में 25 आधार अंकों (0.25 प्रतिशत) की कटौती की है। यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को रेपो दर में 50 आधार अंकों की कटौती के बाद उठाया गया है, जिससे रेपो दर घटकर 5.50% रह गई है। दोनों बैंकों के इस कदम के बाद आने वाले दिनों में और भी कई बैंक एफडी पर ब्याज दरों में कटौती कर सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक की एफडी रेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, आईसीआईसीआई बैंक में 3 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमाओं पर आम नागरिकों के लिए ब्याज दर 3%-6.6% की लिमिट में (Shocking on FD)है, और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें 3.50%-7.10% की लिमिट में हैं। आम ग्राहकों के लिए दो साल, एक दिन से पांच साल की अवधि पर 6.60% सालाना की उच्चतम दर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.10% है। पांच साल की टैक्स सेवर एफडी आम ग्राहकों के लिए 6.60% सालाना और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.10% की ब्याज दर पर है। एचडीएफसी बैंक ने कितना किया बदलाव एचडीएफसी बैंक के लिए, 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी की दरें सामान्य नागरिकों के लिए 2.75%-6.60% की लिमिट में है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.25%-7.10% की सीमा में है। एचडीएफसी बैंक ने 3 करोड़ रुपये से अधिक या उसके बराबर की सावधि जमा के लिए ब्याज दरों को भी संशोधित कर 5 करोड़ रुपये से कम कर दिया है। यह 10 जून से प्रभावी (Shocking on FD)हैं। सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दरें 4%-6.30% के दायरे में हैं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.50%-6.80% के दायरे में हैं। सावधि जमा (एफडी) को तरजीह देते रहे हैं लोग इस साल की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़े से यह जानकारी मिली थी कि लोग सावधि जमा (एफडी) को तरजीह दे रहे (Shocking on FD)हैं। आकर्षक ब्याज के साथ सावधि जमा की वृद्धि चालू खाते और बचत खाते (कासा) में वृद्धि को पार कर गयी है। इसकी कुल जमा में हिस्सेदारी बढ़कर इस साल सितंबर में 61.4 प्रतिशत हो गयी जो एक साल पहले 59.8 प्रतिशत थी। सात प्रतिशत से अधिक ब्याज दर वाली सावधि जमा बढ़कर 68.8 प्रतिशत हो गई है, जो एक साल पहले 54.7 प्रतिशत थी। आंकड़ों के अनुसार, बैंक जमा वृद्धि सालाना आधार पर सितंबर, 2024 में 11.7 प्रतिशत रही।

Business

PNB Loan EMI Reduced : खुशखबरी: सस्ते हुए बैंक लोन, घटे ब्याज दरें | जानें किस बैंक में कितना हुआ बदलाव

नई दिल्ली, 7 जून| PNB Loan EMI Reduced : अगर आपने होम लोन, पर्सनल लोन या कार लोन लिया है या लेने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए राहत की खबर है। RBI द्वारा रेपो रेट में 0.50% की कटौती के बाद अब PNB, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और करूर वैश्य बैंक ने भी अपनी ब्याज दरें घटा दी हैं। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को कम EMI के रूप में मिलेगा बैंक-दर-बैंक ब्याज दरों में कटौती🔹 पंजाब नेशनल बैंक (PNB)पुरानी दर: 8.85% नई दर: 8.35% बदलाव किस पर: Repo Linked Lending Rate (RLLR) लागू तिथि: 9 जून 2025 MCLR और बेस रेट में बदलाव (PNB Loan EMI Reduced)नहीं शेयर प्रदर्शन: +1.1%, बंद हुआ ₹110.15 पर 🔹 बैंक ऑफ इंडिया (BOI)पुरानी RBLR: 8.85% नई RBLR: 8.35% लागू तिथि: 6 जून 2025 शेयर प्रदर्शन: हल्की बढ़त, बंद हुआ ₹124.30 (PNB Loan EMI Reduced)पर 🔹 करूर वैश्य बैंक6 माह की MCLR: 9.9% → 9.8% 12 माह की MCLR: 10% → 9.8% लागू तिथि: 7 जून 2025 बदलाव: MCLR (Marginal Cost of Funds based Lending Rate) में इंडियन बैंकपुराना RLLR: 8.7%नया RLLR: 8.2%लागू तिथि: 9 जून 2025आधार: RBI की रेपो रेट कटौती के बाद संशोधन RBI का फैसला क्या है?रेपो रेट: 6 जून 2025 को 0.50% की कटौतीनई दर: अब रेपो रेट 5.50%प्रभाव: सभी रेपो लिंक्ड लोन सस्ते होंगेउद्देश्य: बाजार में लिक्विडिटी बढ़ाना, उपभोक्ता खर्च को बढ़ावा देना ग्राहकों को कैसे मिलेगा फायदा?आपकी EMI में कमी आएगीनई लोन लेने वालों के लिए बेहतर मौकाब्याज में दीर्घकालिक बचत संभवछोटे और मझोले व्यवसायों को राहत

CAIT Traders: Seminar on 'One Nation-One Election' organized on 26 May
Business, Raipur

CAIT Traders : 26 मई को ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ पर सेमिनार का आयोजन

रायपुर, 22 मई। CAIT Traders : कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आगामी 26 मई को रायपुर के वृंदावन हॉल, सिविल लाइन्स में ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ विषय पर सेमिनार आयोजित करने की घोषणा की है। यह आयोजन कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन अमर पारवानी की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री सुरिंदर सिंह और प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल भी उपस्थित थे। सेमिनार का उद्देश्य और विषय-वस्तु ‘एक राष्ट्र – एक चुनाव’ की अवधारणा पर चर्चा करते हुए अमर पारवानी ने बताया कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, देश में प्रत्येक वर्ष कम से कम एक चुनाव होता है, जिससे आर्थिक और प्रशासनिक लागतें बढ़ती हैं। उदाहरण स्वरूप, बिहार जैसे बड़े राज्य में चुनावों पर लगभग 300 करोड़ रुपये का खर्च आता है। इसके अतिरिक्त, चुनावी ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मचारियों की कार्य क्षमता में कमी आती है, जिससे विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है। सेमिनार में निम्नलिखित पांच प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाएगी उपस्थित पदाधिकारी बैठक में कैट, युवा कैट, महिला कैट और ट्रांसपोर्ट कैट के पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से अमर पारवानी, परमानंद जैन, सुरिंदर सिंह, अजय अग्रवाल, अवनीत सिंह, अमरीक सिंह, मधु अरोरा, पिंकी अग्रवाल, प्रेरणा भट्ट, राकेश ओचवानी, शंकर बजाज, नरेश कुमार पाटनी, प्रीतपाल सिंह बग्गा, महेश खिलोसिया, महेन्द्र बागरोडिया, कान्ति पटेल, नागेन्द्र तिवारी, सतीश श्रीवास्तव, अमर धींगानी, विजय पटेल, विक्रांत राठौर, दीपक विधानी, लोकेश साहू, राजेन्द्र खटवानी, मनीष सोनी, रतनदीप सिंह, शैलेन्द सिंह, बी.एस. परिहार, मुकेश झा, गुरमीत सिंह, हिमांशु वर्मा, गोल्डी जैन, सुशील लालवानी, यश पटेल, लक्ष्य टारगेट और मोहित कुमार तुलस्यानी शामिल थे। कैट (CAIT Traders) का यह सेमिनार ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ की अवधारणा पर एक महत्वपूर्ण चर्चा का अवसर प्रदान करेगा, जिसमें चुनावों की लागत, प्रशासनिक स्थिरता, सुरक्षा बलों की तैनाती, राजनीतिक दलों के अभियान और छोटे दलों को समान अवसर जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। यह आयोजन व्यापारिक समुदाय और आम जनता के लिए जागरूकता बढ़ाने में सहायक होगा।

Business

Airtel Best Plan :  Airtel ने 365 दिन सिम एक्टिव रखने का कर दिया जुगाड़…इस सस्ते प्लान ने करोड़ों यूजर्स की कराई मौज…

नई दिल्ली, 20 मई| Airtel Best Plan :  Airtel ने अपने 36 करोड़ मोबाइल यूजर्स की मौज करा दी है। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के पास 365 दिन की वैलिडिटी वाले कई रिचार्ज प्लान हैं। कंपनी के पास अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा वाला एक ऐसा प्लान है, जिसमें यूजर्स को 365 दिन तक रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होती है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ कई और बेनिफिट्स दिए जाते हैं। आइए, जानते हैं एयरटेल के 365 दिन की वैलिडिटी वाले सबसे सस्ते प्लान के बारे में, जिसमें यूजर्स को डेटा भी मिलता है। 2249 रुपये वाला प्लान भारती एयरटेल का यह सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान 2249 रुपये की कीमत में आता है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को पूरे 365 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता (Airtel Best Plan)है। इसमें यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलता है। यूजर्स पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं। साथ ही, यूजर्स को इसमें डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा। यही नहीं, यह प्लान Airtel XStream Play और हैलो ट्यून्स के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इंटरनेट डेटा की बात करें तो एयरटेल अपने इस प्लान में कुल 30GB हाई स्पीड डेटा ऑफर करता है। यूजर्स इस डेटा को बिना किसी डेली लिमिट के यूज कर सकते हैं। 365 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान एयरटेल के 365 दिन वाले सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो यह प्लान 1849 रुपये की कीमत में आता है। भारतीय एयरटेल ने इस प्रीपेड प्लान को TRAI की आदेश पर इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया है। यह प्लान खास तौर पर 2G फीचर फोन यूजर्स के लिए लाया गया (Airtel Best Plan )है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को 3600 फ्री SMS का लाभ मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को डेटा ऑफर नहीं किया जाता है। डेटा के लिए यूजर्स अलग से ऐड-ऑन प्लान ले सकते हैं।

Business

New Phone Look Like Iphone 16 : Honor ला रहा iPhone 16 जैसा दिखने वाला फोन…लॉन्च डेट कंफर्म…मिलेंगे 200MP कैमरा समेत दमदार फीचर्स…

नई दिल्ली, 20 मई| New Phone Look Like Iphone 16 : Honor जल्द ही भारत में 4 नए डिवाइसेज लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके अलावा चीनी ब्रांड ने अपने अगले फ्लैगशिप मॉडल की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन iPhone 16 की तरह डुअल वर्टिकल कैमरा डिजाइन के साथ आएगा। ऑनर का यह फोन Honor 400 सीरीज के तहत पेश किया जाएगा। साथ ही, कंपनी अपने Magic V Flip 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन और Honor Magic V5 को भी उतारने वाला है Honor 400 सीरीज को चीन में 28 मई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के प्रोडक्ट मैनेज ली कून ने इसकी लॉन्च डेट रिवील की है। साथ ही, इस सीरीज के लॉन्च के दौरान Magic सीरीज के अपकमिंग फोल्डेबल और फ्लैगशिप सीरीज की झलक भी दिखाई जाएगी। कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर ने अपने Weibo पोस्ट में कहा कि कई लोग ये पूछ रहे हैं कि ऑनर का अगला फोल्डेबल फोन कब लॉन्च किया (New Phone Look Like Iphone 16)जाएगा। इसे 2025 की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा। इसका मतलब साफ है कि कंपनी इसे जून तक लॉन्च कर सकती है। Honor 400 सीरीज के फीचर्स (संभावित) Honor 400 सीरीज में स्टैंडर्ड मॉडल के साथ-साथ प्रो मॉडल भी पेश किया जाएगा। इसके प्रो मॉडल में 7,200mAh की बैटरी दी जा सकती है। वहीं, इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 5,300mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह सीरीज पिछले साल लॉन्च हुई Honor 300 सीरीज की अपग्रेड होगी। हालांकि, इस सीरीज के ग्लोबल वेरिएंट में चीनी मॉडल के मुकाबले कम बड़ी बैटरी दी जाएगी। Honor 400 Pro के ग्लोबल वेरिएंट में 6,000mAh की बैटरी और 100W वायर्ड के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग दी जा सकती है। प्रो मॉडल लूनर ग्रे, मिडनाइट ब्लैक और टाइडल ब्लू कलर में उतारा जाएगा। प्रो मॉडल के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 200MP का मेन कैमरा (New Phone Look Like Iphone 16)मिलेगा। वहीं, इसके अलावा 50MP का टेलीफोटो और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ आएगा। इसमें IP68 और IP69 रेटिंग मिलेगा, जो फोन को पानी और धूल-मिट्टी से बचाएगा। Honor 400 को डिजर्ट गोल्ड, मिडनाइट ब्लैक और मिटिओर सिल्वर कलर में लॉन्च किया जा सकता है। इसे डुअल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें 200MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया (New Phone Look Like Iphone 16)जाएगा। यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 के साथ आएगा। इस सीरीज के दोनों फोन 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किए जाएंगे।

Business

Ram Navami 2025 : कल है रामनवमी, दोपहर 1:35 बजे तक है रामलला की पूजा का शुभ मुहूर्त…यहां जानिए पूजन विधि…

नई दिल्ली, 05 अप्रैल। Ram Navami 2025 : वाल्मीकि रामायण के मुताबिक राजा दशरथ के यहां श्रीराम का जन्म हुआ था| श्रीराम राजा दशरथ और माता कौशल्या के पुत्र थे और भाइयों में सबसे बड़े थे| पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर श्रीराम का जन्म हुआ था और इस चलते हर साल इस तिथि पर रामनवमी मनाई जाती है| रामनवमी पर पूरे मनोभाव से श्रीराम की पूजा की जाती है| रामलला का जन्म कर्क लग्न और पुनर्वसु नक्षत्र में मध्य दोपहर में हुआ था और इस चलते दोपहर के समय भगवान राम की पूजा का शुभ मुहूर्त पड़ता (Ram Navami 2025)है| इस साल रामनवमी 6 अप्रैल, रविवार के दिन पड़ रही है| ऐसे में यहां पढ़िए रामनवमी पर श्रीराम की पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा सामग्री और पूजा मंत्र| रामनवमी की पूजा का शुभ मुहूर्त रामलला की पूजा का शुभ मुहूर्त रामनवमी के दिन कुल ढाई घंटे का होने वाला है। पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजे से शुरू होगा और दोपहर 1:35 बजे तक रहेगा। इस समयावधि में रामनवमी की पूजा संपन्न की जा सकती है| रामनवमी की पूजा सामग्री और विधि रामनवमी की पूजा करने के लिए भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की मूर्तियों को चौकी पर सजाएं। सभी पर जल और पंचामृत चढ़ाएं। अब सभी पर चंदन, रोली और फूल (Ram Navami 2025)चढ़ाएं। इसके बाद धूप-दीप जलाएं। अब मौसमी फल चढ़ाएं और नैवेद्य लगाएं। पूजा सामग्री में केतकी के फूल, चंपा, मालती, कमल, गेंदा, गुलाब और कुंद के फूल शामिल किए जा सकते हैं। इसके साथ ही तुलसी, बिल्वपत्र, कुशा, शमी और भृंगराज के पत्ते पूजा सामग्री में शामिल कर सकते हैं। पूजा सामग्री को श्रीराम के समक्ष अर्पित करने के बाद आरती करें और मंत्रों का जाप करें। श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों का पाठ करना भी इस दिन बेहद शुभ माना जाता है। श्रीराम के मंत्रों का जाप करने के लिए उत्तर या पूर्व दिशा में मुंह करके बैठें। पीले या सफेद आसन पर बैठकर तुलसी की माला से जाप करना बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन किस रंग के वस्त्र पहनें  रामनवमी पर सफेद या पीले रंग के वस्त्र पहनने शुभ माने जाते हैं। सफेद और पीले रंग को श्रीराम का मनपसंद रंग माना जाता है। घर में जलाएं दीपक रामनवमी पर घर में दीपक जलाना बेहद शुभ होता है। सुबह उठकर स्नान पश्चात घर की सफाई करें। घर में गंगाजल (Ram Navami 2025)छिड़कें। इसके बाद चंदन का तिलक लगाएं, रामजन्म की खुशी में घर में घी के दीपक जलाए जा सकते हैं। मंत्र जाप के दौरान भी दीपक जलाना शुभ होता है। करें श्रीराम के मंत्रों का जाप 

Business

Fight Between Girls In Mall : शॉपिंग मॉल में लड़ बैठीं लड़कियां…एक दूसरे के बाल नोंचे…खूब चले लात-घूंसे…देखें Video…

बुलंदशहर, 05 अप्रैल। Fight Between Girls In Mall : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में युवतियों के बीच मामूली कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पुलिस इस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है। मामला बुलंदशहर कोतवाली देहात  स्थित MMR मॉल का बताया जा रहा है। जहां ईद वाले दिन दो युवतियों को आपस में मारपीट करते देखा गया। यह झड़प किसी बात को लेकर युवतियों के बीच हुई थी। जिससे पहले कहासुनी हुई और उसके बाद उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। एक-दूसरे के जान की दुश्मन बनी बैठीं युवतियां   वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवतियां एक-दूसरे के बाल पड़कर एक दूसरे के साथ मारपीट कर रही हैं। बीच-बचाव करने के लिए लोग जमा हुए (Fight Between Girls In Mall)हैं लेकिन मजाल हो कि कोई इन युवतियों को रोककर दिखा दे। ये युवतियां बिना किसी की सुने एक-दूसरे के जान की दुश्मन बनी बैठी हैं। वहीं इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो संज्ञान में आया (Fight Between Girls In Mall)है। मामले की जांच की जा रही है। किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है, फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Business

Death During Abortion : पति विदेश में रहता था तो बॉयफ्रेंड से प्रेग्नेंट हो गई महिला…अबॉर्शन के दौरान हो गई मौत…डॉक्टर और प्रेमी गिरफ्तार…

प्रतापगढ़, 5 अप्रैल। Death During Abortion : यूपी के प्रतापगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त होने के बाद जो जानकारी सामने आई है, उसे जानकर सभी के होश उड़ गए हैं। दरअसल प्रतापगढ़ में 2 दिन पहले गेंहू के खेत में महिला का शव मिला था, जिसकी शिनाख्त हो चुकी है और महिला की मौत के बारे में भी चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं| क्या है पूरा मामला? लालगंज बस स्टॉप के पीछे गेंहू के खेत में 2 अप्रैल को अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त होने के बाद SP ने शनिवार को पुलिस लाइन में मामले का खुलासा (Death During Abortion)किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अंतू इलाके की रहने वाली विवाहिता का पति पिछले चार वर्षों से विदेश में रहता है। विवाहिता का प्रेम प्रसंग शादी के पहले से ही एक शख्स से था। 4 महीने पहले विवाहिता गर्भवती हुई तो वह अपने ससुराल से 2 अप्रैल को प्रेमी के साथ गर्भपात कराने लालगंज इलाके के एक नर्सिंग होम पहुंच गई। गर्भपात के दौरान अधिक रक्त स्राव होने की वजह से जब उसकी मौत हुई तो डॉक्टर के साथ उसके प्रेमी ने शव को बस स्टॉप के पीछे गेंहू के खेत मे फेंका और फरार हो गया। देर शाम जब महिला का शव मिला तो 3 अप्रैल को पुलसिया जांच में विवाहिता की शिनाख्त हुई। इस मामले में पुलिस ने विवाहिता के प्रेमी और डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नर्सिग होम और अल्ट्रासाउंड केंद्र पर पहुंचकर उसे भी सील कर दिया (Death During Abortion)है। नर्सिंग होम के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल जारी है। एसपी ने बताया कि मृतका के ससुरालवालों ने उसके गायब होने के बाद अंतू थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया था। बता दें कि इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

Business

Punishment Digambar Jain Muni Shantisagar Maharaj : दिगंबर जैनमुनि शांतिसागर महाराज को 10 साल की सजा…19 साल की लड़की से रेप मामले में हैं दोषी…Watsaap पर मंगवाई थी पीड़िता की नग्न तस्वीर…

सूरत, 05 अप्रेल। Punishment Digambar Jain Muni Shantisagar Maharaj : 19 साल की एक लड़की से रेप मामले में दिगंबर जैनमुनि शांतिसागर महाराज को कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है। सूरत की सेशन कोर्ट ने शांतिसागर महाराज को शुक्रवार को रेप मामले में दोषी करार दिया था। आज इस मामले में सजा का ऐलान किया गया| क्या है पूरा मामला? साल 2017 में 19 साल की श्राविका (महिला जैन साधक) के साथ दिगंबर जैनमुनि ने रेप किया था। इस मामले में वह शुक्रवार को दोषी करार दिए गए (Punishment Digambar Jain Muni Shantisagar Maharaj)थे। आज उनकी सजा का ऐलान किया गया, जिसमें शांतिसागर को 10 साल की सजा सुनाई गई है। साल 2017 में जैनमुनि सूरत के नानपुर स्थित उपाश्रय में निवास कर रहे थे। तभी उनको गुरु मानने वाली मूलतः मध्यप्रदेश में रहने वाली 19 वर्षीय युवती और उसके परिवार को शांतिसागर में बड़ी आस्था थी। शांतिसागर ने पूजा विधि के बहाने सूरत उपाश्रय में उन्हें बुलाया था। रात को परिवार उपाश्रय में ही ठहरा था। इस दौरान रात साढ़े 9 बजे के करीब शांतिसागर, युवती को पूजा के बहाने अपने रूम में बुलाता है और परिवार के लोगों को रूम के बाहर खड़े रहने को बोलता है। इसी दौरान युवती को पूजा के बहाने डरा-धमकाकर उसके साथ रेप किया गया था। समाज में इज्जत न जाए, इसलिए परिवार पहले तो चुप रहा लेकिन बाद में दूसरी युवतियों के साथ ऐसा नहीं हो, ये सोचकर परिवार ने घटना के 13 दिन बाद सूरत के अथवालाइंस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जैनमुनि शांतिसागर को गिरफ्तार कर लिया। वाट्सऐप पर मंगवाई थी पीड़िता की नग्न तस्वीर पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया था कि जैनमुनि ने घटना के कुछ दिन पहले फोन पर बातचीत कर पूजा विधि के लिए पीड़िता की निर्वस्त्र तस्वीर भी मंगवाई (Punishment Digambar Jain Muni Shantisagar Maharaj)थी। वे कहते थे कि पूजा के लिए ऐसी तस्वीर की जरूरत पड़ती है। रेप का आरोप लगने के बाद सूरत की अथवालाइंस पुलिस ने शांतिसागर को गिरफ्तार कर लिया था। तब से वह लगातार सूरत की लाजपोर जेल में न्यायिक हिरासत में था। चार्जशीट पेश होने के बाद से मामले की सुनवाई सेशन कोर्ट में चल रही थी। वकील ने क्या बताया? सूरत के सरकारी वकील नयन सुखड़वाला ने बताया कि अभियोजन पक्ष ने 33 गवाहों को पेश किया। मेडिकल जांच, फॉरेंसिक रिपोर्ट समेत सभी दस्तावेजी सबूत पेश कर आरोपों को साबित करने में सफलता मिली। आज सूरत सेशन कोर्ट ने आरोपी जैनमुनि शांतिसागर को 10 साल की सजा के साथ 25 हजार का जुर्माना भी लगाया है। पीड़िता जैनमुनि शांति सागर को अपना गुरू मानती (Punishment Digambar Jain Muni Shantisagar Maharaj)थी। गुरू का स्थान माता-पिता से भी ऊंचा होता है। गुरू का काम अपने शिष्यों को ज्ञान देना होता है लेकिन पाखंडी दिगंबर जैनमुनि ने अपने ही शिष्य का रेप कर उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी और गुरू के नाम को भी बदनाम कर दिया।