Rail Fare Hike : ट्रेन यात्रियों की जेब होगी खाली…! AC-Non-AC-Mail और ExHpress से लेकर लोकल का कितना बढ़ेगा किराया…यहां जानिए डिटेल्स
नई दिल्ली, 24 जून। Rail Fare Hike : रेल यात्रियों के लिए एक अहम खबर है। 1 जुलाई 2025 से रेल किराए में बढ़ोतरी हो सकती है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की संभावित बढ़ोतरी की जा सकती है। सूत्रों के अनुसार, यह फैसला रेलवे के बढ़ते परिचालन खर्चों और राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से लिया जा सकता है। यदि यह वृद्धि लागू होती है, तो लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को कुल किराए में कुछ रुपये से लेकर दर्जनों रुपये तक अधिक चुकाने पड़ सकते हैं। हालांकि, रेलवे की ओर से अब तक इस पर औपचारिक घोषणा (Rail Fare Hike) नहीं की गई है। उम्मीद है कि जल्द ही इस संबंध में स्पष्टता आएगी। लागत कितना बढ़ेगा? नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर, जबकि एसी क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि होगी। क्या सभी यात्रियों पर प्रभाव होगा? नए बढ़े हुए किराए का असर मुख्य रूप से लंबी दूरी की ट्रेनों पर होगा। स्थानीय और उपनगरीय यात्रियों को इससे राहत मिलेगी, क्योंकि उनपर कोई असर नहीं पड़ेगा। 1000 किमी की यात्रा पर कितना ज्यादा देना पड़ेगा? इसका उदाहरण देते हुए : AC में 1000 किमी पर ₹20 और नॉन-एसी में ₹10 की बढ़ोतरी होगी। बढ़ोतरी क्यों की जा रही है? क्या अब आधिकारिक घोषणा हो गई है? इकोनॉमिक टाइम्स के सूत्रों के आधार पर 1 जुलाई से बदलाव होने की जानकारी दी गई है, लेकिन रेलवे बोर्ड की ओर से अब तक आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं हुई है। तत्काल टिकटों की बुकिंग में भी बदलाव इसके अलावा, रेलवे ने एक और बड़ा फैसला लिया है। 1 जुलाई, 2025 से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा। 10 जून, 2025 को रेलवे मंत्रालय ने सभी रेलवे जोन को एक सूचना दी है। इस सूचना में कहा गया है कि इसका मकसद ये है कि तत्काल योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंचे। रेलवे की (Rail Fare Hik) आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार है। तत्कालीन जानकारी के लिए, यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट या स्टेशन से पुष्टि करना उपयुक्त रहेगा।