Chhattisgarh

Troubled by Sextortion: A young man troubled by sextortion in Bhilai committed suicide...! His mutilated body was found on the track
Chhattisgarh

Troubled by Sextortion : भिलाई में सेक्सटॉर्शन से परेशान युवक ने की आत्महत्या…! ट्रैक पर मिला क्षत-विक्षत शव

भिलाई, 14 जून। Troubled by Sextortion : भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में सेक्सटॉर्शन से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। दुर्ग जिले में इस तरह का यह दूसरा मामला है। युवक को अश्लील वीडियो कॉलिंग के जरिए फंसाया गया और फिर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। परेशान होकर युवक ने यह कदम उठाया। भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 30 वर्षीय युवक हरविंदर सिंह उर्फ सनी ने सुपेला अंडरब्रिज के ऊपर रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली। युवक मार्केटिंग का काम करता था और पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से बेहद परेशान चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि अज्ञात लोगों द्वारा सनी को हनी ट्रैप में फंसाकर उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाया गया और उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसी तनाव के चलते उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला शव घटना का खुलासा शनिवार सुबह तब हुआ जब सुपेला अंडरब्रिज के ऊपर रेलवे ट्रैक पर एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिला। शव की पहचान वैशाली नगर निवासी हरविंदर सिंह के रूप में हुई। सूचना मिलने पर सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार शांति नगर रोड 1 निवासी हरविंदर सिंह शुक्रवार की सुबह 6 बजे गुरुद्वारा जाने के लिए बाइक से घर से निकला था। देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई और उसकी तलाश शुरू की। युवक अपना पर्स और मोबाइल घर पर ही छोड़कर सिर्फ बाइक लेकर निकला था। परिजनों को पता चला कि युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। चिंतित परिजन शव देखने पहुंचे तो उसकी पहचान हरविंदर के रूप में हुई। हनी ट्रैप में फंसाकर किया जा रहा था ब्लैकमेल बताया जा रहा है कि युवक मार्केटिंग की नौकरी करता था और पिछले कुछ समय से बेहद तनाव में था। जब उसका मोबाइल खंगाला गया तो उसमें कुछ आपत्तिजनक वीडियो और ब्लैकमेलिंग से (Troubled by Sextortion) जुड़े चैट्स मिले। परिजनों का आरोप है कि सनी को किसी हनी ट्रैप में फंसाकर उसको ब्लैकमेल किया जा रहा था और पैसे की डिमांड की जा रही थी। इसी डर और सामाजिक बदनामी के कारण उसने आत्महत्या कर ली।

Police Transfer: SP released the transfer list of SI, ASI and constables...see the list here
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Police Transfer : SP ने जारी की SI, ASI और कांस्टेबलों की तबादला सूची…यहां देखें List

जांजगीर चांपा, 14 जून। Police Transfer : छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में एसपी विजय कुमार पांडेय ने कई थानों में पदस्थ पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। सूची में दो एसआई, आठ एएसआई और चार कांस्टेबल के नाम शामिल हैं। यहां देखें List

Aurobindo Realty Infrastructure : Ex-servicemen opened front...! Decisive war against coal mine administration...Indefinite hunger strike demanding permanency of security personnel...Watch video here
Chhattisgarh

Aurobindo Realty Infrastructure : पूर्व सैनिकों ने खोला मोर्चा…! कोयला खदान प्रशासन के खिलाफ निर्णायक युद्ध…सुरक्षाकर्मियों की स्थायित्व की मांग लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल…यहां देखें Video

चंद्रपुर, 14 जून। Aurobindo Realty Infrastructure : पूर्व सैनिक और सामाजिक कार्यकर्तामनोज ठेंगने ने चंद्रपुर जिले की कोयला खदानों में स्थानीय लोगों और पूर्व सैनिकों के साथ हो रहे कथित अन्याय के खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू किया है। वे अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर 9 जून से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। यह हड़ताल अरविंद रियलिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित कोयला खदानों के प्रशासन के खिलाफ है। उनकी मुख्य मांगें ठेंगने का आरोप है कि कोयला खदान प्रशासन ने (Aurobindo Realty Infrastructure) बिना किसी पूर्व सूचना के सुरक्षाकर्मियों की सेवा समाप्त कर दी और बाहरी सुरक्षा कंपनी को ठेका दे दिया, जिससे स्थानीय लोग बेरोजगार हो गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय प्रतिनिधियों ने अभी तक भूख हड़ताल स्थल का दौरा नहीं किया है। ठेंगने ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी।

Death of Medical Student: Sad...! MBBS student of Raipur commits suicide... was a student of Radiotherapy department
Chhattisgarh

Death of Medical Student : दुखद…! रायपुर की MBBS छात्रा ने की सुसाइड…रेडियोथेरेपी विभाग की थी छात्रा

कोरबा, 14 जून। Death of Medical Student : कोरबा जिले में एक मेडिकल छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 22 वर्षीय छाया गौतम के रूप में हुई है। वह पिछले 5 सालों से रायपुर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। वह रेडियोथेरेपी विभाग की छात्रा थी। छाया का शव 13 जून को उसके घर में मिला था। मानसिक तनाव से घिरी थी युवती मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है। छाया लगभग 15 दिन पहले रायपुर से कोरबा आई थी। रायपुर से लौटने के बाद से वह मानसिक तनाव में थी। उसने अपने पिता शशि भूषण गौतम को बताया था कि पढ़ाई के दौरान उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिता ने उसका कोरबा के एक निजी अस्पताल में इलाज भी शुरू करवाया था। शुक्रवार सुबह, जब घर में कोई नहीं था, छाया ने क्वार्टर में फांसी लगाकर जान दे दी। उस समय उसके पिता ड्यूटी पर थे। घर के सदस्यों ने फोन कर उन्हें सूचना दी। डॉक्टर बनना चाहती थी छाया बता दें कि छाया के पिता SECL कर्मी है वे लोग कला मंदिर क्षेत्र में M 55 माइनस क्वार्टर में रहते थे। घटना के समय मां भी बाहर गई थी। छाया के पिता ने बताया कि बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में होशियार थी और डॉक्टर बनना उसका एक सपना था। कुसमुंडा थाना प्रभारी राकेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है। जांच के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज (Death of Medical Student) और छाया की सहेलियों से पूछताछ की जाएगी। साथ ही उसके मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। इस घटना से पूरे परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। वहीं, जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने मृतक छाया को श्रद्धांजलि दी है।

Big Action by ED: Big action by ED in liquor scam...! Congress Bhawan seized... Kawasi Lakhma's property attached... Harish and father's property confiscated
BREAKING NEWS, Chhattisgarh

Big Action by ED : शराब घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई…! कांग्रेस भवन को जब्त…कवासी लखमा की संपत्ति अटैच…हरीश और पिता की संपत्ति कुर्क…यहां देखें Copy

रायपुर, 13 जून। Big Action by ED : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले के सिलसिले में कांग्रेस विधायक कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा की संपत्तियों को अटैच किया है। साथ ही, सुकमा जिले में स्थित कांग्रेस भवन को भी जब्त किया गया है। ईडी ने कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश लखमा की 5.50 करोड़ की संपत्ति और सुकमा कांग्रेस कार्यालय की 68 लाख की संपत्ति को अटैच किया है। आपको बता दें कि शराब घोटाले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा अभी जेल में है। कवासी लखमा ने पूछताछ में खुलासा हुआ था कि शराब घोटाले के पैसे से कवासी लखमा ने ना सिर्फ अपनी संपत्ति बनायी थी, बल्कि सुकमा में बने कांग्रेस भवन में भी शराब घोटाले का पैसा दिया था। अब ईडी ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सुकमा कांग्रेस भवन को अटैच कर लिया है। कुल 6 करोड़ 15 लाख 75000 की संपत्ति अटैच किया गया है। ED की कार्रवाई की प्रमुख बातें यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले (Big Action by ED) की जांच के तहत की गई है, जिसमें राज्य सरकार को कथित रूप से ₹2,100 करोड़ का नुकसान हुआ था। ED ने इस मामले में कई अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की है।

Chhattisgarh Police took an important step towards language reform...! Now do not write intentional robbery...? See the list here of what to write
Chhattisgarh

Chhattisgarh Police ने भाषा सुधार की दिशा में उठाया महत्वपूर्ण कदम…! अब इरादतन-नकबजनी नहीं लिखना…? क्या लिखना है यहां देखें List

रायपुर, 12 जून। Chhattisgarh Police की कार्यप्रणाली में सुधार के तहत, उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने राज्य के अपर मुख्य सचिव को एक पत्र भेजा है, जिसमें पुलिस विभाग द्वारा उपयोग किए जा रहे उर्दू और फारसी शब्दों को हटाकर उनकी जगह सरल हिंदी शब्दों का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि अंग्रेजों के समय से चले आ रहे इन शब्दों का प्रयोग अब आम जनता की समझ में नहीं आता, इसलिए इन्हें बदलना आवश्यक है। यह पहल छत्तीसगढ़ राज्य में पुलिस की कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी और जनता के लिए सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग (Chhattisgarh Police) ने अब ब्रिटिश काल और नवाबी दौर से चली आ रही पुलिस टर्मिनोलॉजी में बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है। राज्य के पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को आदेश जारी कर उर्दू और फारसी के करीब 220 कठिन शब्दों को हटाकर उनकी जगह आसान हिंदी शब्दों का प्रयोग करने को कहा है। बदलाव का कारण प्रमुख बदलाव उर्दू/फारसी शब्द हिंदी शब्द इस्तगासा परिवाद इरादतन जानबूझकर कब्ज़ा आधिपत्य कत्ल/कातिल/कातिलाना हत्या/हत्यारा गुजारिश निवेदन गिरफ्तारी/हिरासत अभिरक्षा मुचलका बंधपत्र रोजनामचा आम सामान्य दैनिक रोजनामचा खास अपराध दैनिक सफीना बुलावा पत्र हाजा परिसर अदम तामील सूचित न होना अदम तकमील अंकन न होना नकबजनी सेंधमारी चश्मदीद गवाह प्रत्यक्षदर्शी फरियादी शिकायतकर्ता कुछ प्रमुख उदाहरण पुराना शब्द (उर्दू/फारसी) नया शब्द (हिंदी) फौती मृत्यु दर्ज इस्तगासा परिवाद अर्दली सहायक/संदेशवाहक इमदाद सहायता तहकीकात जांच दफा धारा इत्तला करना सूचित करना कलम बंद करना लिखित बयान लेना खाना-खुराक भोजन एवं सुविधा हब्श बंदीगृह/जेल नकबजनी सेंधमारी/गृहभेदन गिरफ्तारी अभिरक्षा

Chhattisgarh

Chhattisgarh Teacher Transfer Stay : ट्रांसफ़र पर टेम्परेरी रेड लाइट”…सरोज सिंह मामले में हाईकोर्ट का फास्ट-ट्रैक स्टे…

बिलासपुर, 11 जून| Chhattisgarh Teacher Transfer Stay : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की माननीय न्यायमूर्ति श्री रवीन्द्र अग्रवाल की एकलपीठ ने शिक्षिका सरोज सिंह के पक्ष में अंतरिम राहत प्रदान करते हुए उनके स्थानांतरण आदेश को फिलहाल स्थगित कर दिया है। न्यायालय ने निर्देशित किया है कि याचिकाकर्ता आगामी दो दिनों के भीतर संबंधित विभाग को एक ताजा अभ्यावेदन प्रस्तुत करेंगी, और तब तक के लिए उनके तबादले के आदेश पर रोक प्रभावी रहेगी। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता अनदि शर्मा ने पैरवी करते हुए न्यायालय के समक्ष यह तर्क रखा कि उनकी मुवक्किला वर्ष 2018 से वर्तमान विद्यालय में कार्यरत हैं और उन्होंने अंग्रेज़ी के साथ-साथ भूगोल विषय भी पढ़ाया है, क्योंकि विद्यालय में भूगोल विषय का कोई अन्य शिक्षक उपलब्ध नहीं (Chhattisgarh Teacher Transfer Stay)था। इसके बावजूद उन्हें एकतरफा रूप से 45 किलोमीटर दूर स्थित विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया, जबकि हाल ही में उच्च न्यायालय के आदेश से बहाल की गई एक अन्य व्याख्याता अनूपमा सारवगी को उसी विद्यालय में अंग्रेज़ी पढ़ाने हेतु पदस्थ कर दिया गया है। अधिवक्ता शर्मा ने यह भी इंगित किया कि याचिकाकर्ता की वरिष्ठता अधिक है, और उनका स्थानांतरण शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ उनके पारिवारिक दायित्वों को भी प्रभावित करेगा। माननीय न्यायमूर्ति श्री रवीन्द्र अग्रवाल की एकलपीठ ने प्रथम दृष्टया याचिकाकर्ता के तर्कों को विचारणीय मानते हुए स्थानांतरण आदेश को स्थगित रखा (Chhattisgarh Teacher Transfer Stay)है और यह निर्देश दिया है कि याचिकाकर्ता दो दिवस के भीतर ताजा अभ्यावेदन प्रस्तुत करें, जिस पर विभाग नियमानुसार विचार कर निर्णय लेगा। यह आदेश राज्य के भीतर शिक्षकों के मनमाने स्थानांतरणों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, विशेष रूप से उन मामलों में जहाँ वर्षों की सेवा, विषय विशेषज्ञता और न्यायिक संतुलन की उपेक्षा की जाती है।

Chhattisgarh

Chhattisgarh IPS Transfer 2025 : 2021-बैच के 8 होनहार आईपीएस अफसरों का तबादला… ASP के रूप में किया तैनात…देखें List…

रायपुर, 10 जून| Chhattisgarh IPS Transfer 2025 : छत्तीसगढ़ सरकार ने सुरक्षा व्यवस्थाओं में ताज़ा ऊर्जा भरते हुए 2021-बैच के आठ युवा IPS अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन्स) की ज़िम्मेदारी सौंपी है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत ये अधिकारी नक्सल प्रभावित ज़िलों और विशेष इकाइयों में तैनात किए गए हैं, जहाँ तेज़ निर्णय-क्षमता और फील्ड लीडरशिप की सर्वाधिक ज़रूरत है। अधिकारी नई तैनाती विशेषता उदित पुष्कर दंतेवाड़ा फील्ड इंटेल व लोकल एंगेजमेंट आकाश कुमार शुक्ला STF बघेरा हाई-स्केल ऑपरेशन्स और फोर्स कोऑर्डिनेशन रोहित कुमार शाह सुकमा हार्डकोर नक्सल बेल्ट में रणनीतिक नेतृत्व रविंद्र कुमार मीणा बीजापुर QRT, जंगल स्ट्राइक फोर्स अमर कुमार झा बीजापुर काउंटर-स्ट्रैटेजी और ह्यूमन इंटेल आकाश श्रीश्रीमाल भानुप्रतापपुर IT मॉनिटरिंग और इंटेल सपोर्ट अजय कुमार नारायणपुर गांव-कनेक्ट और रूट सर्विलांस अक्षय प्रमोद साबद्रा नारायणपुर क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोटेक्शन

DSP Promotion: Good news before Holi…! 18 DSPs got promotion… see order copy here
Chhattisgarh

Naib Tehsildars Promotion : 40 नायब तहसीलदारों का हुआ प्रमोशन…बने तहसीलदार…देखें सूची…

बिलासपुर, 10 जून। Naib Tehsildars Promotion : छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के अलग अलग जिलों में पदस्थ 40 नायब तहसीलदारों का प्रमोशन सूची जारी किया है। जारी सूची के अनुसार कई नायब तहसीलदारों को प्रमोशन के साथ ट्रांसफर भी किया गया है। लेकिन कई नायब तहसीलदारों को वहीं पद स्थापना दी गई है जहां वे वर्तमान में पदस्थ है। बिलासपुर जिले के चार नायब तहसीलदारों को प्रमोशन हुआ (Naib Tehsildars Promotion)है और दो ट्रांसफर होके बिलासपुर आ रहे है। देखें सूची….

Martyr ASP: CM Sai paid tribute to Akash Rao Girpunje with teary eyes...! Gave final farewell to the mortal remains by shouldering them
Chhattisgarh

Martyr ASP : CM साय ने नम आंखों से आकाश राव गिरपुंजे को दी श्रद्धांजलि…! पार्थिव देह को कंधा देकर दी अंतिम विदाई

रायपुर/सुकमा, 10 जून। Martyr ASP : सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण आईईडी विस्फोट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे को आज प्रदेशभर ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने माना स्थित चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर में शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें कंधा देकर अंतिम विदाई दी। मुख्यमंत्री साय ने शहीद के शोक-संतप्त परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा, “शहीद आकाश राव गिरपुंजे ने अपने कर्तव्य पालन में अतुलनीय साहस और समर्पण दिखाया है। यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमें उन पर गर्व है। सरकार उनके परिवार के साथ हर कदम पर खड़ी है।” मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नक्सली सुरक्षाबलों की सफल कार्रवाइयों से बौखलाए हुए हैं और इस चुनौती से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि शहीद श्री गिरपुंजे की वीरता और देशभक्ति को युगों तक स्मरण किया जाएगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, दोनों उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा व अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक पुरन्दर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग मनोज कुमार पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सहित शहीद के परिजन, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। शहीद आकाश राव गिरपुंजे की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, लोगों ने नम आँखों से दी विदाई।