Troubled by Sextortion : भिलाई में सेक्सटॉर्शन से परेशान युवक ने की आत्महत्या…! ट्रैक पर मिला क्षत-विक्षत शव
भिलाई, 14 जून। Troubled by Sextortion : भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में सेक्सटॉर्शन से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। दुर्ग जिले में इस तरह का यह दूसरा मामला है। युवक को अश्लील वीडियो कॉलिंग के जरिए फंसाया गया और फिर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। परेशान होकर युवक ने यह कदम उठाया। भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 30 वर्षीय युवक हरविंदर सिंह उर्फ सनी ने सुपेला अंडरब्रिज के ऊपर रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली। युवक मार्केटिंग का काम करता था और पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से बेहद परेशान चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि अज्ञात लोगों द्वारा सनी को हनी ट्रैप में फंसाकर उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाया गया और उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसी तनाव के चलते उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला शव घटना का खुलासा शनिवार सुबह तब हुआ जब सुपेला अंडरब्रिज के ऊपर रेलवे ट्रैक पर एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिला। शव की पहचान वैशाली नगर निवासी हरविंदर सिंह के रूप में हुई। सूचना मिलने पर सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार शांति नगर रोड 1 निवासी हरविंदर सिंह शुक्रवार की सुबह 6 बजे गुरुद्वारा जाने के लिए बाइक से घर से निकला था। देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई और उसकी तलाश शुरू की। युवक अपना पर्स और मोबाइल घर पर ही छोड़कर सिर्फ बाइक लेकर निकला था। परिजनों को पता चला कि युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। चिंतित परिजन शव देखने पहुंचे तो उसकी पहचान हरविंदर के रूप में हुई। हनी ट्रैप में फंसाकर किया जा रहा था ब्लैकमेल बताया जा रहा है कि युवक मार्केटिंग की नौकरी करता था और पिछले कुछ समय से बेहद तनाव में था। जब उसका मोबाइल खंगाला गया तो उसमें कुछ आपत्तिजनक वीडियो और ब्लैकमेलिंग से (Troubled by Sextortion) जुड़े चैट्स मिले। परिजनों का आरोप है कि सनी को किसी हनी ट्रैप में फंसाकर उसको ब्लैकमेल किया जा रहा था और पैसे की डिमांड की जा रही थी। इसी डर और सामाजिक बदनामी के कारण उसने आत्महत्या कर ली।