Politics

Narcotics Control Bureau: Dead bodies of constable posted in Narcotics Control Bureau, wife and 2 children found in the house
Politics

Narcotics Control Bureau : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में तैनात कॉन्स्टेबल की पत्नी और 2 बच्चों का घर में मिला शव

नई दिल्ली, 09 अक्टूबर। Narcotics Control Bureau : दिल्ली के मुनीरिका में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां मुनीरिका गांव में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों में तैनात कॉन्स्टेबल की पत्नी और 2 बच्चों के शव मिले हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी सुबह 10.30 बजे मिली। पुलिस के मुताबिक मकान की पांचवी मंजिल पर जब पुलिस की टीम पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से दरवाजे को तोड़ा। पुलिस जब कमरे के अंदर घुसी तो दंग रह गई। पुलिस ने देखा कि अंदर एक महिला समेत 2 बच्चों के शव हैं। कॉन्स्टेबल की पत्नी समेत 2 बच्चों की मौत जांच पड़ताल में पुलिस को पता चला कि 27 वर्षीय महिला का नाम वर्षा शर्मा है और उनके 4 साल और ढाई साल के दो बच्चों के भी शव मिले हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों की कलाई कटी हुई थी। वर्षा शर्मा की शादी साल 2017 में जोगिंदर शर्मा से हुई थी। पुलिस के मुताबिक अभी तक की जांच के हिसाब से वर्षा ने पहले दोनों बच्चों की कलाई काटी और फिर खुद की कलाई काटकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस इस मामले की जांच सभी एंगलों से कर रही है। बता दें कि इससे ही मिलता जुलता केस बीते दिनों पंजाब में देखने को मिला था, यहां अपने ही घर से 3 बहनों का शव मिला था।

KHUNI SANGHARSH: Bloody clash between two families in Raipur late night...FIR registered against 9...see VIDEO
Politics

KHUNI SANGHARSH : रायपुर में देर रात दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष…9 के खिलाफ FIR दर्ज…देखें VIDEO

रायपुर, 7 अक्टूबर। KHUNI SANGHARSH : राजधानी में देर रात दो परिवार में खूनी संघर्ष हो गया। इस संघर्ष में महिला पुरूष सहित कई लोग घायल हो गये। रायपुर के गोल बाजार इलाके का पूरा मामला है। घटना के दौरान पुलिस तमाशबीन बनकर देखती रही। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पूरा मामला परिवार की आपसी प्रॉपर्टी के विवाद के चलते हुआ है। दोनों ही पक्ष आपस में रिश्तेदार के साथ पड़ोसी भी हैं। जिसमें एक तरफ करीब 7 लोग थे तो वहीं दूसरे तरफ करीब 4 लोग शामिल थे। मारपीट के दौरान परिवार की युवतियां और महिलाएं भी थीं। उन पर भी पहले पत्थर से वार किया गया जिसमें उनका मुंह लहूलुहान हो गया इसके बाद कपड़े भी फाड़ दिए गए। जानकारी के मुताबिक रहमानिया चौक में महिला शहनाज खान और शेख सलीम का परिवार रहता है। दोनों परिवारों के बीच डेढ़-दो सालों से प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा है। इनमें से शहनाज का बुटीक का काम है तो वहीं सलीम की प्लास्टिक सामान की दुकान गोलबाजार में है। शुक्रवार की रात साढ़े 12 बजे के करीब सलीम (KHUNI SANGHARSH) समेत कुछ लोग शहनाज घर के नीचे खड़े हुए थे। तभी शहनाज ने नीचे उतरकर उनसे घर के सामने खड़े होने की वजह पूछी जिसके बाद बहसबाजी हो गई। इसके बाद पुरानी रंजिश के चलते मामला और बिगड़ गया और युवकों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया है। नोट- वीडियो में अपशब्दों का इस्तेमाल है

Police Revealed: After murdering the young man, his body was thrown in the canal to destroy the evidence.
Politics

Police Revealed : युवक की हत्या कर सबूत मिटाने नहर में फेंका था शव

अभनपुर, 6 सितंबर। Police Revealed : राजधानी में 1 माह पूर्व युवक के लाश मिलने में पुलिस ने हत्या होने का खुलासा किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की हत्या का खुलासा हुआ है। 25 अगस्त को अभनपुर मुख्य नहर में ग्राम जामगांव के पास सड़ी गड़ी अवस्था में लाश मिली थी. जिसके बाद ग्रैंड न्यूज ने पहले ही हत्या कर नहर में फेकने की आशंका जताई थी और साथ ही समाचार भी चलाया था. अभनपुर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है। मृतक का नाम नीलकमल विश्वकर्मा कोडेबोड़ निवासी था पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज़ कर विवेचना में जुट गई हैं। मृतक 21 अगस्त को रात को अपने घर से रवाना हुआ था जिसके दो दिन बाद बिरेझर चौकी में परिजनों ने उसके गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जब शव पुलिस को मिला था उस समय शव के गले में रस्सी भी बंधी हुई थी जिसके बाद मामले में हत्या की आशंका जताई गई थी। पूरे मामले में अभनपुर पुलीस जांच में जुट गई हैं।

Gamblers Arrested: 11 gamblers arrested for flirting with 52 leaves, two sons of BJP Mandal President and Councilor also included.
Politics, Raipur

Gamblers Arrested : 52 पत्ती से इश्क लड़ाते 11 जुआरी गिरफ्तार, बीजेपी के मंडल अध्यक्ष और पार्षद के दो बेटे भी शामिल

बिलासपुर, 4 अक्टूबर। Gamblers Arrested : जिले के तारबाहर थाना अंतर्गत 52 परी से इश्क लड़ा रहे बीजेपी के मंडल अध्यक्ष व बीजेपी के पार्षद के दो बेटे सहित 11 जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा है। जिस तरह से तारबाहर पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी किया है आप खुद देख सकते है फोटो से बीजेपी नेता व पार्षद के पुत्रों का फोटो ही गायब कर दिया है।इससे तारबाहर की पुलिसिया कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे है। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला थाना तारबाहर क्षेत्र के सीएमडी कालेज स्थित श्री साईं काम्प्लेक्स की है। जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर का चर्चित जुआरी निक्कू भंडारी शहर के चर्चित लोगों को जुआ खिलवा रहा है। पुलिस की मौके पर पहुंचने से पहले ही निक्कू भंडारी भाग खड़ा हुआ। जबकि पुलिस ने सरकंडा के भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी, सरकंडा कपिल नगर वार्ड के पार्षद विजय ताम्रकार के दो बेटे विवेक व विशाल ताम्रकार सहित राहुल चंद्रवंशी, करन मेहता, मबिष अरोरा, विजय जायसवाल, नीरज पाहुजा, सौरभ शुक्ला, आशीष थवाईत और विकास सिंह को धर दबोचा। पुलिस ने जुआरियों से 1लाख 35 हजार 687 रुपये व ताशपत्ती बरामद कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया।

Big Murder Breaking: Bloody struggle...! To avenge the murder, the other party killed 5 family members back-to-back.
Politics

Big Murder Breaking : खूनी संघर्ष…! 1 हत्या का बदला लेने दूसरे पक्ष ने परिवार के 5 लोगों को बैक-टू-बैक उतारा मौत के घाट

देवरिया, 3 अक्टूबर। Big Murder Breaking : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका दहल उठा। मामले में अभी तक 6 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं। फिलहाल, मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। बताया जा रहा है कि गोली मारकर और धारदार हथियार से काटकर हत्या की गई है। गांव में तनाव को देखते हुए एसपी डॉ. संकल्प शर्मा ने बताया कि मौके पर पीएसी भेजी जा रही है। एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या पूरा मामला थाना रुद्रपुर के निकट फतेहपुर गांव का है। जहां दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी के चलते आज सुबह उनके बीच खूनी झड़प हो गई। जिसमें 6 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल, गांव में तनाव का माहौल है।पुलिस ने कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इस वक्त फतेहपुर गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। 6 मौतों से पुलिस-प्रशासन सकते में है। वारदात वाली जगह पर खुद डीएम, एसपी समेत कई आला अफसर पहुंचे। पीएसी को भी लगाया जा रहा है। मरने वालों में एक ही परिवार के 5 लोग शामिल हैं। जबकि दूसरे पक्ष से एक शख्स की मौत हुई है। ये हत्याएं गोली मारकर और धारदार हथियार से की गई हैं। जमीनी विवाद में सोमवार की सुबह इस वारदात को अंजाम दिया गया है। घर के बाहर ही एक पक्ष के सभी लोगों को गोली मारी गई है। इन पांच लोगों की हत्या में धारदार हथियार को प्रयोग करने की भी बात सामने आ रही है। वहीं, दूसरे पक्ष से जिस शख्स की हत्या हुई है वो पूर्व जिला पंचायत सदस्य है। कैसे हुई ये खूनी झड़प बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी गई थी। प्रेम यादव की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने गांव के ही सत्य प्रकाश दुबे के घर में घुसकर पांच सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड में एक लड़की की हालत नाजुक है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस हत्याकांड के बाद दोनों ही पक्षों के घरों के साथ-साथ पूरे गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है। स्थानीय लोगों की माने तो सत्य प्रकाश दुबे और प्रेम यादव के बीच काफी दिनों से जमीन का विवाद चल रहा था। अक्सर तनातनी होती थी। ऐसे में जब प्रेम यादव की धारदार हथियार से नृशंस हत्या हुई तो बदले में प्रकाश दुबे के परिवार के लोगों की हत्या गोली मारकर और धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। जिससे पूरा इलाके में सनसनी फैल गई है।

Firing in the Road: Congress leader fired in the middle of the road, video went viral, earlier too the video of him threatening the farmer had gone viral.
Politics

Firing in the Road : कांग्रेस नेता ने बीच सड़क में की फायरिंग, वीडियो वायरल, पहले भी किसान को धमकाते वीडियो हुआ था वायरल..

बिलासपुर, 02 अक्टूबर। Firing in the Road : यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शेरू असलम का फिर से एक वीडियो सुर्खियों में है। वीडियो में शेरू असलम सड़क में खड़े होकर फायरिंग करते हुए दिख रहा है। वीडियो में उसके दोस्त उसका हौसला बढ़ाते हुए दिख रहे है। वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बता दें शेरू असलम पिछले दिनों भी एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था। वीडियो में शेरू एक किसान को धमकते और जान से मारने की धमकी देते दिखा था। वीडियो वायरल होने के बाद बिलासपुर पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई भी की थी। फिलहाल देखना होगा कि इस वीडियो के बाद पुलिस क्या कुछ कार्रवाई करती है। नीचे देखें वीडियो… न्यायधानी में सत्तारूढ़ पार्टी के युवा नेता की दबंगई का एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया में वायरल यह वीडियो कथिततौर पर यूथ कांग्रेस के शहर अध्‍यक्ष शेरु असलम का है। वीडियो में एक युवक स्‍वयं को कांग्रेस का शहर अध्यक्ष बताते हुए धमकी देता दिख रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। EK Janta इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बिलासपुर के युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष शेरू असलम के खिलाफ किसान की शिकायत पर धमकाने का अपराध दर्ज हुआ है। 2 दिन पहले जमीन विवाद को लेकर शेरू असलम के द्वारा किसान को धमकाने का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने भी नोटिस जारी करते हुए शेरू असलम से जवाब मांगा था। और कलेक्टर को मिली शिकायत पर उन्होंने एसडीएम को कार्यवाही के निर्देश दिए थे। अब पुलिस ने भी शेरू असलम पर अपराध दर्ज कर लिया है। किसान को धमकाने वाले कांग्रेस नेता शेरू असलम को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिछले दिनों शहर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शेरू असलम का किसान को धमकाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने जमकर तूल पकड़ा था।

Online Gaming: Grandson was addicted to online gaming, spent Rs 13 lakh on grandfather's account
Politics

Online Gaming: पोते को थी ऑनलाइन गेमिंग की लत, दादा के खाते उड़ा दिए 13 लाख रुपए

अहमदाबाद। Online Gaming: गुजरात में दाहोद पुलिस ने ऑनलाइन बैंकिंग लेनदेन धोखाधड़ी के एक मामले का खुलासा किया है, जिसमें एक नाबालिग पोते ने अपने दादा के बैंक खाते से 13 लाख रुपए उड़ा दिया। नाबालिग ने उन पैसों को ऑनलाइन गेमिंग और हाई-एंड मोबाइल फोन खरीदने पर खर्च कर दिया। मामले की अभी जांच चल रही है। नाबालिग के दादा सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी हैं। हाल के दिनों में अपने बैंक खाते से कई किस्‍तों में 13 लाख रुपए की अनधिकृत निकासी देखकर उन्‍हें संदेह हुआ। ऑनलाइन गेमिंग के अलावा उसने इन पैसों से एक क्रिकेट किट और दो हाई-एंड मोबाइल फोन खरीदे थे, जिन्‍हें उसने अपने एक दोस्त के घर पर छिपाकर रखा था ताकि परिवार में किसी को भनक न लगे। नाबालिग ने स्वीकारी गलती पूछताछ के दौरान यह पता चला कि खरीदारी किसी और ने नहीं बल्कि उनके अपने पोते ने की थी। नाबालिग लड़के ने ऑनलाइन गेमिंग की अपनी लत के कारण बड़ी रकम बर्बाद करने की बात स्वीकार की है। लड़के ने पैसे के अनधिकृत लेनदेन के लिए अपने दादा के फोन का भी इस्तेमाल किया था।

Kawardha Two thieves: On the pretext of buying earphones, they confused the shop operator, then took 50 thousand cash from the counter…see VIDEO
Politics

Kawardha Two thieves : ईयरफोन खरीदने के बहाने दुकान संचालक को उलझाया, फिर काउंटर से 50 हजार कैश लेकर रफूचक्कर…देखे VIDEO

कवर्धा। Kawardha Two thieves : शहर के नवीन बाजार में स्थित एक मोबाइल शॉप में दो चोरों ने ईयरफोन खरीदने के बहाने दुकान संचालक को उलझाकर काउंटर से 50 हजार नगद पार कर दिया। चोरी की वारदात की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कोतवाली थाना में दोनों चोरों के खिलाफ मोबाइल दुकान के संचालक ने मामला दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस की टीम अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा कि दोनों शातिर चोर ईयरफोन खरीदने पहुंचे थे। मौका पाते ही चोरी की की घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस इन चोरों की तलाश कर रही।

Gang Rape: Disgusting human being...! The lover along with two friends took turns to rape the 'dead girl'
Politics

Gang Rape : वीभत्स इंसान…! प्रेमी ने दो दोस्तों के साथ मिलकर ‘मृत लड़की’ से बारी-बारी से किया दुष्कर्म

असम, 29 सितंबर। Gang Rape : असम से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां के करीमगंज जिले में एक प्रेमी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपनी ही प्रेमिका की हत्या करके उसके शव के साथ दुष्कर्म किया। हालांकि, पुलिस ने हत्या करने और फिर शव के साथ यौन कृत्य करने के आरोप में रेलवे के एक कर्मचारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। नौ सितंबर की घटना नाबालिग का शव नौ सितंबर को करीमगंज शहर के बाईपास के पास मिला था। बताया जा रहा है,  उसी दिन उसकी हत्या की गई थी। करीमगंज के पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम दास ने बताया कि पोस्टमार्टम में नेक्रोफिलिया की पुष्टि हुई है। इसलिए यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। डायरी से खुलासा एसपी ने बताया कि जांच के दौरान लड़की की निजी डायरी मिली थी, जिसमें एक फोन नंबर लिखा था। इस नंबर के माध्यम से तीनों आरोपियों के बारे में पता चला। बाद में उनके घरों से उन्हें पकड़ लिया गया।  यह है पूरा मामला अधिकारी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि लड़की का हाल ही में भर्ती हुए रेलवे के एक कर्मचारी से प्रेम संबंध था। वह लगातार उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था, लेकिन वह हर बार मना कर देती थी।  नौ सिंतबर को जब प्रेमी को पता चला कि लड़की घर में अकेली है, तो वह अपने दो दोस्तों के साथ वहां पहुंच गया और किशोरी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। जब उसने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। एसपी पार्थ ने बताया कि आरोपी ने शव को बाईपास के बगल में फेंक (Gang Rape) दिया था, जहां से बाद में उसे बरामद किया गया। बाद में लड़की के माता-पिता ने उसकी पहचान की।

Jewelery Recovered: Big news from Bilaspur...! More than 18 kg gold and jewelery worth crores recovered
Politics, Raipur

Jewelery Recovered : बिलासपुर से बड़ी खबर…! 18 किलो से ज्यादा सोना और करोड़ों की ज्वेलरी बरामद

बिलासपुर, 29 सितंबर। Jewelery Recovered : बिलासपुर पुलिस की एसीसीयू व सिविल लाईन थाने के टीम ने अपने यहां सात चोरियों को अंजाम देने वाले लोकेश श्रीवास को स्मृतिनगर थाना क्षेत्र, दुर्ग के एक घर से लोकल दुर्ग व रायपुर पुलिस के सहयोग से पकड़ा। उसके पास से बिलासपुर के विभिन्न मामले में चोरी गए 12.50 लाख की जप्ती के साथ कुछ दिन पूर्व दिल्ली जंगपुरा के सनसनीखेज करोड़ों की चोरी की रिपोर्ट के लगभग साढ़े अठारह किलो सोना और हीरे आदि ज्वेलरी भी तलाशी में मिली। दिल्ली पुलिस को सूचना मिलते ही वो भी देर रात पहुंचे थे। कल ही बिलासपुर पुलिस ने लोकेश के दूसरे साथी शिवा चंद्रवंशी को कवर्धा से ज्वेलरी सहित कुल 23 लाख जुमला माल के साथ पकड़ा जहां से लोकेश खिड़की से कूदकर भाग गया था। दिल्ली के ज्वेलरी दुकान में करोड़ों की चोरी छत्तीसगढ़ पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता मिली है. रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग पुलिस की संयुक्त टीम ने दिल्ली की ज्वेलरी शॉप में 25 करोड़ के जेवर की चोरी करने वाले मुख्य आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास दिल्ली में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद दुर्ग जिले के भिलाई के स्मृति नगर में आकर छुपा था। जिसे दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से 18 किलो सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है। वहीं लोकेश के साथी शिवा चंद्रवंशी को बिलासपुर पुलिस ने कवर्धा से गिरफ्तार किया है। उसके पास से 23 लाख के जेवर जब्त किये गए हैं। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग पुलिस के टीम के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की भी अहम भूमिका है।