Tino Best Autobiography : क्रिकेट कम, ‘प्लेबॉय लाइफ’ ज़्यादा…500+ महिलाओं से रिश्ते…डेटिंग से लेकर बेडरूम तक का सफर…
नई दिल्ली, 10 जून। Tino Best Autobiography : क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाज़ी से ज़्यादा, अपनी ‘पर्सनल लाइफ’ को लेकर सुर्खियों में रहे वेस्टइंडीज के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ टिनो बेस्ट ने एक बार फिर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। अपनी आत्मकथा “Mind the Windows: My Story” में उन्होंने जो दावा किया है, वो क्रिकेट जगत में कम और ग्लैमर वर्ल्ड में ज़्यादा भूचाल लाने वाला है। 500+ महिलाओं से रिश्ते, डेटिंग से लेकर बेडरूम तक का सफर टिनो बेस्ट ने दावा किया है कि उन्होंने अपने करियर के दौरान 500 से 650 महिलाओं के साथ संबंध बनाए। उन्होंने खुद को मजाकिया अंदाज़ में ‘ब्लैक ब्रैड पिट’ बताया और कहा कि वे दुनिया के सबसे हैंडसम गंजे शख्स (Tino Best Autobiography)हैं। उनका कहना है कि उनका लुक और आत्मविश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत थी। “मैं जहां भी जाता, लड़कियां मेरी ओर आकर्षित होती थीं… और मैं भी उन्हें नज़रअंदाज़ नहीं करता था।” – टिनो बेस्ट क्रिकेट के बाहर की कहानियां भारी पड़ीं करियर पर टिनो बेस्ट का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर बेहद छोटा रहा। उन्होंने सिर्फ 57 इंटरनेशनल मैच खेले, जबकि उनकी असाधारण फिजिकल फिटनेस और शुरुआती प्रदर्शन से उन्हें लंबा करियर मिल सकता था। कई आलोचकों का मानना है कि उनकी यह “रंगीन लाइफस्टाइल” ही उनके करियर की सबसे बड़ी बाधा बनी। ‘बियॉन्से को भी प्रपोज कर देता’ – आत्मविश्वास या घमंड? टिनो बेस्ट की आत्मकथा में यह लाइन सबसे ज़्यादा वायरल हो रही (Tino Best Autobiography)है – “अगर बियॉन्से भी सिंगल होती, तो मैं जाकर कहता – हाय, मैं टिनो हूं, तुम कौन हो?” यह कथन उनके बेशुमार आत्मविश्वास को दर्शाता है, लेकिन आलोचक इसे महिलाओं के प्रति एक बेहद सतही रवैया भी मानते हैं। क्या यही हैं रोल मॉडल? या सिर्फ सुर्खियों के भूखे ‘स्टार’? टिनो बेस्ट के ये खुलासे खेल भावना, नैतिकता और प्रोफेशनलिज़्म के सवाल उठाते हैं। क्या एक खिलाड़ी का निजी जीवन इतना खुला होना (Tino Best Autobiography)चाहिए कि वह युवाओं के लिए गलत उदाहरण बन जाए? क्या आत्मकथा में इस तरह की डीटेल देना ज़रूरी था?