Sports

Sports

Tino Best Autobiography : क्रिकेट कम, ‘प्लेबॉय लाइफ’ ज़्यादा…500+ महिलाओं से रिश्ते…डेटिंग से लेकर बेडरूम तक का सफर…

नई दिल्ली, 10 जून। Tino Best Autobiography : क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाज़ी से ज़्यादा, अपनी ‘पर्सनल लाइफ’ को लेकर सुर्खियों में रहे वेस्टइंडीज के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ टिनो बेस्ट ने एक बार फिर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। अपनी आत्मकथा “Mind the Windows: My Story” में उन्होंने जो दावा किया है, वो क्रिकेट जगत में कम और ग्लैमर वर्ल्ड में ज़्यादा भूचाल लाने वाला है। 500+ महिलाओं से रिश्ते, डेटिंग से लेकर बेडरूम तक का सफर टिनो बेस्ट ने दावा किया है कि उन्होंने अपने करियर के दौरान 500 से 650 महिलाओं के साथ संबंध बनाए। उन्होंने खुद को मजाकिया अंदाज़ में ‘ब्लैक ब्रैड पिट’ बताया और कहा कि वे दुनिया के सबसे हैंडसम गंजे शख्स (Tino Best Autobiography)हैं। उनका कहना है कि उनका लुक और आत्मविश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत थी। “मैं जहां भी जाता, लड़कियां मेरी ओर आकर्षित होती थीं… और मैं भी उन्हें नज़रअंदाज़ नहीं करता था।” – टिनो बेस्ट क्रिकेट के बाहर की कहानियां भारी पड़ीं करियर पर टिनो बेस्ट का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर बेहद छोटा रहा। उन्होंने सिर्फ 57 इंटरनेशनल मैच खेले, जबकि उनकी असाधारण फिजिकल फिटनेस और शुरुआती प्रदर्शन से उन्हें लंबा करियर मिल सकता था। कई आलोचकों का मानना है कि उनकी यह “रंगीन लाइफस्टाइल” ही उनके करियर की सबसे बड़ी बाधा बनी। ‘बियॉन्से को भी प्रपोज कर देता’ – आत्मविश्वास या घमंड? टिनो बेस्ट की आत्मकथा में यह लाइन सबसे ज़्यादा वायरल हो रही (Tino Best Autobiography)है – “अगर बियॉन्से भी सिंगल होती, तो मैं जाकर कहता – हाय, मैं टिनो हूं, तुम कौन हो?” यह कथन उनके बेशुमार आत्मविश्वास को दर्शाता है, लेकिन आलोचक इसे महिलाओं के प्रति एक बेहद सतही रवैया भी मानते हैं। क्या यही हैं रोल मॉडल? या सिर्फ सुर्खियों के भूखे ‘स्टार’? टिनो बेस्ट के ये खुलासे खेल भावना, नैतिकता और प्रोफेशनलिज़्म के सवाल उठाते हैं। क्या एक खिलाड़ी का निजी जीवन इतना खुला होना (Tino Best Autobiography)चाहिए कि वह युवाओं के लिए गलत उदाहरण बन जाए? क्या आत्मकथा में इस तरह की डीटेल देना ज़रूरी था?

RCB IPL WIN: What the father said while hugging the grave of his son who lost his life in the Bangalore stampede...? It will shake your heart
Sports

RCB IPL WIN : कब्र से लिपटकर बिलखता पिता…! बेटे की मौत के बाद दिल को झकझोरने वाला दृश्य

बेंगलुरु, 08 जून। RCB IPL WIN : बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान भगदड़ हुई थी। इसमें 11 लोगों की जान चली गई और 47 लोग घायल हो गए। इसी हादसे में जान गंवाने वाले 21 साल के भूमिक लक्ष्मण के पिता बीटी लक्ष्मण का भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बीटी लक्ष्मण अपने बेटे की कब्र से लिपटकर रोते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में बीटी लक्ष्मण ये कहते हुए दिख रहे हैं कि मेरे बेटे के साथ जो हुआ, वो किसी और के साथ न हो, मैं अब कहीं और नहीं जाना चाहता, मैं भी यहीं रहना चाहता हूं। उन्हें दो लोग उठाने की करते हैं, लेकिन उनका दुख छलक उठता है, उन्होंने कहा कि कोई भी पिता ऐसा दिन न देखे जैसा मैं देख रहा हूं। इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट थे लक्ष्मण डिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूमिक लक्ष्मण इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट थे और अपने दोस्तों के साथ स्टेडियम के बाहर जश्न में शामिल होने आए थे। इसी दौरान भगदड़ मची और हादसे में उनकी जान चली गई। इस हादसे में एक 14 साल की बच्ची सहित 11 लोगों की मौत हुई। बता दें कि बेंगलुरु में 4 जून को च‍िन्नास्वामी स्टेडियम के पास रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की व‍िक्ट्री परेड से पहले जो कुछ हुआ, उसने तमाम क्रिकेट फैन्स का द‍िल छलनी कर दिया। स्टेडियम के अंदर जश्न चलता रहा, वहीं बाहर लोग अपने फेवरेट क्रिकेटर्स की एक झलक पाने के लिए जान गंवाते रहे। इस पूरे मामले में सामने आया कि RCB ने इस व‍िक्ट्री परेड के ल‍िए जल्दबाजी की, लेकिन पुल‍िस तैयार नहीं थी। पूरे मामले में हाईकोर्ट को भी दखल देना पड़ा और 10 जून को रिपोर्ट देने की बात कही है। यहां तक BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने तो पूरे मामले से ही पल्ला झाड़ ल‍िया। इस मामले में सीएम सिद्धारमैया ने पुलिस को भगदड़ का जिम्मेदार माना था। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर सहित कई अफसर सस्पेंड कर दिए गए थे। बाद में कर्नाटक के IPS अधिकारी सीमांत कुमार सिंह को बेंगलुरु का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था।

National, Sports

RCB Victory Parade Stampede : RCB की जीत का जश्न बना मातम…चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़…11 की मौत…

बेंगलुरु,  04 जून| RCB Victory Parade Stampede : आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की ऐतिहासिक जीत का उत्सव एक दिल दहला देने वाली घटना में बदल गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित विक्ट्री परेड के दौरान मची भीषण भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक घायल हुए हैं। क्या हुआ था स्टेडियम में? RCB की ट्रॉफी जीत के बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा स्टेडियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी टीम को बधाई देने और खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई और अचानक अत्यधिक भीड़ के कारण भगदड़ मच (RCB Victory Parade Stampede)गई। कई लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े और दम घुटने, चोट लगने से घटनास्थल पर ही कई लोगों की मौत हो गई। प्रशासन की तत्परता, पर सवाल बरकरार घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस व मेडिकल स्टाफ ने समय पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया, लेकिन भीड़ नियंत्रण में विफलता पर अब सवाल उठ रहे हैं।  कहीं कमी तो नहीं रह गई व्यवस्था में? आयोजन स्थल पर प्रवेश-निकास व्यवस्था अपर्याप्त बताई जा रही है अनुमान से कहीं ज्यादा भीड़ उमड़ने की आशंका (RCB Victory Parade Stampede)थी अब आयोजकों और प्रशासन की भूमिका पर उठ रहे हैं सवाल शोक में डूबा क्रिकेट प्रेमियों का शहर जो उत्सव पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय था, वह अब दर्द और शोक का कारण बन गया है। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Vocal for Local: Good news for the youth of Chhattisgarh...! State government will give Ratna Samman... One year relief in sports coach recruitment... See here
Chhattisgarh, Sports

Vocal for Local : छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए खुशखबरी…! राज्य सरकार देगी रत्न समान सम्मान…खेल कोच भर्ती में एक साल की राहत…यहां देखें

रायपुर, 4 जून। Vocal for Local : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं, खेल और ग्रामीण पर्यटन को सशक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णयों को मंजूरी दी। इन फैसलों का उद्देश्य राज्य के युवाओं को अवसर प्रदान करना, गांवों में रोजगार बढ़ाना और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करना है। ‘छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान’ योजना को मिली मंजूरी राज्य सरकार ने युवाओं के उल्लेखनीय कार्यों को सम्मानित करने के लिए ‘छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान’ योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। कोच भर्ती के मापदंडों में एक वर्ष की छूट राज्य में खेल प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने हेतु कोचों की भर्ती में भी सरकार ने महत्वपूर्ण लचीलापन दिखाया है। ‘छत्तीसगढ़ होमस्टे नीति 2025-30’ को कैबिनेट की स्वीकृति राज्य सरकार ने ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘छत्तीसगढ़ होमस्टे नीति 2025-30’ को मंजूरी दी है। छत्तीसगढ़ सरकार के ये निर्णय न केवल युवाओं (Vocal for Local) के सशक्तिकरण और खेल क्षेत्र के विस्तार में मील का पत्थर साबित होंगे, बल्कि राज्य के दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी एक ठोस प्रयास हैं।

Free Gaza Free Palestine: 'Free Gaza' posters on the walls... 7 people arrested... know the matter here
Sports

Free Gaza Poster : दीवारों पर ‘Free Gaza’ के पोस्टर…7 लोगों को किया गिरफ्तार…यहां जाने मामला

संभल/उत्तर प्रदेश, 21 अप्रैल। Free Gaza Poster : संभल जिले में ‘फ्री गाज़ा, फ्री फिलिस्तीन’ लिखे पोस्टर सामने आने से हलचल मच गई है। इन पोस्टरों में मुस्लिम समुदाय से अपील की गई है कि वे इज़रायली उत्पादों का बहिष्कार करें और फिलिस्तीन के समर्थन में खड़े हों। यह घटनाक्रम ऐसे समय पर सामने आया है जब इज़राइल और हमास के बीच जारी संघर्ष को लेकर दुनियाभर में प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इज़रायली कंपनियों का विरोध तेज नरौली कस्बे में दुकानों की दीवारों पर ‘फ्री गाजा, फ्री फिलिस्तीन’ संदेश वाले पोस्टर लगाने के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ दिन पहले सामने आए इन पोस्टरों में एक खास समुदाय से इजरायली सामान का बहिष्कार करने की अपील भी शामिल थी। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, ये पोस्टर शहर के कई इलाकों में दीवारों और बिजली के खंभों पर चिपकाए गए थे। पोस्टर में लिखा है- ‘Free Gaza Free Palestine Poster’ और साथ ही मुस्लिम समुदाय से इज़रायली कंपनियों के उत्पाद न खरीदने की अपील की गई है। बनियाठेर के थाना प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर सात लोगों की पहचान की गई है। जिन दुकानों की दीवारों पर पोस्टर दिखे, उनके मालिकों से अतिरिक्त जानकारी जुटाई गई है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान आसिम, सैफ अली, रहीस, मतलूब, फरदीन, अरमान और अरबाज के रूप में हुई है। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बजरंग दल के संयोजक नितिन शर्मा ने कहा कि पोस्टरों में मुसलमानों से केवल उनके धर्म के लोगों द्वारा संचालित दुकानों से खरीदारी करने का आग्रह किया (Free Gaza Free Palestine) गया है। ये बेहद परेशान करने वाला है। इसका उद्देश्य सांप्रदायिक नफरत फैलाना है। उन्होंने कहा, “ये सिर्फ़ पोस्टर नहीं हैं. ये एक ख़तरनाक मानसिकता को दर्शाते हैं।” प्रशासन सतर्क घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ये पोस्टर किस संगठन या व्यक्ति की ओर से लगाए गए हैं। पुलिस ने पोस्टरों को हटवाकर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “हम इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। फिलहाल कोई भी भड़काऊ तत्व सामने नहीं आया है, लेकिन कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।”

Sports

Ram Lala Ka Suraj Tilak : अभिषेक, श्रृंगार, रामलला का जन्म और 56 भोग…रामनवमी पर अयोध्या में दुनिया देखेगी सूर्य तिलक…

अयोध्या, 06 अप्रैल। Ram Lala Ka Suraj Tilak : रविवार को चैत्र नवरात्रि का आखिरी दिन होने के साथ ही रामनवमी के चलते अयोध्या में उत्सव सा नजारा है। बड़ी संख्या में लोग रामलला के दर्शन को पहुंच रहे हैं। रविवार को दोपहर 12 बजे रामलला का जन्म होगा। इसी दौरान रामलला के मस्तक पर सूर्य की किरणों से अभिषेक किया जाएगा। 12 से 12.4 बजे तक रामलला का सूर्य तिलक होगा। 4 मिनट के सूर्य तिलक को पूरी दुनिया (Ram Lala Ka Suraj Tilak)देखेगी। वहीं, धनिया मेवा पंजीरी के प्रसाद का वितरण भक्तों को किया जाएगा। रामनवमी के चलते रविवार को देर रात तक दर्शन होंगे। सुबह साढ़े छह बजे से दर्शन शुरू हो जाएंगे। सुबह साढ़े सात बजे मंगला आरती होगी। सुबह साढ़े नौ बजे शहद, दुग्ध, सरयू जल, गंध से रामलला का अभिषेक किया जाएगा। एक घंटे अभिषेक के बाद पांच मिनट के लिए पर्दा गिरेगा। उसके बाद फिर प्रभु रामलला का विशेष श्रृंगार होगा। दोपहर पौने 12 बजे पट बंद होंगे। रामनवमी पर रामलला को 56 भोग लगाया जाएगा। रामनवमी पर सभी वीआईपी पास रद्द कर दिए गए हैं। रामनवमी के भव्य आयोजन के लिए अयोध्या में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार ने बताया कि अयोध्या को अलग-अलग जोन और सेक्टर में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए भारी वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से भेजा (Ram Lala Ka Suraj Tilak)जाएगा। उन्होंने कहा कि महाकुंभ की तरह ही वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर में दर्शन के लिए सभी विशेष पास सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक रद्द रहेंगे और आम श्रद्धालुओं को प्राथमिकता दी जाएगी। अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि रामनवमी पर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंडलायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं को गर्मी और धूप से बचाने के लिए राम मंदिर और हनुमानगढ़ी सहित प्रमुख स्थलों पर छाया और चटाई की व्यवस्था की गई (Ram Lala Ka Suraj Tilak)है। उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख स्थलों पर ठंडा पेयजल उपलब्ध रहेगा। गर्मी के चलते मेला क्षेत्र के सभी अस्थायी स्वास्थ्य केंद्रों पर ओआरएस घोल की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने 14 स्थानों पर अस्थायी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए हैं, जिनमें पर्याप्त संख्या में डॉक्टर नियुक्त हैं। इसके अतिरिक्त, आपात स्थिति में तत्काल उपयोग के लिए लगभग सात स्थानों पर 108 एम्बुलेंस उपलब्ध हैं। राम जन्मोत्सव का सीधा प्रसारण सूचना विभाग द्वारा स्थापित एलईडी डिस्प्ले और विभिन्न एलईडी डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से किया जाएगा। अयोध्या में रामनवमी पर भव्य महोत्सव की तैयारी की गयी है और इस मौके पर श्रद्धालुओं पर ड्रोन के जरिये सरयू के जल से फुहार की जाएगी।

Sports

Job Opportunity : CISF कांस्टेबल के 1100 से अधिक पदों पर आवेदन करने का आज अंतिम दिन…कैसे करना है अप्लाई?…

नई दिल्ली, 03 अप्रैल| Job Opportunity : सेंट्रल इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स यानी सीआईएसएफ की कांस्टेबल ट्रेडसमैन के 1161 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आज बंद कर दी जाएगी, अर्द्ध सैनिक बल में ये विभिन्न भर्तियां ट्रेड कुक, नाई, दर्जी, धोबी, स्वीपर, इलेक्ट्रिशियन पदों पर की जाएगी। इस भर्ती के जरिए रसोइया ट्रेड में सबसे ज्यादा भर्ती 493 भरे जाएंगे। इस भर्ती में जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन करने से बचे हैं वे जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर लें। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 मार्च से शुरू हुए (Job Opportunity)थे। इस भर्ती के जरिए सीआईएसएफ में 1161 पदों पर भर्ती की जानी है। कांस्टेबल/कुक- 493 पद कांस्टेबल/धोबी- 262 पद कांस्टेबल/नाई- 199 पद कांस्टेबल/सफाईकर्मी- 152 पद कांस्टेबल/दर्जी- 23 पद कांस्टेबल/मोची- 9 पद कांस्टेबल/पेंटर- 2 पद कांस्टेबल/कारपेंटर- 9 पद कांस्टेबल/इलेक्ट्रीशियन- 4 पद कांस्टेबल/माली- 4 पद कांस्टेबल/वेल्डर- 1 पद कांस्टेबल/चार्ज मैकेनिक- 1 पद कांस्टेबल/मोटर पंप अटेंडेंट- 2 पद क्या है योग्यता? इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या उसके समकक्ष पास होना (Job Opportunity)चाहिए। ध्यान रहे कि उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास सर्टिफिकेट होना फायदेमंद होगा क्योंकि भर्ती में उसे प्रिफरेंस दिया जाएगा। कितनी होनी चाहिए उम्र? इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2025 तक 18 से लेकर 23 वर्ष तक पूरी होनी चाहिए। एससी/एसटी को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। सैलरी इन पदों पर चयन किए गए उम्मीदवारों को लेवल-3 के हिसाब से 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक हर माह सैलरी मिलेगी। चयन प्रक्रिया इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन पीईटी/पीएसटी, डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन व ट्रेड टेस्ट और फिर लिखित परीक्षा से होगा। इसके बाद उन्हें मेडिकल टेस्ट से भी गुजरना (Job Opportunity)होगा। कैसे करें आवेदन? सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://cisfrectt.cisf.gov.in/ पर जाएं फिर वहां Notification for recruitment of constable/tradesman in cisf-2024 लिकं पर क्लिक करें। फिर अपना रजिस्ट्रेशन करें और फिर आवेदन फॉर्म भरें। इसके बाद उसे सबमिट कर दें।

Sports

Mahtari Bandhan Yojna : महतारी बंधन योजना से वंचित महिलाओं के लिए बड़ी खबर…अगले महीने से जोड़े जाएंगे छूटे हुए आवेदन…

रायपुर, 29 मार्च। Mahtari Bandhan Yojna : छत्तीसगढ़ की महिलाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए साय सरकार ने ‘महतारी वंदन योजना’ की शुरुआत की है, जिसका प्रदेश की 60 लाख से अधिक महिलाओं को मिल रहा है। इस योजना के तहत अब तक 13 किश्त जारी किया जा चुका है। यानि महिलाओं को इस योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रुपए दर से 13000 रुपए का भुगतान किया जा चुका है। वहीं, अब खबर आ रही (Mahtari Bandhan Yojna) है कि महतारी वंदन योजना के तहत और हितग्राहियों को जोड़ने के लिए ​आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू होने वाली है। सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग ने महतारी वंदन योजना के तहत फिर से आवेदन के लिए प्रक्रिया तेज कर दी है। माना जा रहा है कि अप्रैल महीने में इस योजना के तहत आवेदन के लिए पोर्टल खोला जा सकता (Mahtari Bandhan Yojna)है। पोर्टल खुलने के ​बाद नए हितग्राही इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन करा सकते हैं।

Sports

Hit And Run In CCTV : डंपर ने स्कूटी सवार मां-बेटी को कुचला…हैरान कर देने वाला है हिट एंड रन का CCTV…

वडोदरा, 29 मार्च| Hit And Run In CCTV : गुजरात के वडोदरा के वागोडिया तालुका के मालोधर रोड पर एक हिट-एंड-रन की घटना घटी है। डम्पर की टक्कर से एक्टिवा पर सवार मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस हादसे में 12 वर्षीय बेटी काव्या पटेल की जान चली गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वाघोडिया पुलिस ने दुर्घटना के बाद डम्पर चालक के फरार होने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि यह घटना 27 मार्च की है, जिसकी शिकायत शुक्रवार को वाघोडिया थाने में दर्ज कराई गई| हादसे में एक लड़की की मौत यह दुर्घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और देखा जा सकता है कि किस तरह चालक पूरी गति से डम्पर चला रहा था और उसने मां-बेटी को टक्कर मार दी। इस घटना में मृतका काव्या के पिता जो दुबई में रहते हैं, को घटना की सूचना दे दी गई है। हिट एंड रन की घटनाओं के बाद भी वाहनों की गति कम नहीं हो रही है। पिछले महीने नर्स की हुई थी मौत इससे पहले पिछले महीने फरवरी में वडोदरा नगर निगम के डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहन की चपेट में आने से सविता अस्पताल में कार्यरत एक नर्स की मौत हो गई थी। घटना 13 फरवरी को हुई थी, जिसमें मूल रूप से भरूच की रहने वाली 25 वर्षीय अस्मा पटेल की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। वह सविता अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत थीं। दोपहर करीब 3 बजे ड्यूटी के बाद मोपेड पर घर लौटते समय वह सोमा झील चौराहे से गुजर रही थीं, तभी वडोदरा नगर निगम (वीएमसी) के कचरा संग्रहण ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उनके सीने और हाथ में गंभीर चोटें आईं। अस्मा को उपचार के लिए सविता अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।

Chhattisgarh, Sports

Gang War In Chhattisgarh : कोरबा में कोल माइंस पर कब्जे की जंग…ट्रांसपोर्टर की दिनदहाड़े हत्या…पुलिस मूकदर्शक बनी रही…गैंगवार के बढ़ते खौफ से जनता दहशत में…

कोरबा, 29 मार्च| Gang War In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक कोल माइंस को लेकर हुई गैंगवार में एक ट्रांसपोर्टर की हत्या कर दी गई। आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में ट्रांसपोर्टर की हत्या की गई। घटना के बाद एसपी ने टीआई को तुरंत प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है। घटना को लेकर स्थानीय निवासियों में आक्रोश है। घटना के विरोध में स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने शहर बंद का ऐलान किया है। उधर मामले में पुलिस ने एक ट्रांसपोर्टर सहित 16 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। जानकारी के मुताबिक पाली थाना क्षेत्र में एसईसीएल के सरायपाली बुड़बुड़ कोयला खदान को लेकर पिछले छह महीने से ट्रांसपोर्टरों के दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। दोनों ट्रांसपोर्टर की यही लड़ाई शुक्रवार को गैंगवार में तब्दील हो गई। इसी दौरान ट्रांसपोर्टर रोशन सिंह ठाकुर गुट के गुर्गेों ने दूसरे ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस को लेकर भी आक्रोश (Gang War In Chhattisgarh)है। मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि दोनों ट्रांसपोर्टरों के बीच चल रहे इस विवाद की पुलिस को पहले से जानकारी थी। मृतक के भाई के मुताबिक विवाद को लेकर पहले पुलिस में शिकायत की गई थी। अगर पुलिस द्वारा समय रहते कोई कदम उठा लिया जाता तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। टीआई और पुलिस कर्मियों के सामने की हत्या मृतक ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल के भाई अनिल जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “बीती रात रोहित सिंह और उसके गैंग के लोग सरायपाली खदान के पास रोहित को चारों तरफ से घेर लिया। सभी कट्टा चाकू जैसे हथियारों से लैस थे। पाली थाना के टीआई और अन्य पुलिस कर्मी भी मौके पर मौजूद (Gang War In Chhattisgarh)थे। पुलिस के सामने ही मेरे भाई को मार दिया गया। मैं चाहता हूं कि इसमें टीआई औऱ खदान के सब एरिया मैनेजर पर भी हत्या का केस दर्ज  किया जाए। सभी को फांसी दिया जाए।” मामले में कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। मामले में जो भी आरोप लगाए गए हैं, उन पर भी जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।