CM Bhupesh Cabinet : भूपेश सरकार की आखिरी कैबिनेट… Deputy CM ने बताया कौन सा मुद्दा IMP पढ़ें

Spread the love

रायपुर, 3 जुलाई। CM Bhupesh Cabinet : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के पांच साल के कार्यकाल का आखिरी मानसून सत्र 18 जुलाई को होने जा रहा है। लेकिन उससे पहले 6 जुलाई को भूपेश सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक होगी।

आने वाले गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास में कैबिनेट की बैठक होगी। इसको लेकर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि 6 जुलाई को कैबिनेट की बैठक होगी। इसमें कई प्रस्ताओं पर चर्चा होगी। उन्होंने नियमितिकरण पर कैबिनेट बैठक में निर्णय लेने की संकेत देते हुए कहा कि नियमितिकरण की चर्चा हो रही है।

कैबिनेट में ये बात आएगी

कैबिनेट बैठक में नियमितिकरण पर फैसला लेने के मामले में जवाब देते हुए डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में बहुत सारे मुद्दे आएंगे। इसके आगे अनुकंपा संघ की मुलाकात को लेकर सिंहदेव ने कहा मेरे से पिछले ढाई तीन साल से संपर्क में है। पंचायत विभाग में मैं जुड़ा था तब भी मैने प्रयास किया था लेकिन बार-बार अधिकारी ये बता रहे है की नियम में प्रावधान नहीं है, क्योंकि अब वो पंचायत कर्मी नहीं रहे। इसका पोस्ट ही खत्म कर दिया गया है। एक तकनीकी सी बात है उसपर अटकी हुई है। टी एस सिंहदेव ने रास्ता निकालने के लिए प्रयास होने की उम्मीद जताई है।

वहीं नियमितिकरण पर उन्होंने कहा कि जानकारियां तो हर विभाग से मंगाई गई है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मेरी बात हुई तो उन्होंने कहा था कि कुछ विभागों की जानकारी आई गई कुछ विभागों की जानकारी बाकी है। उन्होंने हर विभागों को संदेश भेजा हुआ है। तो चर्चा हो रही है। मुझे लगता है कि कैबिनेट में भी बात आएगी।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 2018 में चुनाव से पहले कांग्रेस (CM Bhupesh Cabinet) ने अपने घोषणा पत्र में सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था। अब फिर 2023 का चुनाव सामने है तो नियमितिकरण पर फिर चर्चा शुरू हो गई है।