CONGRESS VS BJP : बीजेपी के 21 उम्मीदवारों का मुकाबला कांग्रेस के इन दिग्गजों से होगा…पूरी सूची देखें

Spread the love

रायपुर, 18 अगस्त। CONGRESS VS BJP : छतीसगढ़ BJP 21 उम्मीदवार के नाम घोषित किए हैं। इसमे से 10 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार हैं। 1 उम्मीदवार अनुसूचित जाति के है। छतीसगढ़ में 5 महिलाओं को टिकट दिया गया है।

सांसद विजय बघेल को विधानसभा का टिकट दिया गया है। ये सीएम भूपेश बघेल पाटन को टक्कर देंगे। 21 नामों की लिस्ट में जिस तरह से महिला और अनुसूचित जनजाति के नाताओं को मौका दिया गया है। इससे पार्टी की लाइन साफ दिख रही है।

अब यहां देखें बीजेपी के ये 21 उम्मीदवारों का मुकाबला कांग्रेस के किन दिग्गजों से होगा। हम आपको दिखा रहे है पूरी सूची-

1. प्रेमनगर – खेलसाय सिंह (INC) vs भूलन सिंह मरावी (BJP)

2. भटगांव – पारसनाथ राजवाड़े (INC) vs लक्ष्मी राजवाड़े (BJP)

3. प्रतापपुर – प्रेमसाय सिंह टेकाम (INC) vs शकुंतला सिंह पोर्थे (BJP)

4. रामानुजगंज – बृहस्पत सिंह (INC) vs रामविचार नेताम (BJP)

5. लुण्ड्रा – प्रीतम राम (INC) vs प्रबोज भींज

6. खरसिया – उमेश पटेल (INC) vs महेश साहू

7. धर्मजयगढ़ – लालजीत सिंह राठिया (INC) vs हरीशचंद्र राठिया

8. कोरबा – जयसिंह अग्रवाल (INC) vs लखनलाल देवांगन (BJP)

9. मरवाही – के के ध्रुव (INC) vs प्रणव कुमार मरप्च्ची (BJP)

10. सरायपाली – किस्मत लाल नन्द (INC) vs सरला कोसरिया (BJP)

11. खल्लारी – द्वारिकाधीश यादव (INC) vs अलका चंद्राकर (BJP)

12. अभनपुर – धनेन्द्र साहू (INC) vs इन्द्रकुमार साहू (BJP)

13. राजिम – अमितेश शुक्ल(INC) vs रोहित साहू (BJP)

14. सिहावा – लक्ष्मी ध्रुव (INC) vs श्रवण मरकाम (BJP)

15. डौंडीलोहरा – अनिला भेंडिया (INC) vs देवलाल हलवा ठाकुर (BJP)

16. पाटन – भूपेश बघेल (INC) vs विजय बघेल (BJP)

17. खैरागढ़ – यशोदा निलाम्बर वर्मा (INC) vs विक्रांत सिंह (BJP)

18. खुज्जी – छन्नी चंदू साहू (INC) vs गीता घासी साहू (BJP)

19. मोहला-मानपुर – इन्द्रशाह मंडावी (INC) vs संजीव साहा (BJP)

20. कांकेर – शिशुपाल सोरी (INC) vs आशाराम नेताम (BJP)

21. बस्तर – बघेल लखेश्वर (INC) vs मनीराम कश्यप (BJP)