Dance of Bar Girls : थाने के चौकीदार ने बार डांसरों के साथ किया अश्लील डांस…यहां देखिए Video

Spread the love

दरभंगा, 23 अगस्त। Dance of Bar Girls : बिहार में शराबबंदी लागू है, बावजूद इसके आए दिन ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं, जो सरकार के तमाम दावों और प्रयासों पर सवाल खड़े कर देती हैं। ऐसी ही एक तस्वीर दरभंगा जिले से आई है। जहां शराब, शबाब और कबाब के साथ जन्मदिन की पार्टी में बार बालाओं ने भोजपुरी गाने पर जमकर डांस किया। इस शराब पार्टी में केवटी थाना क्षेत्र के 2 चौकीदार भी शामिल थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक घर में कुछ युवक तेज म्यूजिक पर बार बालाओं के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं। जिसमें केवटी थाना क्षेत्र के दो चौकीदार सोनू पासवान और ओम पासवान भी झूमते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

थाने के दो चौकीदारों ने बार बालाओं के साथ किया डांस 

आरोप है कि पार्टी कर रहे सभी युवकों ने पुलिस को सूचना देने वाले शख्स की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि उक्त शराब पार्टी और बार बालाओं के डांस का आयोजन थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर किया गया।

VIDEO के वायरल होते ही पुलिस ने की जांच शुरू

इस मामले पर सिटी SP शुभम आर्य ने बताया कि केवटी थाना अंतर्गत दो चौकिदार को एक जन्मदिन पार्टी में शामिल होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसकी जांच अंचल पुलिस निरीक्षक कमतौल को दी गई है। हम लोगों को अन्य स्रोतों से पता चला है कि जिस युवक ने 112 के सूचना दिया था उसके साथ भी मारपीट की गई है। पार्टी में शराब का सेवन हुआ या नहीं इसकी भी गहराई (Dance of Bar Girls) से जांच की जा रही है।