Deputy CM : टिकट वितरण पर बड़ा बयान…ये दावेदार टीएस बाबा के गुट तो टिकट नहीं मिलेगा…? सुने BABA क्या बोले VIDEO

Spread the love

रायपुर, 16 अगस्त। Deputy CM : प्रदेश कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक राजीव भवन में चल रही है। बैठक के लिए पहुंचे डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि टिकट वितरण के लिए कोई कोटा तय नहीं है। केवल जीतने की क्षमता ही मुख्य आधार होगा। उन्होंने कहा कि यह देखकर कि ये दावेदार टीएस बाबा के गुट है टिकट नहीं मिलेगा, केवल विनिबिलिटी के आधार पर ही दी जाएगी। इस बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित समिति के सदस्य शामिल होंगे. बैठक में शामिल होने के लिए मंत्री रविंद्र चौबे, अनिला भेड़िया, जय सिंह अग्रवाल, विधायक विकास उपाध्याय, राजिम विधायक अमितेश शुक्ला, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा राजीव भवन पहुंच गए हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इस बैठक में जिसमें प्रत्याशी चयन का फॉर्मूला तय किया जा सकता है। साथ ही दावेदारों से आवेदन लेने की प्रक्रिया (Deputy CM) पर फैसला हो सकता है।