Harassment of Tribal Community : छी-छी शर्मसार घटना…! BJP नेता ने युवक पर किया पेशाब…CM हुए आग बबूला VIDEO

Spread the love

भोपाल, 3 जुलाई। Harassment of Tribal Community : आदिवासी समुदाय के लोगों पर आज भी प्रताड़ना की जाती है। इस बात की बानगी है ये वायरल वीडियो, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह वीडियो मानवता को शर्मशार कर देने वाली है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ने आदिवासी युवक पर पेशाब कर दिया है।

https://twitter.com/AbbasHafeez/status/1676177199463038976

घटनास्थल की नहीं हो सकी है पुष्टि 

वीडियो में इस जघन्य अपराध को अंजाम देना वाला व्यक्ति भाजपा नेता बताया जा रहा है। उसने बैठे हुए किसी गरीब-असहाय युवक के ऊपर पेशाब कर दिया। वीडियो कब का है, कहां का है इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। युवक को किसी विधायक का प्रत‍िन‍िध‍ि बताया जा रहा है।

इस आरोपी को लेकर मध्यप्रदेश का जिला सीधी के विधायक केदारनाथ शुक्ला के बेटे गुरुदत्त शरण शुक्ल ने कहा कि ये आरोपी भाजपा का पदाधिकारी नहीं है और इनसे पहले ही इस्तीफा ले लिया गया था।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताई नाराजगी 

इसी बीच इस घटना पर संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Harassment of Tribal Community) ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।