Hathi ka Aatank : रिहायशी इलाके में पहुंचा हाथी…वीडियो बनाने गया युवक को बुरी तरह कुचला…VIDEO

Spread the love

पखांजूर, 09 जुलाई। Hathi ka Aatank : पखांजूर क्षेत्र में एक दंतैल हाथी पिछले चार दिनों से लगातार विचरण कर रहा है। वह क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आतंक मचा रहा है। जिस इलाके में हाथी जा रहा है उस इलाके में हाथी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में कभी भी भगदड़ मचने से कोई अप्रिय घटना घट सकती है।

गौरतलब है कि कल कापसी में हाथी ने एक युवक को कुचल कर मार डाला था। इसमें मृतक युवक की लापरवाही के कारण उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। बताया जा रहा है कि युवक हाथी के पास वीडियो बनाने भी गया था, लेकिन उसी वक्त हाथी आक्रामक हो गया और उसने युवक पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद भी लोगों में कोई डर नहीं है।

वैसे तो हाथियों के आने-जाने वाले स्थानों पर भीड़ जमा होने से रोकना वन विभाग का काम है, लेकिन यह भी सुस्त दिख रहा है। हालांकि विभाग की ओर से मुनादी कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी है। हालांकि विभाग को हाथी के विचरण को देखते हुए आवाजाही को कुछ देर के लिए ट्रैफिक को रोक देना चाहिए था, जिससे भीड़ न लगे। यहीं कारण है कि सैकड़ों लोगों की भीड़ हाथी देखने उमड़ रही है। ऐसे में भीड़ को देखकर हाथी आक्रामक हो सकता है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता।

वर्तमान में हाथी नगर पंचायत पखांजूर का आवासीय क्षेत्र आवास पारा से होते हुए योगेन्द्रनगर की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में वन विभाग और प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत है।