Horrific Road Accident : बड़ी खबर…! कवर्धा जिले में सड़क हादसे…17 लोगों की मौत…देखें दर्दनाक मंजर VIDEO

Spread the love

कवर्धा, 20 मई। Horrific Road Accident : कवर्धा जिले में सोमवार को हुए सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बैगा आदिवासी पारंपरिक तेंदूपत्ता लेकर लौट रहे थे. बहपानी इलाके के पास पिकअप गाड़ी 20 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि बाकी घायल हो गए. पिकअप में 25 से 30 लोग सवार थे। सभी कुई के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया (Horrific Road Accident) गया है।