IAS Divya Mittal : आईएएस पर पंखुड़ियों की बारिश… मिली सजा…! फिलहाल कोई पोस्टिंग नहीं

Spread the love

लखनऊ, 04 सितंबर। IAS Divya Mittal : मिर्जापुर की DM रही IAS दिव्या मित्तल का फिर से तबादला कर दिया गया है। डीएम बस्ती के पद पर किया गया तबादला निरस्त करके उन्हें प्रतीक्षा में भेज दिया गया है। फिलहाल दिव्या को कोई तैनाती नहीं दी गई।

दरअसल, दिव्या मित्तल मिर्जापुर में अपने कार्यकाल को लेकर काफी चर्चा में रहीं। सोशल मीडिया में उनके काम की चर्चा थी। मिर्जापुर से विदाई के वक्त उन पर हुई पुष्प वर्षा के वीडियो वायरल हुए थे। जिसको लेकर नाराज़गी बताई गई। बस्ती ज्वाइन करने से पहले ही उन्हें लखनऊ में प्रतीक्षा में भेज दिया गया।

बता दें कि अपने काम करने के तरीके और जनता से जुड़ने के कारण डीएम दिव्या मित्तल जनपद में लोकप्रिय हो गई थीं। विदाई के बाद डीएम ने कहा कि मिर्ज़ापुर का कार्यकाल उनके लिए बेहद यादगार रहा है। मिर्ज़ापुर को कभी नही भूलूंगी। दिव्या मित्तल का ट्रांसफर मिर्जापुर से बस्ती जनपद (IAS Divya Mittal) के लिए हुआ था।