IAS Jeneviva Kindo : IAS कांग्रेस में शामिल…CM बघेल की मौजूदगी में ज्वाइन की पार्टी VIDEO

Spread the love

रायपुर, 12 अगस्त। IAS Jeneviva Kindo : छत्तीसगढ़ में चल रही चुनावी सरगर्मियां तेज हैं, इसी बीच पूर्व आईएएस जिनेविवा किंडो कांग्रेस में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिनेविवा किंडो को विशाल सभा के बीच कांग्रेस में प्रवेश दिलाया। रायपुर दक्षिण विधानसभा के संकल्प शिविर चल रहा है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पूर्व ब्यूरोक्रेट को कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।

आपको बता दें कि जिनेविवा किंडो 2004 बैच की IAS रही है। वो राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर से IAS प्रमोट हुई थी।