Illegal Business : नशे के खिलाफ आरपीएफ की कार्रवाई… डेढ़ लाख रूपये गांजे के साथ युवक व युवती गिरफ्तार

Spread the love

बिलासपुर। Illegal Business : जिले की पुलिस अवैध कारोबार करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन में सघन जांच करते हुए प्लेटफार्म नम्बर 2 में संदिग्ध अवस्था में गांजा लेकर बैठे एक युवती व युवक को गिरफ्तार किया है।

जीआरपी प्रभारी डीएन श्रीवास्तव ने बताया कि ओड़िसा निवासी लालिमा एक्का और अजीत कुमार दोनों प्लेटफार्म नम्बर 2 पर बैठे हुए थे। पुलिस इनसे पूछताछ और तलाशी की गई।  इस तलाशी में दो बैग से 1 लाख 60 हजार रुपये कीमती 16 किलो गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद आरपीएफ ने आरोपियों को जीआरपी के हवाले किया। जहां आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायायिक रिमांड पर भेज दिया गया।