Illegal Foreign Liquor : बिग बैंकिंग…! कमर्शियल गैस टैंकर से 1 करोड़ की शराब जब्त…10776 बोतलों में पैक थी 80 हजार लीटर से अधिक शराब

Spread the love

रांची, 31 मार्च। Illegal Foreign Liquor : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के एक गांव में एक कमर्शियल गैस टैंकर से 898 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी। जिसके मुताबिक बरामद पेटियों में कुल 10776 बोतलों में 80006.4 लीटर शराब थी। बरामद शराब की कुल कीमत करीब 1.10 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने रविवार को कहा कि पुलिस को शनिवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि इंडेन गैस टैंकर में अवैध शराब लाई जा रही है। सूचना पर जब पुलिस ने टैंकर को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसमें से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद हुई।

राजस्थान का रहने वाला है ट्रक चालक

पुलिस पूछताछ में चालक ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा जारी टैक्स इनवॉयस दिखाया। उक्त इनवॉयस इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के जालंधर टर्मिनल का था। यह झांसी स्थित एक गैस सर्विस के पक्ष में जारी किया गया था। गैस परिवहन के कागजात की आड़ में टैंकर में अवैध शराब ले जाई जा रही थी।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि वह शराब को जालंधर से झारखंड के रांची ले जा रहा था। पुलिस ने टैंकर चालक जगमाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। चालक राजस्थान के बलोतरा जिले का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस मामले (Illegal Foreign Liquor) में आगे की जांच कर रही है।