IPS Home Fire Brigade : IPS के घर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचा रही थी पानी…! VIDEO वायरल होने से मचा बवाल…देखें यहां

Spread the love

देहरादून, 31 जुलाई। IPS Home Fire Brigade : देहरादून में इन दिनों फायर ब्रिगेड चर्चा में आ गया है। इसका कारण एक वीडियो है जो कि वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में फायर ब्रिगेड की गाड़ी आईपीएस अधिकारी के बंगले पर पानी सप्लाई करते हुए दिख रही है। घर आईपीएस अधिकारी का बताया जा रहा है। इस पर फायर ब्रिगेड के सीएफओ ने कहा है कि एलपीजी रिसाव की सूचना पर वहां गाड़ी गई थी।

इस पर अब सवाल भी खड़े होने लगे हैं कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी कैसे किसी अधिकारी के घर पर पानी भर सकती है। जानकारी के मुताबिक जिस घर में पानी भरने फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, वो आईपीएस अधिकारी अर्चना त्यागी का है। वह महाराष्ट्र कैडर की अधिकारी हैं।

वीडियो देहरादून के ईसी रोड यानी ईस्ट कैनाल रोड का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी है। दावा है कि देहरादून में उनके घर पर अग्निशमन की गाड़ियों ने टैंक में पानी भरा। हालांकि यह वीडियो अब सुर्खियों में आ गया है।

जून महीने का है वायरल वीडियो

उधर वीडियो के वायरल होते ही देहरादून के कई बड़े अधिकारी मामले पर अपना बयान देने से बच रहे है। इस मामले में एडीजी अमित सिन्हा का कहना है कि मामले में परिस्थितियों को देखा जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी कैसे पानी सप्लाई करने पहुंची। उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
इस पर जांच की बात भी समाने आई है। वीडियो की सत्यता की भी देखी जाएगी। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो जून महीने का है। जब राजधानी के साथ पूरे प्रदेश में पानी की किल्लत चल रही थी। उस दौरान का ही ये वीडियो बताया जा रहा है।

इस मामले में फायर ब्रिगेड के सीएफओ ने बताया कि वीडियो 15 जून का है। एलपीजी रिसाव की सूचना आई थी। इसके बाद गाड़ी भेजी गई। सीएफओ ने कहा कि घर में आईपीएस अर्चना त्यागी के माता पिता थे। उधर ट्विटर और सोशल साइट्स पर वीडियो के वायरल होने बाद अर्चना त्यागी सुर्खियों में हैं। हालांकि, एक जनता की आवाज़ डॉट कॉम वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।