Leaders Resigned : टिकट वितरण के बाद 18 बीजेपी नेताओं ने दिया इस्तीफा…लगे ये आरोप

Spread the love

सुकमा, 27 जनवरी। Leaders Resigned : छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव में टिकट वितरण के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी विरोध देखने को मिल रहा है। टिकट कटने से नाराज सुकमा के 18 नेताओं ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी छोड़ने वाले नेताओं ने टिकट वितरण में पक्षपात और कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े लोगों को टिकट देने का आरोप लगाया है।

इस्तीफा देने वाले नेताओं में पूर्व जिला अध्यक्ष और पार्षद मनोज देव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, पार्षद चंद्रिका गुप्ता, शिल्पा मंडावी, पार्षद दीपक नेताम, पार्षद अनिल मंडावी, लच्छू पोडियाम, ऋषभ गुप्ता, गौरव सिंह राठौड़, लक्ष्मी शर्मा, राजेश दास, मनीष दास, मनीष सिंह, नुप्पो पोडिया, काजल देवनाथ, ललित गांधी, साहिल सिंह, अपर्णा देव शामिल है।

इस्तीफा देने पर सुकमा में राजनीतिक समीकरण बिगड़ सकता है। इससे पहले सक्ती, बिलासपुर में भी टिकट कटने से नाराज कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

इधर, पार्टी से नाराज चल रहे कई कार्यकर्ताओं और नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी मन बना लिया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के बड़े नेता नाराज नेताओं को मनाने में जुटे हुये हैं।