Major Death in Accident : गरियाबंद से दुखद खबर…! कार और बाइक में जोरदार टक्कर…मौके पर ही 3 लोगों की मौत…यहां देखें VIDEO

Spread the love

गरियाबंद, 11 मई। Major Death in Accident : गरियाबंद जिले में कार और एक बाइक के बीच जोर दार टक्कर हुई है। टक्कर इतनी जोर थी कि तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। यह घटना देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल के पास की है.देवभोग पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। हादसे की जांच में जुटी हुई है। तीनों शव को को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया।

मदद के इंतजार में गई जान

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक और कार की टक्कर दूर तक सुनाई दी। हादसे के तुरंत बाद तीनों घायलों की सांसें चल रही थीं। तुरंत 108 एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन एम्बुलेंस को घटनास्थल तक पहुंचने में 40 मिनट का समय लग गया। एम्बुलेंस से तीनों को देवभोग अस्पताल लाया गया, जहां तीनों को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

हादसा कब और कैसे हुआ?

तीनों दोस्त बैंक का काम निपटाकर वापस लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों करीब 10 फीट हवा में उछलकर ज़मीन पर गिर पड़े और घायल हो गए।