Manipur Rapist : मणिपुर से बड़ी खबर…! महिलाओं की नग्न परेड कराने वाले मुख्य आरोपी का घर भीड़ ने किया आग के हवाले

Spread the love

मणिपुर, 21 जुलाई। Manipur Rapist : मणिपुर में महिलाओं के साथ दरिंदगी करने वाले एक मुख्य आरोपी का घर भीड़ ने फूंक दिया है। यह घटना चेकमाई इलाके की है। अचानक से आई भीड़ ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर उनके साथ दरिंदगी करते हुए वायरल हुए वीडियो के मामले में मुख्य आरोपी खुयरूम हेरादास को पुलिस ने गुरुवार को थॉउबल जिले से गिरफ्तार किया था।

हेरादास की उम्र 32 साल है। पुलिस ने उसकी पहचान वायरल हुए वीडियो से की है, जिसमें वह हरी टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहा है। मणिपुर पुलिस के मुताबिक, हेरादास ही इस मामले में मुख्य आरोपी है। वायरल हुए इस वीडियो के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 12 टीमें लगाई गई हैं। इसे पकड़ने के लिए पुलिस (Manipur Rapist) की की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।