Naxalite Encounter : बिग ब्रेकिंग…! गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराए 4 नक्सली

Spread the love

गढ़चिरौली, 21 अक्टूबर। Naxalite Encounter : छत्तीसगढ़ से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के सीमावर्ती इलाके भामरागढ़ तहसील में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

सूत्रों के अनुसार इस ऑपरेशन में सुरक्षाबल के जवान भी घायल हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि मुठभेड़ स्थल की ओर नक्सल विरोधी विशेष दस्ता सी-60 को भेजा गया है। मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान होने की आशंका है। महाराष्ट्र में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव के मद्देनजर मुठभेड़ को अहम माना जा रहा है।

बता दें कि हाल ही में तेलंगाना पुलिस ने एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया जिसके सिर पर पुलिस ने एक करोड़ का इनाम रखा था। आरोपी महिला की पहचान सुजाता के रूप में हुई। वह छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुई कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल थी। पुलिस के मुताबिक, महिला को उस समय अरेस्ट किया गया जब वह इलाज के लिए तेलंगाना में हैदराबाद के महबूबनगर गई हुई थी।