NETA KI KARTUT : नेता की दबंगई का वीडियो फिर एक बार हुआ वायरल…देखें बैक टू बैक VIDEO

Spread the love

बिलासपुर, 1 सितंबर। NETA KI KARTUT : बुधवार की रात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दयालबंद नारियल कोठी में गाड़ी पार्किंग को लेकर कांग्रेस महासचिव अपनी दबंगई और गुंडागर्दी करते नजर आए हैं।

नारियल कोठी निवासी किशन गुप्ता अपनी कार को अपने घर के बाहर खड़ा किया था। जिसे हटाने को लेकर कांग्रेसी नेता करम गोरख गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आया। वही इस घटना के वायरल हुए वीडियो में कांग्रेस नेता महिलाओ पर भी थप्पड़ लगाते दिख रहे है।

घटना के बाद प्रार्थी ने थाना सिटी कोतवाली पहुंचकर गुंडागर्दी कर रहे करम गोरख (NETA KI KARTUT) के खिलाफ FIR दर्ज कराया है।