Netaji ka Dance : दिग्गज BJP नेता का ‘डर्टी डांस’…! बार बालाओं के साथ लगाए जमकर ठुमके…आप भी देख लीजिए VIDEO

Spread the love

बस्ती, 23 जुलाई। Netaji ka Dance : बीजेपी पार्टी हमेशा अपने चरित्र की दुहाई देती रहती है, लेकिन आज उसी पार्टी के दिग्गज नेता ने ऐसी हरकत कर दी कि हर कोई उनकी ही चर्चा कर रहा है। हालांकि ये चर्चा कोई अच्छे काम के लिए नहीं बल्कि ‘डर्टी एक्टिविटी’ के लिए हो रही है।

हम बात कर रहे हैं बस्ती के बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी की, जो एक बर्थडे पार्टी में शामिल होकर कुछ ऐसा काम कर दिया जिससे वे सुर्खियों में आए।

दरअसल, संजय चौधरी एक जन्मदिन समारोह में बतौर अतिथि पहुंचे थे। वहां उन्होंने मंच पर मौजूद बार बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाते नजर आए। उन्होंने अश्लील गानों पर बिंदास डांस किया। आपको बता दें कि संजय चौधरी की उम्र करीब 55 साल है, लेकिन बार गर्ल्स के साथ उनके डांस को देखकर कोई नहीं कहेगा कि वे एक उम्रदराज दिग्गज पार्टी के नेता हैं।

अब बीजेपी नेता का बार बालाओं के साथ ठुमके लगवाने का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जिलाध्यक्ष ज्ञानू पांडे ने संजय चौधरी से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म-संस्कार और सनातन की बात करती है। और उनके ही नेता को न उम्र का लिहाज है न ही पार्टी का। नेता शराब के नशे में मंच पर अश्लील गानों की फरमाइश करते हुए ठुमके लगवा रहे हैं। आखिर समाज में क्या संदेश जाएगा। इसलिए कांग्रेस संजय चौधरी के कृत्य की घोर निंदा करते हुए इस्तीफे की मांग करती है।