PM Visit in CG : कल 10 बजकर 55 मिनट पर जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी, यहां देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

Spread the love

नई दिल्ली/रायपुर, 02 अक्टूबर। PM Visit in CG : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है। प्रधानमंत्री के प्रस्‍तावित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मोदी का विशेष विमान 3 अक्‍टूबर को सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर दिल्‍ली से उड़ान भरेगा। सेना का यह विशेष विमान सुबह लगभग 10 बजकर 55 मिनट पर जगदलपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा।

जगदलपुर एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी लाल बाग पहुंचेंगे। वहां सरकारी कार्यक्रम होगा, जो लगभग 35 मिनट तक चलेगा। 11 बजकर 35 मिनट पर प्रधानमंत्री लाल बाग से रवाना होंगे और पौने 12 बजे सभा स्‍थल पर पहुंचेंगे। मोदी की सभा दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर समाप्‍त होगी और इसके बाद वे कर्नाटक के लिए उड़ जाएंगे।