Political Breaking : JCCJ को भी लगा झटका… ओमप्रकाश देवांगन का भाजपा प्रवेश…देखें और कौन-कौन हुआ शामिल VIDEO

Spread the love

रायपुर, 02 अगस्त। Political Breaking : JCCJ नेता ओमप्रकाश देवांगन ने भाजपा ज्वाइन कर लिया है। ओपी देवांगन के अलावे रायपुर के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जी आर चंद्राकर ने भी भाजपा ज्वाइन किया है। जीआर चंद्राकर के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले राजनीतिक दलों में प्रवेश का सिलसिला जारी है। भाजपा के कई नेता कांग्रेस में, तो कांग्रेस के कई नेता भाजपा में प्रवेश कर रहे हैं।

इधर जनता कांग्रेस व अन्य दलों के नेता बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों में शामिल रहे हैं। भाजपा में आज कई नेताओं, समाज सेवियों ने प्रवेश लिया। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर की मौजूदगी में कई नेताओं ने भाजपा प्रवेश किया।

जोगी कांग्रेस के पूर्व नेता व बिरगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश देवांगन ने भाजपा ज्वाइन किया। वहीं बिरगांव के 5 पार्षद, 35 छाया पार्षद, सहित पिछड़ा वर्ग समाज, अन्य समाजों के कई बड़े समाज सेवी और युवा नेताओं ने भी भाजपा प्रवेश किया। ओपी देवांगन के साथ सैंकड़ों कार्यकर्ता भी बीजेपी शामिल हुए