PSO Committed Suicide : भाटापारा कांग्रेस विधायक के PSO ने कर ली आत्महत्या…तीन राउंड फायरिंग

Spread the love

बलौदाबाजार, 20 अप्रैल। PSO Committed Suicide : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा विधायक इन्द्र साव के PSO (निजी सुरक्षा अधिकारी) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मृतक PSO का नाम दिगेंद्र गागड़ा बताया जा रहा है, जो जशपुर का निवासी था।

मिली जानकारी के अनुसार, PSO डीगेंद्र गागड़ा ने अपनी जे ई पी सी 30 राउंड वाली LMG गन से तीन गोली खुद के सिर पर चलाकर आत्महत्या की। यह दर्दनाक हादसा विधायक इन्द्र साव के निवास स्थल के पास बने क्वार्टर में हुआ, जहां डीगेंद्र गागड़ा ड्यूटी के दौरान रह रहा था।

पुलिस सभी पहलुओं से कर रही है जांच

घटना की सूचना मिलते ही भाटापारा पुलिस और जिला पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गई है और जांच जारी है। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है फिर भी पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है, आत्महत्या का कारणअज्ञात है। कुछ महीने पहले ही pso की शादी हुई थी। घटना स्थल पर मोबाइल और गोली के खाली खोखे मिले हैं।