Rani Kamalapati Railway Station : सामने आया वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का डर्टी VIDEO…देखें?

Spread the love

भोपाल, 08 अगस्त। Rani Kamalapati Railway Station : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सामने आया है। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर नशे में धुत एक युवक ने खुलेआम पेशाब करते दिखे।

इस दौरान मौके पर उस शख्स के आसपास कई परिवार और महिलाएं खड़ी थीं, लेकिन किसी का भी लिहाज न करते हुए युवक ने ये हरकत कर डाली। इसके बाद नशे में धुत शख्स काफी देर तक वहीं घूमता रहा। इस दौरान GRP मौके से नदारद थी। युवक के इस हरकत को किसी यात्री ने क्लिक किया और अब वह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।