Road Accident : दुर्घटना देखने जुटे लोगों को 100 की स्पीड से दौड़ रही कार ने रौंदा…9 की मौत

Spread the love

अहमदाबाद, 20 जुलाई। Road Accident : अहमदाबाद में गुरुवार को एक फ्लाईओवर पर दुर्घटनास्थल पर एक तेज रफ्तार लग्जरी कार भीड़ से टकरा गई, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना आधी रात को सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग पर इस्कॉन पुल पर हुई, जब कार, 100 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से चल रही थी, दो वाहनों के बीच दुर्घटना के बाद वहां जमा भीड़ में घुस गई। स्थानीय मीडिया ने बताया कि मृतकों में बोटाद और सुरेंद्रनगर के युवा शामिल थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

मामले को लेकर नीताबेन हरगोवनभाई देसाई, DCP ट्रैफिक, अहमदाबाद ने कहा कल रात जो हादसा हुआ उसमें 9 लोगों की मृत्यु हो गई और 10-11 लोग घायल हो गए। कार चालक अस्पताल में है और डॉक्टर की सलाह के मुताबिक हम उसे गिरफ़्तार कर लेंगे। इस मामले में सभी मृतकों को (Road Accident) न्याय मिले, हम ऐसी कोशिश करेंगे।