रायपुर, 02 मई। Road Accident in Raipur : तेलीबांधा ब्रिज के पास सुबह 5 से 6 बजे के बीच हुए भीषण सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने चार लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार चालक मालिक का पता नहीं चला है। घटना के बाद उसके फरार होने की सूचना है। पुलिस हाईवे और आसपास के भवन, मैरिज हाल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज के जरिए सभी की पड़ताल कर रही है ।
इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
यह घटना सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता को एक बार फिर से उजागर करती है।