Robbery in Raipur : पिता-बेटे अनजान युवकों की मदद करने पहुंचा…फिर जो हुआ देखें VIDEO…कभी नहीं करेंगे?

Spread the love

रायपुर, 31 अगस्त। Robbery in Raipur : किसी की मदद करना इतना भरी पड़ जायेगा शायद यह बात पिता पुत्र ने कभी नहीं सोचा होगा। घटना कोटा की है जहां पिता-पुत्र कहीं जा रहे थे, तभी रास्ते में बाइक सवार दो युवक गिर पड़े। बचाने पहुंचे पिता-पुत्र से चाकू की नोक पर लूट कर फरार हो गया। वरदाद सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पूरी घटना शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड कोटा सरस्वती नगर की है।

कैमरे में लूटपाट की वारदात कैद

सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि, दोनों बदमाश अचानक बाइक से गिरते हैं, जिन्हें देखकर पीछे पैदल आ रहे पिता और पुत्र उन्हें उठाने के लिए जाते हैं। दोनों को उठाते हैं, इसके बाद बदमाश उनसे ही बहसबाजी कर लड़के के जेब में हाथ डालना शुरू कर देते हैं। विरोध करने पर अपने पास रखे चाकू को दिखाकर धमकाना शुरू कर देते हैं। बदमाश युवक से मोबाइल और पर्स की मांग करते हैं। वहीं युवक किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर भागता है, तो उसके पिता को पकड़कर उठाकर पटक देते हैं। युवक अपने पिता को बचाने में लग जाता है, लेकिन बदमाश अपनी मंसूबे में कामयाब हो जाते हैं और वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग जाते हैं।

चांपा से रायपुर आए थे

प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिता-पुत्र देर रात स्टेशन से उतर कर कोटा इलाके में जा रहे थे। उनके पास पिट्ठू बैग भी था। बताया जा रहा है कि, वे चांपा से रायपुर आए थे। इसी बीच पिता और बेटे को बदमाशों ने अपना शिकार बना दिया। आजाद चौक थाना सब डिवीज़न के प्रभारी सीएसपी सुरेश ध्रुव ने बताया कि, पूरे मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची है। सरस्वती नगर पुलिस टीम को जांच के निर्देश दिए गए है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

देखें वीडियो-