Sansad-MLA Vivaad On Road : बाबुल सुप्रियो और अभिजीत गांगुली के बीच रोड पर हुआ विवाद…एक ने लगाया गाली-गलौच का आरोप-दुसरे ने लगाया Horn मरकर Disturbe करने का आरोप…जाने पूरा मामला…

Spread the love

कोलकाता, 04 जनवरी| Sansad-MLA Vivaad On Road : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में टीएमसी और भाजपा के दो बड़े नेताओं के बीच विवाद देखने को मिला। यहां शुक्रवार की रात करीब 10 बजे दोनों नेताओं के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस ने मामला शांत कराया।

टीएमसी के विधायक बाबुल सुप्रियो और बीजेपी के सांसद अभिजीत गांगुली के बीत विवाद देखने को मिला। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच विवाद देखा जा सकता है। इस दौरान टीएमसी विधायक ने आरोप लगाया कि उनकी कार को रोक कर गाली-गलौच भी की गई है।

हूटर बजाकर डिस्टर्ब करने का आरोप

तृणमूल कांग्रेस के विधायक बाबुल सुप्रियो और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तामलुक सांसद और पूर्व जस्टिस अभिजीत गांगुली के बीच विवाद का मामला सामने आया है। तृणमूल कांग्रेस के विधायक बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया कि उनकी कार को (रात करीब 10 बजे) गाली देकर निशाना बनाया गया।

उन्होंने यह भी कहा कि मेरे गाड़ी पर एमएलए नहीं लिखा है और आप एमपी लिखकर घूम रहे (Sansad-MLA Vivaad On Road)हो। उन्होंने कहा कि आप रास्ते पर चल रही गाड़ियों को हूटर के जरिए डिस्टर्ब कर रहे हो। हालांकि थोड़ी देर बाद सेकेंड हुगली ब्रिज पर दोनों पक्षों के बीच बवाल देखने को मिला, जिसे पुलिस ने आकर सुलझाया।

सांसद-विधायक के बीच विवाद

बता दें कि बाबुल सुप्रियो पश्चिम बंगाल के जाने माने चेहरे हैं, जो टीएमसी से विधायक हैं। वहीं अभिजीत गांगुली भी पूर्व जस्टिस रह चुके हैं और बीजेपी की ओर से पश्चिम बंगाल की तामलुक लोकसभा सीट से सांसद हैं। दोनों के बीच हुए विवाद का वीडियो सामने आया (Sansad-MLA Vivaad On Road)है।

फिलहाल अभी इस मामले को पुलिस ने शांत करा दिया है। पार्टी की तरफ से दोनों को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। वीडियो में बाबुल सुप्रियो को गाड़ी से उतर कर सासंद अभिजीत गांगुली की गाड़ी के पास देखा जा सकता है।