Saurabh Singh : अकलतरा MLA ऑनलाइन मंगाया 33 हजार का जूता…आया ये…? देखकर आंखें रह गईं फटी

Spread the love

बिलासपुर, 03 सितंबर। Saurabh Singh : अकलतरा विधानसभा के बीजेपी विधायक के बेटे ने आनलाइन जूता मंगाया, तो कंपनी ने लेडिस जूती भेज दिया। बाक्स खोलकर देखा, तब धोखाधड़ी के बारे में पता चला। विधायक प्रतिनिधि की शिकायत पर सकरी पुलिस अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांजगीर-चांपा जिला के अकलतरा, पोडीभाठा निवासी गौरव अग्रवाल पिता लक्ष्मीनारायण अग्रवाल (39) अकलतरा विधायक सौरभ सिंह के विधायक प्रतिनिधि हैं।

उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि सकरी रामा लाइफ सिटी निवासी देवव्रत सिंह पिता सौरभ सिंह ने बीते 23 जुलाई को क्रेप डाग क्रीव कंपनी से आनलाइन जूता आर्डर किया था। इसके एवज में उन्होंने 32 हजार 999 रुपये जमा किया। 30 जुलाई को सामान उनके पते पर पहुंच गया। इस बीच देवव्रत जरूरी काम से छत्तीसगढ़ से बाहर थे। इसके कारण सामान को नहीं देख पाए थे। 14 अगस्त को वे वापस घर पहुंचे।

तब जूते को चेक किया। बाक्स खोलने के बाद पता चला कि उन्होंने जूते का आर्डर किया था, उसकी जगह में लेडिस जूती निकला। इसके बाद उन्होंने ईमेल के माध्यम से कंपनी में शिकायत की। इसके बावजूद कंपनी की ओर से दूसरा जूता नहीं भेजा गया और न ही पैसा रिटर्न किया गया।

कंपनी की ओर से ईमेल का जवाब (Saurabh Singh) आया कि इसमें हमारी कोई गलती नहीं है। हमारे द्वारा वहीं सामान भेजा गया है, जो आपके द्वारा आर्डर किया गया है। सकरी पुलिस इस मामले में कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।