Sex Racket : कवर्धा जिले में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़…! पुलिस की छापेमारी में 2 पुरुष और 8 लड़कियां संदिग्ध हालत में मिले…यहां देखिए VIDEO

Spread the love

कवर्धा, 13 सितंबर। Sex Racket : कवर्धा जिले में सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ हुआ है। पुलिस ने दो स्थानों पर दबिश देकर 8 युवती और दो पुरुष को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, युवतियां अलग-अलग शहरों की हैं, जो एजेंट के जरिए यहां आती है। एजेंट फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

कवर्धा शहर में लगातार देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी। पुलिस ने आज शहर के राजनांदगांव बायपास रोड स्थित मकान और खुटु रोड स्थित मकान में रेड मारी, जहां दोनों स्थान पर 8 युवती और 02 पुरुष संदेहास्पद स्थिति में मिले।

पुलिस ने इन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए सभी को न्यायालय के समक्ष पेश किया। पुलिस की गिरफ्त में आई युवतियां अलग-अलग शहरों से हैं। इनको यहां लाने वाला एजेंट फरार है, पुलिस उसकी तलाश (Sex Racket) में जुटी है।