SHOCK to BJP : एक और बड़ा झटका…! ये दिग्गज नेता और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पार्टी को करेंगे अलविदा

Spread the love

भोपाल, 05 सितंबर। SHOCK to BJP : चुनावी साल में एमपी कांग्रेस, बीजेपी को एक के बाद एक झटके दे रही है। बुंदेलखंड में बीजेपी (BJP) को फिर बड़ा झटका लग सकता है। भाजपा नेता पुष्पेंद्र प्रताप सिंह और छतरपुर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं।

दरअसल, बीजेपी नेता पुष्पेंद्र प्रताप सिंह और अर्चना सिंह सोमवार को कांग्रेस के सीनियर नेता व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बंगले पहुंचे हुए हैं। छतरपुर जिले के तीन कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी, नीरज दीक्षित, नाती राजा और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह भी दिग्विजय सिंह के बंगले में मौजूद हैं। सभी के बीच बंद कमरे में बातचीत चल रही है।

बता दें कि छतरपुर से टिकट कटने से अर्चना सिंह पार्टी से (SHOCK to BJP) नाराज चल रही हैं। 2018 में छतरपुर से अर्चना सिंह को बीजेपी ने टिकट दिया था। हालांकि वो करीब 3 हजार वोटों से हार गई थीं। बीजेपी ने इस बार छतरपुर से पूर्व विधायक ललिता यादव को टिकट दिया है।