POCSO Arrest Uttarakhand June 2025 : मां और उनके दोस्तों ने मेरे साथ गंदा काम किया…13 साल की बच्ची ने लगाए आरोप…
हरिद्वार, 5 जून। POCSO Arrest Uttarakhand June 2025 : कहते हैं कि मां और बेटी का रिश्ता सबसे प्यारा और गहरा होता है। लेकिन अगर मां के ऊपर अपनी ही बेटी के यौन शोषण के आरोप लगें तो ये रिश्ता कलंकित हो जाता है। ताजा मामला हरिद्वार से सामने आया है। यहां एक महिला पर अपनी 13 साल की बेटी का यौन शोषण करने का आरोप लगा है। क्या है पूरा मामला? हरिद्वार से मां-बेटी के रिश्ते को कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया। यहां एक महिला पर अपनी 13 साल की बेटी का यौन शोषण कराने का आरोप लगा है। पति से विवाद के बाद अलग रह रही महिला अपनी बेटी को अपने बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त के सामने परोस रही थी। पीड़ित किशोरी और उसके पिता की शिकायत पर पुलिस ने महिला के खिलाफ पॉक्सो और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया (POCSO Arrest Uttarakhand June 2025)है। महिला और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस का बयान भी सामने आया है। SSP ने कही ये बात इस मामले में हरिद्वार के SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा, ‘थाना रानीपुर में एक मामला हमारे संज्ञान में आया था, जिसमें एक नाबालिक बच्ची के द्वारा अपनी मां के ऊपर आरोप लगाए गए थे। पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और अभियोग पंजीकृत करके पीड़िता का 164 का बयान और उसका मेडिकल कराया गया। मेडिकल में कही गई बातों की पुष्टि हुई (POCSO Arrest Uttarakhand June 2025)है। प्रथम दृष्टया आरोपों को सही मानते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पॉक्सो और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपी अभी फरार चल रहा है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। पीड़िता द्वारा अपनी मां और उसके दोस्तों के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं। सभी लोगों से पूछताछ की गई है। इसमें 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें उसकी मां भी शामिल है। एक फरार चल रहा है।’ हालही में 4 साल की बच्ची का शव मिला था मई में बच्चों से जुड़ी इसी तरह की खबर सामने आई थी। हरिद्वार में हर की पैड़ी के पास अगवा हुई चार साल की बच्ची का शव मिला (POCSO Arrest Uttarakhand June 2025)था। इस शव के मिलने से हड़कंप मच गया था। पुलिस ने बताया था कि बच्ची का शव देखने से लग रहा है कि गला घोंटकर हत्या की गई और मारने से पहले उसका रेप किया गया।